हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना में एक सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने 40 छात्रों को इतनी बुरी तरह पीटा कि किसी की आंख सूज गई तो किसी की पीठ पर डंडों के निशान उभर आए। बच्चों के साथ हुई इस क्रूरता के बाद 6 को अस्पताल भर्ती कराना पड़ा। वहीं, बच्चों के परिजनों ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, शिक्षक दिवस के एक दिन बाद यानी 6 सितंबर को एक छात्र ने अध्यापिका को देखकर सीटी बजाई थी। छात्र की इस हरकत के बाद अध्यापिका ने पूरी कक्षा को बाहर बुला लिया और मुर्गा बनाकर सब की पिटाई की। डंडों से बुरी तरह सभी बच्चों की कमर और शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोटें मारी गई जिससे कई छात्रों के शरीर पर गहरे निशान हो गए और खून निकल आया। इसके अलावा कई बच्चों को चक्कर आ गए और कईयों की हालत गंभीर हो गई जिसके बाद छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
अध्यापकों के गुस्से का शिकार हुए बच्चों में से एक छात्र परमजोत ने बताया कि स्कूल में किसी एक बच्चे की शरारत की वजह से 3 अध्यापकों ने पूरी कक्षा के सभी बच्चों की बुरी तरह से पिटाई की। डंडों से बच्चों की इतनी पिटाई की गई कि शरीर पर मार-मार के डंडे ही तोड़ दिया गए। यहां तक कि पिटाई करने वाले अध्यापकों ने कई बच्चों से गाली गलौज भी की।
छात्र ने कहा कि पूरी कक्षा की इस कदर पिटाई की गई कि कई छात्र बेहोश हो गए और और कई छात्र अब सदमे में है और स्कूल जाने से डर रहे हैं। अस्पताल में भर्ती छात्र हनुमान ने बताया कि किसी एक बच्चे की शरारत की वजह से पूरी कक्षा को सजा दी गई जो कि गलत है। हमारी मांग है कि स्कूल स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि दोबारा से इस तरह बच्चों को कोई ना पीटे।
घटना के बाद छात्रों के अभिभावकों ने तीन शिक्षकों - मांगे राम, रजनी और चरणजीत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। घटना 6 सितंबर को हुई और स्कूल से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी मंगलवार दिनभर मामले को दबाने का प्रयास करते रहे।
वहीं फतेहाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि टोहाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक कक्षा के छात्रों की सामूहिक पिटाई के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है और शिक्षा विभाग की तरफ से भी खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई थी।
खंड शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट अभी तक सबमिट नहीं की है। जैसे ही खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से पूरे मामले की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सबमिट करवा दी जाएगी, रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर आरोपी स्कूल स्टाफ पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।