खट्टर सरकार के तीन साल, स्वास्थ्य सेवाओं का हुआ बुराहाल: सुरजेवाला - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

खट्टर सरकार के तीन साल, स्वास्थ्य सेवाओं का हुआ बुराहाल: सुरजेवाला

NULL

कैथल: आज हरियाणा की खट्टर सरकार के तीन साल, स्वास्थ्य सेवाओं का हुआ बुराहाल उक्त शब्द आज किसान भवन अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुदीप सुरजेवाला ने कहे। सुरजेवाला ने कहा कि दिन प्रतिदिन बड़ रहे डेंगू के प्रकोप से आम जनमानस के दिल में एक भयानक चिंता और डर का माहौल पैदा हो गया है। अगर समय रहते सरकार और प्रशासन इस पर ध्यान दे देती तो शायद इस तरह की भयानक स्थिति शहर व आस पास के इलाके में पैदा नहीं होती। शहर व आस पास के लगते गाँवों में डेंगू की चपेट से आए दिन हो रही मौतें व बीमारी की भयंकर स्थिति होने के बावजूद भी सरकार व प्रशासन बेखबर है और कुम्भकर्णी नींद सो रही है।

ना शहर में सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान है, ना सीवरेज की सफाइयों पर कोई ध्यान है, और ना ही नालियों व गलियों में फैल रही गन्दगी के ढेर से पनप रही बीमारियों पर रोकथाम और उपचार की और कोई ध्यान है जिस वजह से शहरवासियों का जीना दूभर हो चुका है। सुदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक तरफ तो सरकार सफाई व्यवस्था को लेकर प्रचार प्रसार का झूठा सहारा ले रही है और दूसरी तरफ डेंगू जैसी भयानक बीमारियों और शहर के वार्डों मेें फैल रही गन्दगी की तरफ कोई ध्यान ना देकर शहरवासियों को नजर अंदाज कर रही है। जिसकी वजह से आज पूरे प्रदेश के अन्दर डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज कैथल के अन्दर हैं और सरकार की नाकामी और निक्कमेपन की वजह से साथ लगते गुहला के सोथा गाँव में डेढ दर्जन से भी ज्यादा की मौत हो चुकी है और आज भी सरकार इस बीमारी की रोकथाम करने में नाकाम हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस का राज था तो समयानुसार शहर के वार्डों की गलियों,नालियों और सीवरेज की सफाई व्यवस्था पर सुचारू रूप से कार्य करवाया जाता था और शहर के हर वार्ड और आस पास के सटे इलाकों में समय की जरुरत के अनुसार फोगिंग भी करवाई जाती थी लेकिन आज ना ही शहर के सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है और ना ही डॉक्टरों की कमियों को पूरा किया जा रहा है। लेकिन आज भाजपा सरकार केेवल भाषणबाजी में तो अग्रणी रहती है लेकिन जनता को मूलभूत सुविधाएं देने और सहायता करने से अपने आपको दूर ही रखती है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सरकार व प्रशासन द्वारा डेंगू की बीमारी पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो शहर व समस्त इलाके में माहामारी जैसी भयंकर बीमारी बढने के आसार हो सकते हैं। सुरजेवाला ने कहा कि बातें ज्यादा काम कम की नीतियों को अपनाए हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अगर समय रहते स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्रवाई की तरफ और सफाई की तरफ ध्यान देते तो इस प्रदेश में इस तरह की दुर्दशा लोगों की नहीं होती !

आज इस बीमारी के इलाज पर 30,000 रु से 50,000 रु का खर्चा आता है जिसने आम जनमानस का भारी आर्थिक नुक्सान हुआ है। मोदी सरकार और खट्टर सरकार के नुमाइंदे झाडू उठाकर स्वच्छता के नाम पर फोटो खिंचवाकर जनता को बरगलाने का काम करते हैं। मैं मौजूदा विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला की ओर से सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि पीडि़तों की हर तरीके से मदद करें चाहे वो फोगिंग का काम है, चाहे वो सफाई व्यवस्था का काम है या फिर किसी भी तरह की सहायता की बात हो उसमें अपनी जिम्मेवारी बखूबी तरीके से निभाएं। कांग्रेसी नेता सुदीप सुरजेवाला ने ट्रैक्टर स्प्रे मशीन से हर वार्ड और हर गली में छिड़काव के लिए रवाना करते हुए कहा कि लगभग 2-3 दिनों तक पूरे शहर में मच्छर मारने का स्प्रे का काम पूरा कर दिया जायेगा। इस अवसर पर राजेश जागलान, नगर परिषद पूर्व चेयरमैन रामनिवास मित्तल, पूर्व पार्षद जोगिंद्र सैनी,पूर्व पार्षद कैप्टन जयबीर सिंह, दीक्षित गर्ग,राजन सेठ, पार्षद शमशेर फौजी, सोनू सेठ, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र शर्मा बलवन्ती, मुरारी सिंह,अनिल गुर्जर, मेजर सैन, कुलदीप कुतेबपुर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।