फरीदाबाद: सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत उपायुक्त समीरपाल सरों के दिशा-निर्देशानुसार नगराधीश सतबीर मान ने जिला के सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की एक मीटिंग लघु सचिवालय, सैक्टर-12, के प्रथम तल पर उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में ली। बैठक में प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के सचिव आशुतोष राजन, सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह, एसीपी ट्रैफिक देवेन्द्र कुमार, नगर निगम के मुख्य अभियन्ता डी.आर. भास्कर व कार्यकारी अभियन्ता एसके अग्रवाल, हुडा के एसडीओ एसके गुप्ता, उप सिविल सर्जन डा0 गजराज, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी अधिकारी धीरज सिंह, आरएसओ से सरदार देवेन्द्र व अमित चैधरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में सतबीर मान ने ऑटो रिक्शा पार्किंग तय करने के लिए एनएचएआई व नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके और नगर निगम को सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिये। इस सम्बन्ध में श्री भास्कर ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर ही सभी आवश्यक स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जायेंगे।
- राकेश देव