हमारे देश (हरियाणा) की बेटी दीपिका देशवाल ने किया कमाल - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

हमारे देश (हरियाणा) की बेटी दीपिका देशवाल ने किया कमाल

NULL

हमारे देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं। विशेष रूप से हरियाणा की बेटियां तो कमाल ही कर रही हैं। चाहे सौंदर्य प्रतियोगिता हो, खेल हो या अंतरिक्ष में जाने की बात हो, पढ़ाई में आई.ए.एस. आफिसर बनने की बात हो, इनमें कल्पना चावला, फोगाट बहनें, साक्षी और दीपिका मलिक, मनीषी छिल्लर, कितने नाम लूं बहुत ही समय चाहिए और पेज चाहिए। अभी सामने आई देश ​की एक आैर जांबाज बहादुर बेटी जो बहादुरगढ़ के दशहेर खेड़ी गांव की बेटी है जो 2010 में मेरे सम्पर्क में आई जिसने बुजुर्गों के लिए काफी सेवाएं दीं और बेटियां प्रोजैक्ट में भी मेरा साथ दिया, उसमें जोर-शोर से भाग भी लिया जो DU की Student Union से भी है। 6 बार रेसलिंग चैम्पियन रही जो आत्मरक्षा की क्लासें भी लेती है, कहीं किसी लड़की की इज्जत बचाती नज़र आती, कहीं किसी बुजुर्ग की सहायता करने के लिए जी-जान लड़ा देती है। उसकाे उसकी बहादुर मां, दादी, नानी का भी बहुत साथ है जो हरियाणा की महिलाओं के लिए एक मिसाल है। उसके पिता पुलिस में हैं जिन्हें उस पर गर्व है यानि वह मानवाधिकार के लिए हमेशा तैयार है। आज बड़े गर्व की बात है कि उसे अमेरिका में Youth for human rights के लिए यूएन में 5 जुलाई को भाषण देने के लिए बुलाया गया।

उसने मुझे वहां से अपनी वीडियो स्पीच भी भेजी और अपने हर इंटरव्यू में मेरे काम और मेरे बारे में जिक्र भी किया। आज वह असिस्टैंट एडवोकेट जनरल पंजाब की Post पर नियुक्त है। मुझे आज अपनी मुंहबोली बेटी पर नाज है। (मैंने और बेटियां एक कतलूपुर गांव से मधू और करनाल के पाड़ा गांव से गीता जो अब बहुत बड़ी बनने जा रही हैं, और करनाल के अनाथ आश्रम से किरण को एडाेप्ट किया, कभी उनके बारे में भी लिखूंगी)। मुझे गर्व है अपनी इन बेटियों पर जो मेरे सपनों को उड़ान भर देती हैं। यहां मैं मिसाल दे रही हूं दीपिका देशवाल की जिसने पाकिस्तान के एक युवक को भी अपनी हिम्मत से सजा दिलवाई और फिर माफी मंगवाकर साबित कर दिया कि भारतीय महिला की तरफ आंख उठा कर देखोगे तो क्या अंजाम होगा। इस घटना का उल्लेख करने के पीछे बड़ा कारण यह है कि आजकल सोशल साइट्स का गंदे तरीके से इस्तेमाल करने वालों की कोई कमी नहीं है और जब लड़कियों के साथ ऐसा किया जाता है तो वे बेचारी चुप हो जाती हैं। हम यही कहना चाहते हैं कि कोई किसी को अश्लील चीजें भेजता है तो उससे निपटने की हिम्मत और तरीका भी लागू किया जाना चाहिए। सोशल साइट्स पर अगर कोई भी बेटी अश्लील मैसेज आने पर चुप रहती है तो सामने वाले का हौंसला बढ़ता है। नारी की इज्जत से ऐसे सोशल मीडिया पर खेलने की इजाजत कभी नहीं दी जानी चाहिए।

इसमें कोई शक नहीं कि जब आपके जीवन का एक बड़ा हिस्सा मोबाइल बन जाए तो कभी भी, कुछ भी ऐसा हो सकता है, जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। सोशल साइट्स के तहत व्हाट्सएप, ई-मेल, फेसबुक या फिर ट्विटर और इंस्टाग्राम इत्यादि पर आप किसी भी लड़की को कुछ भी अश्लील चीजें भेज दें तो इसका विरोध भी होना चाहिए। हम तो यह कहते हैं कि ऐसा करने वालों पर ऐसा एक्शन होना चाहिए, जो हमारे देश की बेटी दीपिका देशवाल ने कर दिखाया है। एक ऐसा पाकिस्तानी सनकी आशिक जो लड़कियों के बारे में अश्लील भावनाएं रखकर फेसबुक पर अश्लील चीजें भेजता था, ऐसा ही उसने दीपिका के साथ किया, तो दीपिका ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि उसे फेसबुक पर ही सबसे माफी मांगनी पड़ी।

दीपिका देशवाल डीयू से लॉ पास बेटी है और उसने इस पाकिस्तानी सिरफिरे आशिक के फेसबुक पर आने वाले अश्लील मैसेज नजरंदाज किए (जैसे कि सभी लड़कियां कर देती हैं)। परन्तु फिर वह नहीं रुका तो दीपिका ने इस्लामाबाद के पुलिस अधिकारियों को भी अपनी सतर्कता और सूझबूझ से मामले से अवगत कराया। इसके बाद उसने मैसेज का स्क्रीनशॉट लिया और फिर पाकिस्तानी ग्रुपों से जुड़कर यह मैसेज भी जोड़ा तो यह सिरफिरा आशिक अपने देश में भी बेनकाब हो गया। दीपिका ने अपील की थी कि इस सिरफिरे आशिक को पकड़ा जाए। पाकिस्तान पुलिस के एक जवान ने इस आशिक को पहचान लिया और फिर उसके बाद इस आशिक ने महिलाओं से माफी मांगी। पूरी दुनिया की बेटियों से माफी मांगी और यह सब कुछ भी फेसबुक पर डाल दिया गया। हमारा कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि सोशल साइट्स पर या एसएमएस के माध्यम से ढेरों इनाम या कार जीतने के अलावा बैंकों के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों की कोई कमी नहीं है और आज उनके खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है। साइबर क्राइम को लेकर सरकार की योजनाएं लंबी-चौड़ी हैं परंतु क्राइम करने वालों की पहुंच भी लंबी-चौड़ी है और इसी कारण साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है।

लड़कियों की इज्जत से खेलने का मामला बहुत संवेदनशील है। हम सरकार से उम्मीद करेंगे कि वह इस मामले में फ्रॉड करने वालों से निपटे और जो कुछ यहां दीपिका ने किया उसकी हम प्रशंसा करते हैं। साथ ही बेटियों से अपील करते हैं कि ऐसी सूरत में उन्हें घबराने की जरूरत नहीं। अपनी सुरक्षा करने के लिए वे किसी भी हद तक जाएं और अपराधियों को हर हालत में सजा जरूर दिलवाएं। दीपिका ने ही देश की अन्य बेटियों से अपील की है कि वे ऐसे मैसेज आने पर घबराएं नहीं बल्कि जो तरीका बताया गया है उसका पालन करें। हमें खुशी इस बात की है कि पाकिस्तान पुलिस ने जिस तरह से भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं, उसे देखते हुए एक्शन लिया, इससे उन्होंने भारतीय नारी को सम्मान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।