देश से लेकर विदेश तक बुजुर्गों की सेवा कर रहा केसरी क्लब : किरण शर्मा चोपड़ा - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

देश से लेकर विदेश तक बुजुर्गों की सेवा कर रहा केसरी क्लब : किरण शर्मा चोपड़ा

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा के उत्सव में शिरकत करने पर उनका ढोल- नगाड़ों और फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया।

फरीदाबाद : वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब फरीदाबाद शाखा एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के तत्त्वाधान में शनिवार को सैक्टर-11 स्थित सैंट्रल पार्क में बैसाखी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जलियांवाला बाग के नरसंहार की 100 वीं वर्षगांठ पर शहीद हुए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य रावल ने जलियांवाला बाग की घटना का विस्तार से उल्लेख किया और उन्होंने एक चश्मदीद श्री हंसराज जिसने बाद में अपना नाम नानक सिंह रख लिया उनके द्वारा लिखी गई कविता पढ़ कर सब को सुनाई। जिसे सुन कर सभी के रोंगटे खड़े हो गए।

बालिका आयशा ने भी जलियांवाला बाग पर कविता सुनाई। भजन सम्राट श्याम कालड़ा , एकता बजाज एवं ढोलक पर सुरेन्द्र भाटिया ने साथ दिया और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गीत इतनी शक्ति हमें देना देता मन का विश्वास कम हो ना। ….एन एल गुसांई ने भी जलियांवाला बाग पर देश भक्ति गीत सुनाया। तत्त्पश्चात श्रीमति प्रभा वर्मा ने भी देश भक्ति गीत सुनाया।

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा के उत्सव में शिरकत करने पर उनका ढोल- नगाड़ों और फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ आई वीना शर्मा एवं उनके पति गोवर्धन शर्मा का भी वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब फरीदाबाद शाखा के प्रमुख टी डी जटवानी , डी एन कथूरिया एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। मंच संचालन एस आर कैंथ ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के प्रधान अमरजीत सिंह लाम्बा, चार्टड जे पी मल्होत्रा, पूर्व अध्यक्ष मनोहर पुनियानी, एसिस्टेंट गर्वनर जितेन्द्र छाबड़ा , पंकज गर्ग, दिनेश जांगिड़, डा अशीष वर्मा को स्मृति ङ्क्षचह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं सैंट्रल पार्क के प्रबंधक महेन्द्र खुराना एवं उनकी धर्मपत्नी विशेष खुराना को भी श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने स्मृति ङ्क्षचह भेंट कर सम्मानित किया।

के एन रंगीन ने तुमसे अच्छा कौन है ..गीत कर गा कर सभी मंत्रमुगध कर दिया। इस अवसर पर मनोहर पुनियानी ने मेरा नाम जोकर फिल्म के गीत पर जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां .. फिल्म राजकपूर का अभिनय कर जमकर सभी तालियां बटोरी। जिसे सभी ने सराहा। ऊषा मदान ने भी बुर्जर्गों के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि जहां न पहुंच रवि वहां पहुंचे कवि,जहां न पहुंचे कवि वहां पहुंचे अनुभव.. उधर एसिस्टेंट गर्वनर जितेन्द्र छाबड़ा ने भी अपना गीत कर गाकर सभी की तालियां बटौरी।

वरिष्ठ सदस्य विजय प्रताप जटवानी एवं उनकी धर्मपत्नी राजेन्द्र जटवानी ने पंजाब केसरी दिल्ली के सम्पादक श्री अश्वनी कुमार चोपड़ा की स्वास्थ्य की कामना की और उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा के माथे की बिंदिया हमेशा चमकती रहे यही हमारी भगवान से प्रार्थना है। बैशाखी उत्सव को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने कहा कि देश भर में वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब शाखाएं बुर्जर्गों की सेवा में जुटी हुई है और शीघ्र ही देश भर में वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की शाखाओं का विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दुबई में भी वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की शाखा कार्य कर रही है शीघ्र ही सिंगापुर में भी क्लब शाखा खोलने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बैशाखी पर्व का दिन बहुत शुभ दिन होता है । इस दिन कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्यों की सहयोग करने के लिए वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने सैंट्रल पार्क के प्रबंधक महेन्द्र खुराना की सराहना की।

इस अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाऊन के प्रधान अमरजीत लाम्बा, जे पी मल्होत्रा, पूर्व प्रधान एवं कार्यक्रम के आयोजक मनोहर पुनियानी, एच एस मलिक, डा अशीष वर्मा, डा नवीन गर्ग,डा श्रीमति नवीन गर्ग, सचिव नरेन्द्र शर्मा, जीपीएस चोपड़ा, पंकज गर्ग, दिनेश जांगिड़, सतेन्द्र छाबड़ा, नवनीत छाबड़ा,सुनीता शर्मा , वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्य श्रीमति कैंथ, लीला महेंदीरत्ता,ऊषा कुमार, एस बी अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। भोजन के बाद सभी रोटरी क्लब और प्रफैक्ट बै्रड की तरफ से उपहार भेंट किए गए।

किरण शर्मा चोपड़ा ने अपनी लिखी पुस्तक भेंट की
वहीं वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने अपनी लिखी हुई पुस्तकों को रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के प्रधान अमरजीत लाम्बा एवं पूर्व प्रधान मनोहर पुनियानी एवं एस आर कैंथ को भेंट किया। उधर सांईधाम के संस्थापक मोती लाल गुप्ता एवं डा चन्द्रशेखर को भी बुके देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्य बी डी त्रिखा ने कहा कि घर के अंदर मंदिर बनाना तो आसान है लेकिन घर को मंदिर बनाना बहुत ही मुश्किल होता है। बी डी त्रिखा के गीतों पर उनकी पत्नी सहित सभी सदस्य जमकर झूमे। श्रीमति मथारू ने गुरूओं की शहादत्त पर सुन्दर गीत गया। प्रो बिमला पन्नू ने शहीदों के प्रति अपने उदगार प्रकट किए और कहा कि जहां पर भी सैनिक मिले उन्हें स्ल्यूट कर जयहिन्द कहें । उनका सम्मान जरूर करें। श्रीमति पन्नु ने बैसाखी पर्व के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।