विधानसभा चुनाव में लोकसभा से अलग परिणाम होंगे : दुष्यंत - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

विधानसभा चुनाव में लोकसभा से अलग परिणाम होंगे : दुष्यंत

लोकसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा को ज्यादा सीटें मिलने से कार्यकर्ता बिल्कुल भी न घबराएं, क्योंकि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में अलग-अलग मुद्दे होते हैं।

नारनौल : लोकसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा को ज्यादा सीटें मिलने से कार्यकर्ता बिल्कुल भी न घबराएं, क्योंकि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में अलग-अलग मुद्दे होते हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव में परिणाम लोकसभा के बिलकुल विपरीत होंगे। इसलिए कार्यकर्ता विधानसभा चुनावों की तैयारी में जोर शोर से जुट जाएं। पूर्व सांसद व जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा चुनावों को लेकर गुरुवार को नारनौल के सिटी मैरिज पैलेस में आयोजित जिला स्तरीय बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए यह बात कहीं। 
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद चौ. धर्मबीर सिंह का गांव चिडिय़ा में लोगों ने डटकर विरोध किया था। यहां तक की सांसद को बोलने तक नहीं दिया गया था। इसके बावजूद चिडिय़ा से सांसद धर्मबीर सिंह जीतकर निकले। इससे स्पष्ट होता है कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार को वोट न देकर लोगों ने मोदी के नाम पर मतदान किया था। लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को भी हार का सामना करना पड़ा है, इसलिए लोकसभा चुनाव में जजपा का खाता न खुलने की बात को लेकर कार्यकर्ता निराश न हों।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मात्र 100 दिन शेष हैं। ऐसे में इन 100 दिनों का हर घंटा तथा एक-एक मिनट कीमती है। कार्यकर्ता इस समय को व्यर्थ न गवाएं और तुरंत प्रभाव से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। विधानसभा चुनाव में जजपा को अच्छा वोट बैंक मिलेगा। इससे पूर्व पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री चौटाला ने कहा कि लोकसभा में मोदी की सुनामी थी मगर विधानसभा चुनाव बिलकुल इसके उलट होंगे और जजपा प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी की सुनामी के कारण लोगों ने ऐसे नेताओं को वोट दें दिए, जिनको गांवों के लोगों ने नकार दिया था और खुद ही मैदान छोड़ भाग चुके थे। 
उन्होंने कहा कि वोटिंग के समय लोगों ने मोदी के अलावा किसी की तरफ  ध्यान नहीं दिया। लोगों ने न तो श्रुति चौधरी को व नही जजपा को वोट दिए। किरण चौधरी के गढ़ तोशाम में भी श्रुति चौधरी को हार का मुंह देखना पड़ा। इसके अलावा दीपेंद्र, भूपेन्द्र हुड्डा, तंवर व शैलजा आदि सब हार गए। राजस्थान में सी.एम. के बेटा सहित पूरी कांग्रेस हार गई। आदमपुर में कांग्रेस 17 हजार से हारी। यूपी में महागठबंधन 15 सीटें जीत पाया। उन्होंने कहा कि अंडर करंट चल रही सुनामी को उस समय हम पहचान नहीं पाए थे। तब हमने संगठन का भी विस्तार नहीं किया था। अब संगठन को विस्तार दिया जा रहा है तथा हलका स्तर पर टीम खड़ी की जा रही हैं। अब बदलाव आएगा। 
उन्होंने मनेठी में एम्स को रद्द करने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार पहले ही इसके लिए तैयार नहीं थी। सरकार ने किसानों की पेंशन के नाम पर जो दो-दो हजार रुपए खातों में डाले थे वे करीब डेढ़ लाख किसानों के वापस निकाल लिए हैं। यह सरकार जनहितैषी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर पहली कलम से उद्योगों में 75 प्रतिशत रोजगार हरियाणा के युवाओं को देगी। पेंशन की आयु कम करेगी और किसानों और छोटे दुकानदारों के कर्ज माफ  किए जाएंगे। 
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 100 दिन का लक्ष्य बनाकर काम कर रही है और इन 100 दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोडक़र बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा। बैठक में जजपा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, जोगेंद्र बड़ेसरा, तेजप्रकाश यादव, सुरेंद्र पटीकरा, अशोक सैनी, सुलोचना ढिल्लो, कमलेश सैनी, मंजू चौधरी, विजय छिलरो, सिकंदर गहली, धर्मबीर प्रधान, विजयपाल, सत्तू खटीक, शफी मोहम्मद व पार्षद बिल्लू सैनी समेत अनेक जजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
– महेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।