अन्नू ने बढ़ाया हरियाणा का मान: अश्विनी चोपड़ा - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

अन्नू ने बढ़ाया हरियाणा का मान: अश्विनी चोपड़ा

NULL

पानीपत : यूपीएससी परीक्षा में देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अन्नु कुमारी का सोमवार को उनके पैतृक गांव दिवाना में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। गांव दिवाना व जिलाभर से आए गणमान्य नागरिकों ने उनका नोटों की मालाओं व फूलमालाओं से जोरदार अभिनंदन किया। वहीं गांव के युवा बाइकों के लम्बे काफिले व बैंड बाजे के साथ अन्नु कुमारी को जीटी रोड से लेकर गांव के सरकारी स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में लेकर पहुंचे। अन्नु कुमारी के सम्मान समारोह में करनाल लोकसभा से सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

वहीं सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा,पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान, उपायुक्त सुमेधा कटारिया, पूर्व चेयरमैन डा. कर्ण सिंह कादियान, युवा इनेलो नेता देवेंद्र कादियान, सिवाह के सरपंच खुशदील कादियान, पानीपत मार्किट कमेटी के चेयरमैन अजमेर मलिक, जितेंद्र सरपंच चमराड़ा, राजबीर कादियान नंागलखेड़ी, आयकर विभाग की संयुक्त कमीश्रर मोनिका राणा, बीडीओ पानीपत ब्लाक रितु लाठर, कोपरेटिव बैंक के चेयरमैन हरभगवान चौधरी, भाजपा नेता विनोद छौैक्कर, सांसद अश्विनी चोपड़ा के ओएसडी विरेंद्र गौतम, सफीदो विधायक के बेटे मोनू देशवाल सहित बहुत भारी संख्या में ग्रामीण व जिलाभर से आए गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। गांव के सरपंच देवेंद्र भौक्कर व अन्य ग्रामीणों ने सम्मान समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों का फूलमालाओं स्वागत किया।

टॉप कर रही हैं हरियाणा की बेटियां
इस मौके पर सांसद अश्विनी चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की ऐतिहासिक धरती से बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओं अभियान का शुभारंभ किया था आज पानीपत की बेटी अन्नु कुमारी ने यूपीएससी परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त करके प्रधानमंत्री मोदी के उसी अभियान को सार्थक कर दिया। इसके लिए वे अन्नु कुमारी और उसके परिजनों को बधाई देते हैं। सांसद चोपड़ा ने कहा कि अन्नु कुमारी ने गांव दिवाना ही नहीं बल्कि हिन्दूस्तान में पूरे हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने कहा कि पहले भारत में हरियाणा प्रदेश की पहचान खेलों की वजह से होती थी।

जैसे की अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी ज्यादा पदक लेकर आते थे लेकिन अब हमारी बेटियों व बहनों ने यूपीएससी व अन्य परीक्षाओं में अच्छे रैंक प्राप्त करके हरियाणा प्रदेश की एक अलग पहचान बनाई हैं। उन्होंने कहा कि हमारीं बेटियां व बहनें अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इसी यूपीएससी की परीक्षा में पानीपत की अन्नु कुमारी ने दूसरा और गांव भादड़ निवासी रितु ने 141वां रैंक हासिल करके प्रदेश का मान बढ़ाया हैं।

अन्नू कुमारी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
इस मौके पर विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि पानीपत जिले की शान अन्नु कुमारी ने यूपीएससी में दूसरा स्थान प्राप्त करके हिंदूस्तान में रिकार्ड तोडने का काम किया हैं। अन्नु कुमारी युवाओं व बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेंगी। महीपाल ढांडा ने अन्नु कुमारी से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अब आईएएस बनकर जनता की सेवा करने का मौका मिला हैं। इसलिए अब वे गरीब, जरूरतमंद सहित आम जनता की सेवा करने का काम करे। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं कांगे्रस के प्रदेश उपाध्यक्ष बिजेंद्र कादियान, पूर्व चेयरमैन डा. कर्ण सिंह कादियान, आयकर विभाग की संयुक्त कमीश्रर मोनिका राणा, युवा इनेलो नेता देवेंद्र कादियान, बीडीओ रितु लाठर,सिवाह के सरपंच खुशदील कादियान, इनेलो नेता रामनिवास पटवारी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन तिलक राज कोच ने किया। राजकीय स्कूल के प्रिंसीपल सुरेश पाल व स्टाफ सदस्यों में देवेंद्र राठी, रामभज, सुदेश, आरती, सरिता, राजिंद्र कुंडू आदि ने भी अन्नु कुमारी का सम्मान किया।

कम नहीं हैं बेटियां : अन्नू
इस मौके पर सम्मान समारोह के अंत में नवनियुक्त आईएएस अन्नु कुमारी ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हैं। इसलिए वे यहां पर उपस्थित सभी लोगों से हाथ जोड़ करके अपील करती हूं कि वे अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाए और पढ़ाई के बिना कुछ नहीं हैं। अन्नु कुमारी ने बताया कि उनके पिता बलजीत सिंह ने कभी भी बेटी व बेटे में फर्क नहीं किया और सदैव मुझे बेटों से भी ज्यादा सम्मान दिया। आज मैंने अपने पिता के उसी सम्मान की बदौल्लत यह मुकाम हासिल किया हैं।

अन्नु कुमारी ने कहा कि वे भ्रष्टाचार मुक्त व ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा करने का काम करेंगी। इस अवसर पर दादा बलजीत सिंह, कुलदीप डिमाना,कृष्ण भौक्कर, रामनिवास पटवारी,जसबीर जस्सा इसराना,राजकुमार डायरेक्टर, प्रताप आटा, राजकुमार पहलवान, सुरजभान चुलकाना, पूर्व पार्षद विक्रम गोस्वामी, हवा सिंह कादियान, धर्मबीर मान पूर्व चेयरमैन, सुभाष सिंगला, सहदेव, रामअवतार, दिनेश पहलवान, जयपाल डाहर, कृष्ण शर्मा, यशपाल दहिया सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। गांव की महिलाएं भी भारी संख्या में गांव की बेटी का स्वागत करने के लिए मौजूद रही।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– बिजेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + nineteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।