प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के फतेहाबाद में रैली को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित महागठनबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा की देश में वोटिंग के पांच चरण हो चुके हैं और अब स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है। देश के आशीर्वाद से जब 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे, तो पता लग जाएगा कि फिर एक बार मोदी सरकार। खिचड़ी सरकार बनाने का विपक्ष का मंसूबा विफल हो गया है।
हरियाणा के फतेहाबाद में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस एवं उनके ‘महामिलावटी’ सहयोगियों ने हथियार डाल दिए हैं और दिल्ली में एक ‘खिचड़ी एवं मजबूर सरकार’ बनाने की उनकी मंशा धरी की धरी रह गई।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने “भ्रष्टाचार की खेती” की है और इसके सबूत हरियाणा एवं हर जगह मौजूद है।
पीएम मोदी ने कहा, क्या कोई भी राष्ट्र अपनी रक्षा को मजबूत किए बिना विश्व शक्ति बन सकता है? क्या कांग्रेस या किसी अन्य 'महामिलवती' दल ने कभी अपनी सभाओं में रक्षा की बात की है? वे इस क्षेत्र में अपने इतिहास के कारण रक्षा पर कुछ नहीं कह सकते।कांग्रेस का अतीत ऐसा है कि राष्ट्र रक्षा में ये कुछ नहीं बोल पाते।

2014 से पहले आए दिन पाकिस्तान हमारे जवानों के साथ बर्बरता करता था, देश में आतंकी हमले होते थे लेकिन तब की केंद्र सरकार सिर्फ बयान देती थी। अब हमारे सपूत आतंकियों के अड्डे में घुसकर मारते हैं। पहली सर्जिकल स्ट्राइक कर हम जमीन से हमला करने गए। फिर हमने एयर स्ट्राइक की। जो आतंकी पहले हमें डराते थे, वो अब दुबक के बैठे हैं।
मसूद अजहर अब ग्लोबल आतंकी घोषित हो चुका है। पाकिस्तान अब मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर है। अपनी 5-6 साल की कोशिश करने के बाद भी कांग्रेस सरकार ऐसा नहीं करवा पाई थी। क्यों? क्योंकि नीयत नहीं थी, नीति साफ नहीं थी।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा की कांग्रेस ने ढकोसला पत्र में कहा है कि दिल्ली में अगर उसकी सरकार बनी तो जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों को जो विशेष अधिकार मिला है, उसे छीन लिया जाएगा।
‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी से जुड़े अवमानना मामले में राहुल ने बिना शर्त मांगी माफी
यानी कांग्रेस आतंकवादियों, पत्थरबाजों को खुली छूट देने की बात कर रही है। भारत माता की जय बोलने पर ऐतराज जताने वाली कांग्रेस अब देशद्रोह का कानून हटाने की भी बात कह रही है। फतेहाबाद में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस चाहती है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को, भारत को गाली देने वालों को, तिरंगे का अपमान करने वालों, नक्सलवादियों के समर्थकों को खुली छूट मिले।
उन्होंने कहा, यह चौकीदार किसानों को लूटने वाले व्यक्ति को कोर्ट में ले गया है। वह जमानत लेने के लिए ईडी और कोर्ट के चक्कर लगा रहा है। वह सोचता था कि वह शहंशाह है, अब घबरा गया है। मैं पहले ही उसे जेल के दरवाजे पर ले जा चुका हूं। आशीर्वाद दो और मैं उसे अगले 5 साल के भीतर जेल में डाल दूंगा।
पीएम मोदी ने कहा, आपके चौकीदार ने सिख समुदाय से वादा किया था कि 1984 के दंगों के दोषियों को सजा दी जाएगी। मुझे संतोष है कि उन्हें मौत की सजा या आजीवन कारावास की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन यह बेशर्म कांग्रेस उन लोगों को सम्मानित कर रही है जो अपराध का हिस्सा थे। 1984 के सिख विरोधी दंगों में शामिल होने वाले एक व्यक्ति को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने साबित कर दिया है कि उसे आपकी भावनाओं की परवाह नहीं है।