BREAKING NEWS

शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾यूपी में बरसात-ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश ◾‘पर्यावरण और वन संबंधी कानूनों को कमजोर कर रही है सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾कर्नाटक चुनाव से पहले IT विभाग का बड़ा एक्शन, JD(S) से जुड़े सहकारी बैंक की तलाशी ली◾West Bengal: BJP बोली- हिंदू खतरे में हैं, महुआ मोइत्रा का पलटवार- 2024 तक यही चलेगा ◾अमृता फडणवीस रिश्वत मामला: सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका◾Udaipur News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में सड़क पर उतरे वकील, कर रहे ये मांग ◾कंझावला कांड : दिल्ली पुलिस सात आरोपियों के खिलाफ 800 पृष्ठों का आरोपपत्र किया दाखिल ◾

RSS की होने जा रही तीन दिवसीय वार्षिक बैठक, सामाजिक मुद्दों पर होगी बात

हरियाणा के समालखा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का तीन दिवसीय वार्षिक बैठक शुरू होने जा रहा है। इस दौरान देश में सामाजिक समरसता का माहौल बनाने, लोगों को उनके कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के तरीकों पर विचार किया जाएगा। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने शुक्रवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बैठक में वर्ष 2025 के शताब्दी स्थापना दिवस के लिए निर्धारित संगठन विस्तार की योजना की भी समीक्षा की जाएगी।

प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय

सुनील आंबेकर ने बताया कि आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में इसके प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबाले सहित 1,400 से अधिक पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव (संगठन) बीएल संतोष बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आरएसएस से जुड़े 34 संगठनों के पदाधिकारी भी इसमें शामिल होंगे। प्रतिनिधि सभा आरएसएस में निर्णय लेने वाला सर्वोच्च संस्था है।

 समाज में परिवर्तन लाने की वाहक

आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक में इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, जानिये पूरा  कार्यक्रम - डाइनामाइट न्यूज़

आंबेकर ने कहा, आरएसएस की शाखाएं वास्तव में समाज में परिवर्तन लाने की वाहक हैं और वे स्वयंसेवकों द्वारा किए गए समाज के अध्ययन के आधार पर अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में इसके लिए काम करती हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पानीपत जिला स्थित समालखा में आयोजित तीन दिवसीय बैठक में, पिछले कुछ वर्षों में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए अध्ययनों और इस तरह के अध्ययनों के आधार पर किए गए कार्यों पर चर्चा की जाएगी। आंबेकर ने कहा, बैठक में कई सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होगी, विशेष रूप से सामाजिक समरसता का माहौल कैसे बनाया जाए, नागरिकों को उनके कर्तव्य निर्वहन के लिए कैसे प्रेरित किया जाए और उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाया जाए।

शाखाओं के कामकाज की समीक्षा

RSS wants all sections of society to follow Hindutva ideology - RSS का सभी  वर्गों को हिंदुत्व की विचारधारा से जोड़ने पर मंथन

अंबेडकर ने कहा कि इस दौरान शाखाओं के कामकाज की समीक्षा भी की जाएगी और भविष्य की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। आंबेकर ने बताया कि आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को होगी, जिसमें देश की मौजूदा परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी और संगोष्ठी में चर्चा के लिए विभिन्न विषयों को प्रस्तावित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रतिनिधि किसी भी मुद्दे को उठाने और अपने अनुभवों को साझा करने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि 14 मार्च को बैठक संपन्न होने से पहले प्रतिनिधि सभा कुछ प्रस्तावों को पारित करेगी। आंबेकर ने कहा, वर्ष 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना का 100 साल पूरे करने जा रहा है। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा शताब्दी वर्ष विस्तार योजना के तहत वर्ष 2022-23 के कार्यों की समीक्षा करेगी और वर्ष 2023-24 के लिए लक्ष्य निर्धारित करेगी।