हरियाणा: राहुल का PM पर वार, बोले- अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकर हैं मोदी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

हरियाणा: राहुल का PM पर वार, बोले- अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकर हैं मोदी

नूंह में एक चुनावी जनसभा में राहुल ने यह दावा किया कि अगर अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की यही स्थिति बनी रही तो अगले कुछ महीनों में पूरा देश मोदी के खिलाफ खड़ा हो जाएगा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि मोदी ”अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकर” हैं तथा उन्होंने अपने अमीर उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाया है। मेवात के नूंह में एक चुनावी जनसभा में राहुल ने यह दावा भी किया कि अगर अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की यही स्थिति बनी रही तो अगले कुछ महीनों में पूरा देश मोदी के खिलाफ खड़ा हो जाएगा। 
उन्होंने आरोप लगाया, ”नरेंद्र मोदी अडानी और अम्बानी का लाउडस्पीकर हैं। दिन भर उनकी बात करते हैं।” गांधी ने कहा, ”आप युवाओं को बेवकूफ बनाकर सरकार नहीं चला सकते। सच्चाई सामने आएगी। आप देखेंगे कि क्या होगा।” 
उन्होंने कहा, ”एक के बाद एक झूठे वादे सुनाई देते हैं। बोला गया कि दो करोड़ रोजगार देंगे, किसानों को सही दाम देंगे। लेकिन कुछ नहीं हुआ। करोड़ों युवा बेरोजगार हैं लेकिन मोदी जी और खट्टर जी एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं।” 
उन्होंने कहा कि आप नरेन्द्र मोदी को ट्रम्प और अंबानी के साथ देखेंगे, लेकिन कभी किसानों के साथ नहीं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा लोगों को आपस में लड़ाने की राजनीति करती है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस लोगों को एकजुट करती है जबकि भाजपा-आरएसएस लोगों को बांटती है और ब्रिटेश की तरह उन्हें एक दूसरे के खिलाफ लड़ाते हैं।
1571051597 hr rahul
राहुल ने कहा कि अर्थव्यवस्था में रफ्तार लाने के लिए गरीबों और किसानों की जेब तक पैसा पहुंचाना होगा, इसलिए ही हमने न्याय योजना पेश की। उन्होंने कहा, “इनके मीडिया के मित्रों का ठेका लगा हुआ। आपने कभी टीवी पर बेरोजगारी की खबर देखी है? ये लोग बिलकुल नहीं दिखाएंगे, ये बॉलीवुड की बात करेंगे। लेकिन, जनता को सब मालूम है।” 
उन्होंने ने कहा कि आप याद कीजिए हमारी सरकार में हरियाणा में अर्थव्यवस्था कितनी बेहतर थी, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता था। आज मोदी के राज में देश में 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। 

राजनाथ के फ्रांस दौरे पर राहुल ने कहा- भाजपा नेताओं को राफेल सौदे का हो रहा अपराधबोध

राहुल गांधी ने कहा, “अगर अर्थव्यवस्था में तेजी लानी है, तो गरीब, किसान, मजदूर की जेब में पैसा डालना ही पड़ेगा। यूपीए सरकार की मनरेगा ने यही काम किया था। गरीबों की जेब में पैसा जाते ही, उनकी खरीदने की क्षमता बढ़ी, जिसका फायदा अर्थव्यवस्था को हुआ।” 
उन्होंने आगे कहा, “इस क्षेत्र की कुछ आवश्यकताएं हैं- गुडगांव से अलवर की रेलवे लाइन, नूह इंजीनियरिंग कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा, कोटला झील का विस्तार और मेवात नहर। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही ये काम हो जाएंगे।” 
अपने संबोधन में राहुल ने कहा कि पूरे देश में हर कोई इस भाजपा सरकार से परेशान है। नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स जैसे फैसलों से सबको बर्बाद कर दिया, उद्योग-धंधे चौपट कर दिए। एक आदमी ऐसा नहीं है, जिसको इससे फायदा हुआ हो। 
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी हर रोज मन की बात करते हैं, मैंने सोचा क्यों न मैं मन की बात की जगह यहां काम की बात करूं। उन्होंने आगे कहा, केंद्र सरकार, बॉलीवुड, चांद और चंद्रयान की बात करेंगें लेकिन राफेल पर कुछ नहीं बोलेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।