BREAKING NEWS

झारखंड में कोविड वायरस के दस मामले और H3N2 के दो मामले मिले◾ सेक्स स्कैंडल मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित गिरफ्तारी के लिए न्यूयार्क में तैयारी◾ Punjab: CM भगवंत मान ने जनता को दिया संदेश, कहा- 'मेरे खून का एक-एक कतरा पंजाब के लिए, राज्य सुरक्षित हाथों में'◾BJP के वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- अपनी गलतियों को छिपाने के लिए केजरीवाल केंद्र व प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे◾Uttar Pradesh: CM योगी ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप का किया उद्घाटन, कहा- सरकारी सेवाओं में 500 खिलाड़ियों की होगी भर्ती◾लोकसभा में कामकाज पर हो चर्चा, अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई◾राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा- यातायात सिग्नल पर कार की तरह दिल्ली का बजट नहीं रोका जा सकता ◾HC कोर्ट ने हड़ताल को लेकर लगाई फटकार, यूपी सरकार से बिजली हड़ताल से हुए नुकसान के बारे में पूछा◾राहुल की टिप्पणी और अडानी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, बैठक दोपहर 2 बजे तक स्थगित◾मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- हमारे लिए ED-CBI, मोदी जी के 'मेहुल भाई' के लिए इंटरपोल से रिहाई!◾जापानी PM किशिदा और पीएम मोदी ने गोलगप्पे और लस्सी का उठाया लुफ्त, वायरल हुई वीडियो ◾दिल्ली के बजट में देरी से गरमाई राजनीति, BJP ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं◾CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे आज विदिशा और सागर जिले के ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा◾श्रद्धा के कत्ल से पहले की ऑडियो क्लिप लगी पुलिस के हाथ, कहा- 'आफताब मुझको ढूंढकर मार डालेगा'◾पंजाब: आज दोपहर तक कुछ जिलों को छोड़कर कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं कर दी जाएंगी बहाल ◾नवरात्रि में इस मंत्र से प्रसन्न होंगी मां दुर्गा, मिलेगा सुख, समृद्धि, संतान का वरदान◾राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर भाजपा का एक बार फिर हमला, कहा- माफी तो मांगनी ही पड़ेगी ◾MP नगर पालिका में सात करोड़ का घोटाला, लोकायुक्त ने किया मामला दर्ज◾Excise policy scam में आज तीसरी बार K. Kavita से ED कर सकती है पूछताछ ◾ Weather : 3 साल बाद राजधानी दिल्ली में पड़ी 24 घंटे जोरदार बारिश, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम◾

शहर में पनप रहा गैस रिफिलिंग का कारोबार

बल्लभगढ़: बल्लभगढ़ सहित समूचे फरीदाबाद जिले में गैस रीफिलिंग का कारोबार खूब पनप रहा है। भीड़भाड़ वाले इलाके भी इस धंधे से अछूते नहीं हैं। जहां गैस रीफिलिंग होती है, वह लोग गैस एजेंसी के हॉकर से मिले हुए होते हैं। वह उपभोक्ताओं को सप्लाई किए जाने वाले सिलिंडरों से 1 या दो किलो गैस चोरी कर लेते हैं। हर सड़क व गली के नुक्कड पर ऐसे लोगों की दुकानें है, जो दिखाने के लिए तो बिजली या गैस आदि के चूल्हे बेचने के लिए रखते है परंतु उनका असली कार्य बड़े गैस सिलैंडरों से गैस निकालकर उन्हें किलो के हिसाब से छोटे सिलैंडरों में भरकर बेचना होता है। खासकर यह धंधा गली-मुहल्लों में ज्यादा हो रहा है।

शहर के अलग-अलग हिस्सों में 70 से 90 रुपये प्रतिकिलो में गैस बेची जा रही है, लेकिन प्रशासन का इस ओर कतई ध्यान नहीं है, जबकि शहर में इस तरह के हादसे हो चुके हैं। पिछले साल गांधी कॉलोनी में सिलिंडर फटने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी। वहीं गत दिवस संजय कालोनी पटेल नगर में हुए हादसे में एक बच्चे सहित चार लोग जख्मी हो गए। इस सब के बावजूद गैस रीफिलिंग के इस धंधे पर अकुंश नहीं लग पा रहा है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर संपत सिंह ने बताया कि समय-समय पर गैस रीफिलिंग करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाते रहते हैं, क्योंकि जरा सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है। इस वजह से विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहता है। चार दिन पहले सेक्टर-56 में गैस रीफिलिंग करने के आरोप कुछ लोगों को पकड़ा है। इन लोगों के पास से 26 सिलिंडर बरामद किए गए थे।

- सुरेश बंसल