सरकार के आदेश के बाद ही होगी हुड्डा-वाड्रा पर कार्रवाई

हुड्डा-वाड्रा पर पुलिस हाथ डालने से कतरा रही है। पुलिस ने मीडिया को बयान दिया कि जब तक राज्य सरकार आदेश नहीं देगी, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी।
सरकार के आदेश के बाद ही होगी हुड्डा-वाड्रा पर कार्रवाई
Published on

गुरुग्राम : भूपेंद्र सिंह हुड्डा-वाड्रा पर पुलिस हाथ डालने से कतरा रही है। साफ तौर पर पुलिस ने मीडिया को बयान दिया कि जब तक राज्य सरकार आदेश नहीं देगी, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी। पुलिस प्रवक्ता एसीपी शमशेर सिंह ने मीडिया को यह बयान देकर कहा कि पुलिस कार्रवाई पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के रॉबर्ट वाड्रा पर तभी कार्रवाई करेगी, जब मनोहर सरकार आदेश देगी। इससे साफ हो गया है कि पुलिस अब बड़े नेताओं पर हाथ डालने से कतरा रही है। क्योंकि पुलिस का मानना है कि हाईप्रोफाइल नेता का यह मामला है।

इसकी गंभीरता से जांच होगी। इसमें राज्य के डीजीपी और मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ही अगली कार्रवाई होगी। एसीपी शमशेर सिंह का बयान भले ही सटीक और साफ तौर पर दिया गया हो, लेकिन राजनीतिक हलकों ने इस बयान ने खलबली मचा दी है। क्योंकि पुलिस इस मामले में सीधे तौर पर पार्टी नहीं बनना चाहती। भले ही मामला दर्ज हो गया है, लेकिन पुलिस की तरफ से यह जोर का झटका धीरे से दिया गया है और यह इशारा भी कर दिया है कि पुलिस राजनेताओं से पंगा नहीं लेना चाहती।

लेकिन इतना जरूर है कि राजनीतिक हल्कों में इस बात की चर्चा हो गई है कि पूर्व सीएम हुड्डा और वाड्रा पर इतनी आसानी से शिकंजा पुलिस नहीं कस सकती। पुलिस को भी इस बात का भय है कि मामला बड़ा है, इसमें कार्रवाई सोच-समझकर की जाएगी। हालांकि राज्य के गृह मंत्री की तरफ से इस बात के आदेश जारी हो गए हैं कि मामले की गंभीरता से और निष्पक्ष जांच की जाए।

– सतबीर भारद्वाज

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com