सीएम ने सिरसा में भी किया करोड़ों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

सीएम ने सिरसा में भी किया करोड़ों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

मनोहर ने सिरसा जिला के गांव मल्लेकां स्थित अनाजमंडी विकास रैली में 37 करोड़ रुपये की लागत से भी अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन कर नए वर्ष का तोहफा दिया।

सिरसा : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा जिला के ऐलनाबाद खंड के गांव मल्लेकां स्थित अनाजमंडी विकास रैली में 37 करोड़ रुपये की लागत से भी अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर नए वर्ष का तोहफा दिया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने विकास रैली में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।मुख्यमंत्री ने इस दिन 37 करोड़ 14 लाख 77 हजार रुपये की लागत की 12 विकास योजनाओं की आधारशिला एवं उद्घाटन किया।

इनमें 21 करोड़ 50 लाख 50 हजार रुपये की 9 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं 15 करोड़ 91 लाख 27 हजार रुपये की 3 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं। इन 9 विकास परियोजनाओं में 6 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित ऐलनाबाद-नोहर रोड़ पर ऐलनाबाद के रेलवे अण्डर ब्रिज शामिल हैं। यह कार्य निर्धारित अवधि 12 माह में पूर्ण किया गया है।मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ 99 लाख 27 हजार रुपये की लागत से गांव सुरेरां के 33केवी सब स्टेशन का भी उद्घाटन किया, इस सब स्टेशन से आसपास के छह गांवों को लाभ मिलेगा जिनमें गांव मिठी सुरेरां, खारी सुरेरां, मिठनपुरा, किशनपुरा, ढाणी शेरां व कर्मशाना के 3200 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

साथ ही अप्रत्यक्ष रुप से गांव छोटी ममेरां, बड़ी ममेरां, पोहड़कां, ढाणी लखजी तथा कुछ भाग ऐलनाबाद का भी लाभांवित होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ 71 लाख 25 हजार रुपये की लागत से रानियां के 33केवी सब स्टेशन का भी उद्घाटन किया। इस सब स्टेशन से क्षेत्र के आस पास के दस गांव जिनमें रामपुर थेड़ी, ढाणी लहरांवाली, रानियां, मोहम्मदपुरिया, बारह बुरजी, ढाणी जोध सिंह, ढाणी ओटू, ढाणी तंबू वाली, ढाणी पंजाब, ढाणी चुनी राम के लगभग 725 उपभोक्ता लाभांवित होंगे।

साथ ही अप्रत्यक्ष रुप से नौ गांव रानियां, गोबिंदपुरा, फिरोजाबाद, अभोली, थेड़ समिन्द्रर सिंह, थेड़ मोहर सिंह, सुलतानपुरिया, नानुआना, आठ बुरजी आदि गांवों को भी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक करोड़ 74 लाख 20 हजार रुपये की लागत से गांव मसीतां के 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन किया इस सब स्टेशन के बनने से आसपास के क्षेत्र के 5 गांव मसीतां, लखुआना, मौजगढ, अलीकां व गोबिंद गढ के 2250 उपभोक्ता लाभांवित होंगे। साथ ही अप्रत्यक्ष रुप से डबवाली शहर, डबवाली गांव, मांगेआना व जोगेआना को भी लाभ मिलेगा।

साथ ही मुख्यमंत्री ने एक करोड़ 85 लाख 75 हजार रुपये की लागत से गांव मंगालिया में बने स्वतंत्र केनाल बेस्ड वाटर वक्र्स का उद्घाटन किया इससे 1580 आबादी को लाभ मिलेगा और लोगों 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन पेयजल उपलब्ध होगा।इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एक करोड़ 33 लाख 40 हजार रुपये की लागत से गांव रायपुर के स्वतंत्र केनाल बेस्ड वाटर वक्र्स का उद्घाटन किया। इस वाटर वक्र्स के बनने से आसपास के 1717 आबादी को लाभ मिलेगा और लोगों 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन पेयजल उपलब्ध होगा। एक करोड़ 87 लाख 80 हजार रुपये की लागत से गांव निर्बाण में नए बने स्वतंत्र केनाल बेस्ड वाटर वक्र्स का उद्घाटन किया।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह बस स्टैंड 12 माह में बनकर तैयार हुआ है। इसका लैंड एरिया 40,487 स्केयर फीट है। ग्राउंड फ्लोर कवर्ड एरिया 201 स्केयर मीटर है। बस स्टैंड वेटिंग हॉल, टायलेट ब्लॉक, टी-शॉप, सीढियां, रोड़ पार्किग आदि सुविधाओं से सुसज्जित है। साथ ही मुख्यमंत्री ने एक करोड़ 9 लाख 5 हजार रुपये की लागत से आरडी 0 से 151300-टेल कुमथल माईनर केपुनर्निवेशन का लोकार्पण भी किया।

इन 3 शिलान्यास परियोजनाओं में से 9 करोड़ 57 लाख 8 हजार रुपये की लागत से बनने वाली आरडी 0 से 56800 गिगोरानी डिस्ट्रिब्यूटरी का पुनर्निवेशन, 4 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सैक्टर 19 पी-1 सिरसा में पुलिस थाना भवन तथा एक करोड़ 75 लाख 19 हजार रुपये की लागत से बनने वाले सैक्टर 20 पी-2 सिरसा में डे केयर/ सिनियर सिटीजन क्लब का शिलान्यास शामिल हैं।

इस अवसर पर बीजेपी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन पवन कुमार बेनीवाल, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरमैन सुनीता दुग्गल, जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, जिला महामंत्री विजय वधवा, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के चेयरमैन अमीर चंद मेहता, जिला महासचिव मुकेश मेहता बराड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(दीपक शर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + fourteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।