फिरोजपुर झिरका: नगर के नपा सचिव ने नगर से अतिक्रमण को साफ करने के लिए दुकानदारों को 181 के तहत नोटिस जारी कर दिए है। जिससे नगर के दुकानदारों की मुसीबत बढऩे लगी है । नपा सचिव का कहना है नगर से अतिक्रमण को पूरी तरह मुक्त किया जाएगा। एक सप्ताह में अतिक्रमण नहीं हटाने वाले दुकानदार को दस हजार रूपए तक का जुर्माना के साथ वकील का खर्चा भी देना होगा अन्यथा कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। नपा सचिव पंकज जून ने बताया कि नगर के मुख्य बाजार में काफी दिनों से अतिक्रमण की शिकायतें आ रही है। बार- बार नपा के कर्मचारियों के समझाने के बाद भी दुकानदार नपा की मुनादी व नपा के कर्मचारियों को हल्के में ले रहे है। जिससे उच्च अधिकारियों के सामने इस बात को रखने के बाद नगर के अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस दिए गए है।
इसके अलावा नगर के रेहडी लगाकर मुख्य माग्र को जाम करने वाले लोगों को भी मौके पर चालान काटें जाएंगे जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। दुकानदार अगर बार-बार नपा के आदेशों व नोटिस की अवेहलना करता है तो उसके खिलाफ माननीय अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा। जिसका खर्चा भी रूवयं दुकादनार को अदा करना होगा। बरहाल नपा सचिव पंकज जून नगर के अतिक्रमण को साफ करने के मूंड में है। उन्होंने दो टूक शबदों में कहा कि अगर महावीर मार्ग के दुकानदार अपनी दुकानों के आगे रेहडी या पटरी वालों को लगाकर उपसे किराया वसूलते है तो रेहडी या पटरी के उनकी दुकान के सामने लगे होने से उन्ही दुकादारों को नोटिस दिया जाएगा जिसकी दुकान के आगे रेहडी या पटरी वाले बैठे है। नपा सचिव व नपा के कर्मचारियों की इस कार्रवाही से नगर के दुकानदारों में हड़कम्प मंच गया है वो अपने नोटिसों को लेकर अपने पार्षदों के घर चक्कर नगा रहे है।
- पुष्पेंद्र शर्मा