लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

CM खट्टर बोले- विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगा दो-तिहाई बहुमत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर हरियाणा में फिर से सरकार बनाएगी।

हिसार : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर हरियाणा में फिर से सरकार बनाएगी। श्री खट्टर ने यहां पुराना राजकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के दोबारा सत्ता में लौटने के इस कार्य में सबसे बड़ी भूमिका पार्टी कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुख निभाएंगे। 
लोकसभा चुनाव में भाजपा को देश और प्रदेश में मिली अभूतपूर्व जीत का पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए मुख्यमंत्री ने उनसे अक्टूबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। श्री खट्टर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं और पन्ना प्रमुखों ने खून-पसीने से राजनीतिक जमीन को सिंचित किया जिससे हरियाणा में सभी 10 स्थानों पर पार्टी को जीत मिली। 
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कार्यकर्ताओं को एंपलीफायर बताते हुए कहा कि उनके बिना पार्टी की बात जनता तक पहुंचानी संभव नहीं है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में मिली हार से विपक्ष की परेशानियां बढ़ गई हैं और उनके नेता बौखलाहट में अमर्यादित भाषा बोलने लगे हैं। उन्होंने कहा लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को संयम से काम लेना है। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव में रोटी कपड़ और मकान का नारा चलता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने पांच साल में बहुत हद तक इन जरूरतों की पूर्ति कर दी है। 

‘नीट’ परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित, राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने पहला स्थान किया हासिल

उन्होंने कहा कि 2022 तक हर परिवार को छत देने का वादा भी पूरा हो जाएगा। अब 24 घंटे बिजली, नई सड़कें और स्वच्छ पानी जनता को उपलब्ध करवाना मुख्य एजेंडा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश का कोई गांव ऐसा नहीं रहा जहां 15 घंटे से कम बिजली आती हो। सैकड़ गांवों को तो 24 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के सभी गांवों को 24 घंटे बिजली देने का स्वप, पूरा किया जाएगा। इसी प्रकार जिन गांवों में स्वच्छ पेयजल पहुंचने में कमी रह गई है, वहां भी जल्द यह कार्य पूरा हो जाएगा। पिछले साढ़ चार साल में जितनी सड़कों की डिमांड आईं, उन सभी सड़कों को बनवा दिया गया है। उन्होंने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि उनके क्षेत्र में कहीं सड़क की कमी है तो उसकी सूची दें ताकि इन्हें इस चुनाव से पहले पूरा करवाया जा सके।
इस अवसर पर राज्य के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता ने लोकसभा चुनाव में भाषा, क्षेत्र, जाति आदि के भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र विकास एवं प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी के नाम पर वोट दिए। लोकसभा चुनाव में हर प्रकार के भेदभाव को छोड़कर श्री मोदी के नाम पर पूरा राष्ट्र एक होता दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने क्षेत्र में चौधर लाने की बात कहकर मतदाताओं को बहकाने की कोशिश की लेकिन मतदाताओं ने उन्हें नकार दिया। यह चौधरियों की नहीं, चौकीदारों की सरकार है जो देश की रक्षा करने में सक्षम है। 

गठबंधन पर बोले अखिलेश यादव – जरूरी नहीं, हर प्रयोग सफल हो

उन्होंने कहा कि आने वाले 140 दिन पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ‘‘ हमें जनता के बीच यह संदेश लेकर जाना है कि भारतीय जनता पार्टी जात-पात, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर जनकल्याण की नीति पर काम करने वाली पार्टी है। प्रदेश के 2.6 करोड़ लोगों तक यह संदेश भी पहुंचाना है कि राजनीति में अब जात-पात, वंशवाद व क्षेत्रवाद का कोई स्थान नहीं है। जनता ने राजपरिवारों, राजवंशों और वंशतंत्र को नकार कर लोकतंत्र को मजबूत किया है। 
उन्होंने कार्यकर्ताओं को नारा दिया कि दिल्ली हुई हमारी है अब चंडीगढ़ की बारी है‘‘ कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर देशवासियों ने देश की कमान अगले पांच साल के लिए सुरक्षित हाथों में सौंप दी है। जिन राजनीतिक दलों ने स्वार्थ के आधार पर राजनीतिक रियासतें खड़ कीं थीं वे इस चुनाव में धराशायी होती हुई नजर आई। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव हरियाणा विधानसभा चुनाव का सेमी-फाईनल था। अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के फाइनल मुकाबले में भी पन्ना प्रमुखों और कार्यकर्त्ताओं ने एकसाथ एकजुटता से काम करना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान और आभार के इस महान कार्यक्रम का हिस्सा बनकर आज मैं बहुत गौरवांवित महसूस कर रहा हूं।

गिरिराज के इफ्तार पार्टी वाले बयान पर नीतीश का जवाब, बोले- ‘ऐसे लोगों की धर्म में आस्था नहीं’

हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेन्द, सिंह ने कहा कि उनके लिये यह पहला चुनाव था लेकिन हिसार की जनता ने जो प्रेम और समर्थन उन्हें दिया उसके आगे वह नतमस्तक हैं। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा सरकार होने तथा श्री मोदी और श्री खट्टर के कराए गये विकास कार्यों का लाभ इस चुनाव में पार्टी को मिला। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को मुगालता था कि उनके प्रति जनता में रुझान है लेकिन चुनाव के शुरुआती दौर से ही यह पता चल रहा था कि चुनाव किस ओर जा रहा है। 
कार्यकर्ता सम्मान समारोह को राज्यसभा सांसद डॉ0 डी.पी. वत्स, हिसार के विधायक डॉ0 कमल गुप्ता, हिसार नगर निगम के महापौर गौतम सरदाना, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द, पूनिया, पूर्व विधायक रणबीर गंगवा, पूर्व विधायक विनोद भ्याणा ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।