सोनीपत : हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा राज्य सरकार पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। श्रीमती जैन ने कहा स्वच्छता विषय को लेकर प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। जिसमें विजेता दो लाख रुपये, नगर परिषद क्षेत्र में एक लाख रुपये, कमेटी क्षेत्र एवं रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन स्तर पर 50-50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
शहरी निकाय मंत्री ने नगर निगम कार्यालय में रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन, मार्किट एसोसिएशन एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की स्वच्छता को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा प्रत्येक व्यक्ति को सोनीपत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हर सप्ताह दो घंटे का श्रमदान अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पांच जून के विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता विषय को लेकर प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। जिसमें विजेता को उपरोक्त राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए स्वच्छ मेप मोबाइल एप्लीकेशन शुरू किया। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को इस ऐप को अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में डाउलोड करना होगा और जहां भी उन्हें गंदगी दिखाई दे उसका फोटो लेकर उक्त ऐप पर अपलोड करें।
उन्होंने कहा कि इस ऐप का लाभ यह है कि तीन से सात दिन के भीतर गंदगी को साफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलवाई। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन, नगर निगम के आयुक्त विरेंद्र हुड्डा समेत अनेक अधिकारी एवं विभिन्न एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
- वार्ता