BREAKING NEWS

J&K : वर्ष 2006 में हुई फर्जी मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने पुलिस वाले की जमानत की खारिज◾राकेश टिकैत ने दिया मोदी सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करो वरना...◾गोवा को कल मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी◾ब्रिक्स अब एक विकल्प नहीं बल्कि वैश्विक परिदृश्य की एक स्थापित विशेषता है - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भाजपा पर कसा तंज, कहा- 'भाजपा सरकार को भारतीय राजनीति का ज्ञान नहीं है'◾इस साल पोलियो का चौथा मामला अफगानिस्तान में आया सामने◾बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त: दिनहाटा में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, TMC पर आरोप◾मरा हुआ मानकर भूल गए परिवार वाले, 33 साल बाद अपने घर लौटा शख्स◾West Bengal: कुंतल घोष बोले- स्कूल भर्ती जांच को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहा ED◾Excise Policy Case: हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की दी इजाजत◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा: ‘जब-जब सेनाएं कमजोर हुईं, तब-तब आक्रांताओं ने भारत को पहुंचाया नुकसान’◾हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय अध्यादेश के विरोध में अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने की घोषणा की◾केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल बोले- "कांग्रेस को तय करना है कि वह लोकतंत्र के साथ है या PM मोदी के साथ"◾Jamia violence case: HC ने शरजील इमाम की चार्जशीट को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस◾संजय राउत ने राहुल गांधी की टिप्पणी का किया समर्थन, कहा- 'हम 2024 में भाजपा सरकार को हरा देंगे'◾Wrestlers Protest: अनुराग ठाकुर बोले- पहलवानों के साथ होगा न्याय, पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट◾मणिपुर में दिख रहा है Amit Shah का असर! उग्रवादियों ने 140 हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण◾यूपी: CM योगी बोले- शहरी क्षेत्र में भी लागू होगी मातृभूमि योजना◾West Bengal: नगरपालिका भर्ती घोटाले में हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी ममता सरकार◾केंद्र के अध्यादेश विवाद को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले केजरीवाल ◾

जेजेपी ने जारी की 30 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, करनाल से CM खट्टर को टक्कर देंगे तेज बहादुर

जननायक जनता पार्टी  (JJP) ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव को भी टिकट दिया है। जेजेपी ने करनाल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ तेज बहादुर को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं उचाना कलां से दुष्यंत चौटाला को अपना उम्मीदवार बनाया है। जजपा द्वारा अब तक 72 प्रत्याशियों का ऐलान किया जा चुका है। 

दुष्यंत चौटाला 2014 में भी उचाना सीट से किस्मत आजमा चुके हैं। दुष्यंत चौटाला को 2014 के विधानसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेम लता ने 7,480 वोट से मात दी थी। परिवार के दो सदस्यों को टिकट नहीं देने की बात कहने के बावजूद बीजेपी ने उचाना सीट पर एक बार फिर से प्रेम लता पर दांव लगाया है। प्रेम लता के बेटे बृजेंद्र सिंह हिसार लोकसभा सीट से सांसद हैं।

Image

गौरतलब है की तेज बहादुर सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नामांकन भरा था, लेकिन उनका नामांकन रद्द कर दिया गया था। कुछ दिन पहले ही तेज बहादुर जेजेपी में शामिल हुए हैं। करनाल विधानसभा सीट पर तेज बहादुर का मुकाबला सीएम खट्टर से होगा। खट्टर इस सीट पर 2014 विधानसभा चुनाव में 64 हजार वोट से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे।

जेजेपी ने अंबाला सिटी से हरपाल सिंह कंबोज, मुलाना से अमरनाथ बग्गा, जगाधरी से अर्जुन सिंह, यमुनानगर से शैलेश त्यागी, लाडवा से संतोष दहिया, शाहबाद से ईश्वर पलाका, थानेसर से योगेश शर्मा, इसराना से दयानंद, समालखां से ब्रह्मपाल रावल, गन्नोर से रंधीर मलिक, राई से अजित अंतिल और खरखौदा से पवन खरखौदा को पार्टी ने टिकट दी है।