BREAKING NEWS

नीतू और स्वीटी बनी विश्व चैम्पियन , PM मोदी ने दी बधाई ◾केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾

Haryana: हरियाणा के गुरूग्राम में दर्दनाक हादसा, सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग, दम घुटना से महिला की मौत

हरियाणा में गुरूवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया ।  यह हादसा गुरूग्राम में एमजी रोड में स्थित सोसाइटी के फ्लैट की बताई जा रही है। जहां पर कथित तौर से आग लग गई। इस आग लगने की वजह से एक महिला का दम घुटने लगा औऱ भयानक धुँए की वजह से मौत हो गई। 

सोसाइटी में दमकल की गाड़िया मौजूद

दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और फ्लैट से तीन लोगों को निकाला गया। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला (65) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, एस्सेल टावर के ओर्लोव कोर्ट-2 स्थित इमारत की नौवीं मंजिल पर एक फ्लैट में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई। उस समय विनय कुमारी गुप्ता, उसके पिता और मां पुष्पा गुप्ता सो रहे थे और वे फ्लैट के अंदर फंस गए थे जबकि पूरी इमारत में धुआं भर गया।धुआं फैलते ही परिवार ने सुरक्षा गार्ड को सूचित किया और दमकल कर्मियों को फोन किया।

Noida: Fire broke out in the flat of Indian Oil Apartment, no one was  present in the house

दमकल की टीम ने विनय कुमारी गुप्ता और उसके पिता को बचाया और घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

उप अग्निशमन अधिकारी राजेश कुमार ने कहा, “ आग पर काबू पाने के बाद बचाए गए लोगों ने कहा कि पुष्पा गुप्ता नामक महिला अब भी फ्लैट के अंदर हैं और हमने उनकी तलाश शुरू कर दी। कुछ मिनटों के बाद, वह फ्लैट में बालकनी के पास एक बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिली।” उन्होंने कहा, “ उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत दम घुटने से हुई है।”