BREAKING NEWS

अभियोग की मंजूरी के बाद 24 घंटे में Donald Trump ने जुटाए 4 मिलियन Dollar ◾आज का राशिफल (01 अप्रैल 2023)◾बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम◾IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾Ram Navami clash: गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल से की बात, हिंसा के बारे में जानकारी ली◾अशोक गहलोत ने 156 सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा◾पीएम की डिग्री मामले में घिरे केजरीवाल: गुजरात HC ने ठोका 25 हजार रुपये का जुर्माना, BJP ने कही ये बात ◾असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM केजरीवाल को उन्हें भ्रष्ट कहने की दी चुनौती ◾Indore: 36 मौतों के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर FIR दर्ज◾गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन◾इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज परिसर में उत्पीड़न के मामले में आया नया मोड़, प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर अड़े छात्र◾

दो लाख युवाओं को सक्षम योजना के तहत रोजगार देने का लक्ष्य

चंडीगढ: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य का पढ़ा-लिखा कोई भी नौजवान खाली ना रहे इसके लिए सरकार ने दो लाख शिक्षित युवाओं को सक्षम योजना के तहत रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस-जिस विभाग में कर्मचारियों की कमी है, वे सक्षम युवाओं को काम दें और अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों को पूरा करवाने में तेजी लाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी विभागों के अलावा औद्योगिक ईकाईयों में भी सक्षम युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सडक़ दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हर 60 कि.मी. की दूरी पर ट्रामा सैंटर बनाने की योजना है और इस दिशा में प्रक्रिया जारी है।

मुख्यमंत्री करनाल में चल रहे विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने आज करनाल में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 115 करोड़ रूपये से अधिक के विकासात्मक कार्यो की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किए। इस योजना के तहत 84 करोड़ 50 लाख रूपये से बरसाती पानी की निकासी का कार्य किया जाएगा, जबकि 160 करोड़ रूपये की राशि से सीवरेज लाईन बिछाने के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकास को लेकर बहुत से कार्य पूरे करवा दिए गए हैं लेकिन अभी कुछ और कार्य शेष हैं जिनकी घोषणाएं हो चुकी है, अधिकारी इन पर भी तीव्रता से कार्य करें। मुख्यमंत्री ने पंचायत भवन परिसर में भारी उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने बेहतरीन अध्यापक तबादला नीति बनाई है। इस नीति को आठ अन्य प्रांतों ने भी लागू करने का फैसला किया है। यह एक ऐसी पोलिसी है, जिसके तहत हर गांव में अध्यापकों को तैनात करके शिक्षा के स्तर को अपेक्षाकृत बेहतर बनाना है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में चारों ओर विकास कार्य पूरी प्रगति पर है। वर्तमान हरियाणा सरकार के सत्तासीन होने उपरांत 12 राष्ट्रीय राजमार्ग मंजूर करवाए गए है। इससे प्रदेश की जनता को अच्छी यातायात सुविधा उपलब्ध होगी। सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना है और इस दिशा में सरकार तीव्रता से आगे बढ़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाया गया।

(आहूजा)