सांसद चोपड़ा ने किया भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर का शिलान्यास - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

सांसद चोपड़ा ने किया भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर का शिलान्यास

NULL

करनाल: बुधवार को करनाल पहुंचे सांसद अश्विनी चोपड़ा ने बुढाखेड़ा के समीप भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर का शिलान्यास किया। उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मंदिर का निर्माण भगवान श्री जगन्नाथ प्रचार समिति की ओर से करवाया जा रहा है। यह जानकारी समिति के संयोजक पंडित गोवर्धन हरिदास ने दी। सांसद का यहां पहुंचने पर समिति एवं कालोनीवासियों ने फूल मालाओं से जोरदार अभिनंदन किया। सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्री जगन्नाथ की महिमा अपरंपार है। उनकी आराधना करने वाले व्यक्ति का जीवन सार्थक हो जाता है। करनाल के लोगों के लिए यह खुशी की बात है कि उनके शहर में भगवान श्री जगन्नाथ का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री जगन्नाथ प्रचार समिति द्वारा बनाए जा रहे इस मंदिर के लिए वह हर संभव सहयोग करेंगे। सांसद ने कहा कि करनाल की नगरी धर्म नगरी है।

यहां के लोग धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। समाज में रहते हुए हमारा फर्ज बनता है कि ऐसे नेक कार्यों मेें सहयोग करें। पंडित गोवर्धन दास ने भजन गाकर ईश्वर की महिमा का गुणगान किया। मंत्रोच्चारण के साथ शुभ कार्य का शिलान्यास करवाया। उन्होंने सांसद अश्विनी चोपड़ा व आए सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सांसद के साथ पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र चौहान, जिला करनाल ब्राह्मण सभा के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, ब्राह्मण नेता धर्मपाल शांडिल्य, नरेंद्र पंडित को पटका व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कर्मवीर, राकेश, राजेश कुमार, डा. अरूण चोपड़ा, विजय कुमार, राजेश कुमार, रमन बिहारी, रवि गनोत्रा देविका, कृतिका, साहिल शर्मा व आदिती देवदासी सहित बड़ी संख्या में कालोनीवासी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सांसद अश्विनी चोपड़ा ने किया स्वतंत्रता सैनानी गैलरी का उद्घाटन
श्री राम चरित मानस सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाणा का पहला ऐसा स्कूल बन गया है, जिसमें स्वतंत्रता सैनानियों की गैलरी स्थापित की गई है। इस गैलरी का उदघाटन बुधवार को करनाल के लोकप्रिय सांसद अश्विनी चोपड़ा ने रिबन काट कर दिया। इसके बाद दीप जलाकर विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की। स्कूल के निदेशक संदीप गौतम ने बताया कि प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति के सुझाव को समझते हुए स्कूल में आजादी के वीरों की गैलरी की स्थापना की गई है। सांसद अश्विनी चोपड़ा ने संग्राहलय में सुसज्जित शहीदों एंव स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों का अवलोकन कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर सांसद अश्विनी चोपड़ा ने कहा कि श्री राम चरित मानस स्कूल द्वारा स्कूल में स्वतंत्रता सेनानी संग्राहलय का निर्माण कर एक महा अभियान का आरम्भ किया है जिसकी आज देश को बहुत जरूरत है, क्योंकि आज की युवा तथा भावी अपने आज़ादी आंदोलन के इतिहास व आज़ादी दिलवाने वाले शहीदों एंव स्वतंत्रता सेनानियों को भूलती जा रही है। ऐसे संग्रहालय युवा तथा भावी पीढ़ी के दिल मे देश प्रेम की भावना को जागृत करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जो कोमें अपने शहीदों को भुला देती है उनका पतन निश्चित होता है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार का देश की आज़ादी में महत्व पूर्ण योगदान रहा, उनके दादा लाला जगत नारायण ने आज़ादी आंदोलन में 18 वर्ष जेल की सजा काटी थी ओर आज़ादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए लाला जगत नारायण व मेरे पिता रमेश चन्द्र ने अपना बलिदान दिया था।

उन्होंने कहा कि उनके दिल मे देश भक्ति के संस्कार उनके परिवार के बलिदान के कारण ही है और जब संग्रहालय में विद्यार्थी शहीदों के बारे में पढ़ेंगे तो उनके दिल मे देश भक्ति का जज्बा पैदा होगा जो देश को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल निदेशक संदीप गौतम व प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि श्री राम चरित मानस स्कूल में हरियाणा का प्रथम स्वतंत्रता सेनानी संग्राहलय बनाया गया है। इस अभियान को हरियाणा प्रदेश से सम्पूर्ण भारत वर्ष में ले जाया जाएगा। ‘

संदीप गौतम ने कहा कि स्कूल में बनाए गए संग्रहालय में 60 से अधिक शहीदों एंव स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र सुसज्जित किए गए है तथा उनके जीवन से सम्बंधित पुस्तके भी रखी गई हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद, स्कूल निदेशक संदीप गौतम, सहोदय स्कूल काम्पलेक्स के अध्यक्ष डा. राजन लाम्बा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष दीपक गुप्ता, नरेंद्र पंडित, बलवान सिंह भार्गव, रिषीपाल कौशिक, रामदत्त शर्मा, सतीश गौतम, केडी शर्मा, स्नेहा, श्रुति, ममता गौतम, अखिलेश गौतम, मनीषा, मोनिका, पवन शर्मा, नसीब सिंह, सुमित गर्ग, शाम लाल काम्बोज, अमन लबाना, बलवान सिंह फोजी, ओपी सचदेवा, गजेंद्र सिंह दहिया, गुलाब सिंह, प्रमोद नागपाल, रणबीर पांचाल, महेंद्र लाठर, सुभाष शर्मा, सत्यनारायण शर्मा व सतीश पोसवाल आदि मौजूद रहे।

– आशुतोष गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − eighteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।