कांग्रेस के पास मेरे पिता के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं : आरती राव - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

कांग्रेस के पास मेरे पिता के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं : आरती राव

राव इंद्रजीत सिंह के प्रचार-प्रसार की कमान संभाल रही उनकी बेटी एवं भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरती राव शनिवार को कांग्रेस पर जमकर बरसी।

रेवाड़ी : गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के प्रचार-प्रसार की कमान संभाल रही उनकी बेटी एवं भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरती राव शनिवार को कांग्रेस पर जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे गलत प्रचार करके उनके पिता की पगड़ी उछालने का असफल प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनकी मंशा पूरी नहीं होगी, क्योंकि क्षेत्र की जनता उनके पिता राव इंद्रजीत सिंह के साथ है।

आरती राव शनिवार को जिले के एक दर्जन से अधिक गांवों में बोल रही थीं। गांव नारायणपुर, ढाणी सुंदरोज, मामडिय़ा, आसमपुर, प्राणपुरा, बलवाड़ी, पाडला, कुंड, मनेठी, बासदूदा, माजरा, चिताडूंगरा, पाली, हरजीपुर व पीथड़ावास में आरती राव ने कहा कि उनके पिता ने क्षेत्र में जो विकास कराया है और जिस प्रकार की बेदाग छवि की राजनीति उन्होंने की है, क्षेत्र की जनता उनके साथ है। आरती राव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह बदले की भावना से कभी राजनीति नहीं करते। वे जनता के हकों, हितों तथा क्षेत्र के विकास की राजनीति करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने इन पांच सालों में जो काम किए हैं, वह उसका रिपोर्ट कार्ड साथ लेकर आई है।

यदि विरोधी दल ने भी कोई विकास कराया है तो वे जनता के बीच दिखाए। आरती राव ने कहा कि आज एक ऐसी सरकार चाहिए जो न केवल देश को तरक्की की राह पर लेकर जाए, बल्कि एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे सके। उन्होंने कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों ने देखा है कि किस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर पुलवामा अटैक के शहीदों का बदला लिया है। किस तरह से पीएम की कूटनीति के कारण विश्व ने मशहूर आतंकवादी मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया। किस तरह से आज पाकिस्तान भारत की कार्रवाई से बौखलाया हुआ है। आरती राव ने जोर देकर कहा कि भारत को ऐसे ही प्रधानमंत्री की जरूरत है।

इस मौके पर नारायणपुर के सरपंच देवेंद्र सिंह, सूंदरोज के सरपंच राकेश कुमार, उदयभान, जसवंत मास्टर, मास्टर नाहर सिंह, अनिल कुमार, दयाराम जांगिड़, मास्टर दलीप सिंह तथा सरपंच मनोज कुमारी उपस्थित थे। राव जैसा नेता मिलना क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात : डा. बनवारी जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारीलाल ने कहा कि राव इंद्रजीत जैसा ईमानदार व बेदाग छवि का नेता नहीं मिल सकता है। राव एक ऐसे नेता हैए जिन पर विपक्ष भी किसी भी तरह का आरोप नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति के कारण ही आज विश्व भारत के पक्ष में आकर खड़ा हो गया है।

अपना ही राग अलापने वाले चीन को भी मजबूर होकर पाकिस्तान के खिलाफ होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही मजबूर किया है। इसलिए फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है। चुनाव प्रचार के दौरान आरती राव का ग्रामीणों नेस्वागत किया। गांव बलवाड़ी में जनसभा के दौरान दर्जनों लोगों ने आरती राव व जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारीलाल की मौजूदगी में भाजपा में आस्था जताते हुए पार्टी का प्रचार करने का निर्णय लिया। इस मौके पर जिला पार्षद आजाद सिंह नांधा, मुकेश जाहिदपुर, शशीबाला, गीता देवी, चेयरमैन दयानंद, अरविंद यादव, बावल पंचायत समिति के चेयरमैन वीरेंद्र सिंह छिल्लर के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + eighteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।