BREAKING NEWS

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने रखा 444 रन का टारगेट , भारत जीत से 280 रन दूर◾मोदी-शाह का बंगाल दौरा पंचायत चुनाव के कारण टलने की संभावना◾Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, 14239 टीचरों की नौकरी पक्की करने को मंजूरी दी◾मणिपुर के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद हिमंत बिस्वा सरमा बोले - 'शांति की वापसी स्थिरता बहुत महत्वपूर्ण'◾Delhi: कोर्ट ने 2020 दंगों के मामले में नूर मोहम्मद को बरी किया, पुलिस को लगाई फटकार◾वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पाकिस्तान में गृहिणियों के लिए एक बड़ी गिरावट◾धर्मांतरण मामले में सामने आई नई चैट: छात्र बोला- स्कूल में हूं, नमाज नहीं पढ़ पाउंगा; मौलवी ने कहा- जुमे की नमाज पढ़नी जरूरी◾केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में सचखंड गुरुद्वारा में मत्था टेका◾ सेब और कीवी मिशन पर तेजी से काम किया जा रहा : उत्तराखंड CM ◾निर्वासन के फैसले पर रोक , कुछ को हाल ही में स्थगन आदेश मिले ◾योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, योग प्रचार में मशहूर हस्तियों, शीर्ष खिलाड़ियों, गुरुओं को करेगी शामिल◾ सरकार ने जो कहा है वह करेगी, चुनावी वादों पर CM सिद्धारमैया◾Manipur Violence: ‘...आपकी चुप्पी लोगों के जले पर नमक छिड़क रही’, कांग्रेस अध्यक्ष ने PM मोदी को घेरा ◾संसद में झूठ बोलने को लेकर जयराम रमेश और अमित मालवीय में ट्विटर वॉर, जानिए क्या कहा ◾'कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी ने भी आप की राह पर चलना शुरू कर दिया है' - सीएम केजरीवाल◾शिक्षा के साथ संस्कृति भी आवश्यक,भारत अपने स्वर्ण युग में - राजनाथ सिंह ◾बीजेपी महासचिव तरुण चुघ 4 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे◾जी20 विकास मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर◾ गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर भड़के कपिल सिब्बल, कहा- 'आरएसएस की सोच ही बीजेपी की सोच है'◾गुजरात पुलिस के ATS ने पोरबंदर से इस्लामिक स्टेट से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया ◾

चुनावी सफलता से संतुष्ट होकर नहीं बैठेंगे मोदी

गुरूग्राम : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सफलताओं से संतुष्ट होकर बैठने वाले नहीं है। अपितु वह भाजपा को इस मुकाम पर ले जाना चाहते हैं, जहां विरोधी दल चुनौती के तौर पर टिक नहीं पाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को संगठन को सशक्त करने की दिशा में प्रेरित किया जाएगा और अनुशासन में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।

मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के दौरान गुरुग्राम में शताब्दी विस्तारक योजना के तहत प्रादेशिक कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। 12 मई से 25 मई तक जिला स्तर पर होने वाले प्रशिक्षणों की तैयारी के लिए कार्यशाला में प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्षों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं योजनाओं के कारण आज देश ही नहीं विदेशों में भी नागरिकों की भाजपा में रूचि बढ़ी है। लगातार राज्यों में भाजपा के नेतृत्व के बढने पालिकाओं, पंचायतों के स्तर पर मिल रही कामयाबी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सन्तुष्ट होकर बैठने वाले नहीं हैं। उनकी सोच है कि राष्ट्र विकास की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने तथा संगठन को अधिक से अधिक मजबूत बनाने के लिए किसी प्रकार की अनुशासनात्मक ढील नहीं दी जाए। इस कड़ी में आज संगठन को मजबूत बनाने के लिए विस्तारक योजना के तौर पर अनूठा प्रयास भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी विस्तार और विचारवान कार्यकर्ताओं के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में भाजपा आम नागरिकों पर चलाई जा रही योजनाओं के बूते पर मजबूत हो रही हैए जबकि निजी हितों को तवज्जो देने वाली कांग्रेस-इनेलो विघटन के दौर से गुजर रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह अपनी अपेक्षा और आकांक्षाओं को महत्वकांशा में न बदलें।

आज देशए प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता की छवि दूसरों दलों के कार्यकर्ता के मुकाबले समाज में अच्छी छवि है। भाजपा का नेतृत्व और आकार तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में भविष्य के चुनाव में कोई चुनौती हमारे सामने टिक नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने बूथ पर विजय पाने के लिए विस्तारक योजना का पूरा लाभ लेना हैए ताकि अब जो काम हम करें, उससे भविष्य में हमारा काम आसान हो जाए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के परिप्रेक्ष्य में बोलते हुए बराला ने कहा कि दशकों से कांग्रेस बहुत ऊपर थीए लेकिन हमने पंडित जी की विचारधारा पर आगे बढ़ते हुए आज कांग्रेस मुक्त भारत की मजबूत नींव रख दी है।

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव ने कहा कि कुछ समय पहले तक राजनीति चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा होने वाले नेता के इर्द-गिर्द थी, लेकिन आज कर्म और विचार से महान नेताओं का युग है। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सबका साथ-सबका विकास की विचारधारा की प्रासंगिकता राष्ट्र से आगे बढ़कर वैश्विक मंच तक पहुंच गई है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, संजय भाटिया, एडवोकेट वेदपाल, सह संयोजक प्रशिक्षण शैलेंद्र पांडेय, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी राजीव जैन मौजूद रहे।