BREAKING NEWS

स्वच्छ पेय क्षेत्र में 240 अरब डॉलर का निवेश करेगी केंद्र सरकार ◾आज से मनाया जा रहा देशभर में मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीना का त्योहार रमज़ान, PM मोदी ने दी मुबारकबाद◾किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾

पिटाई कांड में टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मुश्किलें बढ़ी, गिरफ़्तारी की मांग तेज

 टिकटॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा गत शुक्रवार को मार्किट कमेटी के सचिव सुलतान सिंह नैन को थप्पड़ और चप्पल मारे जाने के मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया और प्रदेश में मार्किट कमेटी के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में मार्किट कमेटी के दफ्तरों के बाहर धरना प्रदर्शन हुआ। हिसार, बालसमंद, हांसी की अनाज मंडियों में कर्मचारियों और व्यापारियों ने धरने प्रदर्शन किए। 

हिसार के बालसमंद में मार्किट कमेटी कर्मचारियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी धरना प्रदर्शन किया और फोगाट को गिरफ्तार करने की मांग की। सोनाली के खिलाफ भिवानी, हिसार, सिरसा, गोहाना आदि जिलों में मार्किट कमेटी के दफ्तरों के बाहर जोरदार नारेबाजी हुई। कर्मचारियों ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि फोगाट की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। उनका कहना है कि कर्मचारियों के साथ ऐसा सलूक करना किसी भी तरह बर्दाश्त के योज्ञ नहीं है। 

टोहाना मार्किट कमेटी के सचिव सतबीर सिंह का कहना है कि वह काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस तरह कर्मचारियों की पिटाई होगी तो कैसे ड्यूटी कर पाएंगे। उधर सुल्तान सिंह इलाज के लिए हिसार के सिविल अस्पताल में दाखिल हैं। बताया जाता है कि मार पिटाई से उनकी शरीर पर गुम चोटें भी आई हैं। आरोप है कि ये गुम चोटें उनको सोनाली फोगाट के समर्थकों द्वारा की गई पिटाई से आई हैं। 

इसी बीच हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि सुल्तान सिंह की शिकायत पर सोनाली फोगाट और उनके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 332, 353, 186 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं फोगाट की शिकायत पर सुल्तान सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 व 509 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। 

भाजपा नेता और टिक टोक स्टार सोनाली फोगाट ने हिसार मंडी समिति के सचिव को पीटा , वीडियो वायरल

उधर, सुल्तान सिंह के साथ फोगाट द्वारा की गई मारपीट की घटना की सर्व कर्मचारी संघ और इसके नेताओं ने कड़ी निंदा की है और चेतावनी दी है कि यदि यदि सुल्तान सिंह पर बनाया गया कथित झूठा मामला वापिस और फोगाट को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो मंगलवार को संघ पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर हुए उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा। 

हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने भी फोगाट के व्यवहार को अशोभनीय और शर्मनाक करार दिया है। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने फोगाट के इस कृत्य की निंदा की है। संघ ने इसे कर्मचारी और अधिकारी वर्ग पर हमला बताते हुए कहा कि इस तरह के कृत्य को कतई सहन नहीं किया जाएगा। महासंघ ने मुख्यमंत्री से मांग की कि ऐसे नेताओं पर अंकुश लगाए और कानून के तहत उन पर कार्रवाई करें। 

कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बालसमंद मंडी में फोगाट द्वारा सरकारी अधिकारी पिटाई की घटना की कड़ शब्दों में निंदा की है तथा इसे कानूनी अपराध बताया है। उन्होंने प्रशासन से फोगाट के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को घबराने की जरूरत नहीं, ऐसी गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी। 

भारतीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने भी फोगाट द्वारा सरकारी अधिकारी के साथ की गई मारपीट पर कड़ा रोष जताया है और उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। उसने आरोप लगाया कि भाजपा ने सत्ता के दम पर इस मामले को दबाने की कोशिश की तो इसे किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। मार्किट कमेटी हांसी के कर्मचारियों ने फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काले बिल्ले लगाकर और धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

हरियाणा में 24 घंटे में कोरोना के 327 नये मामले की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 3,000 के पार