लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

सरकार ने रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य, सम्मान का किया प्रबंध : खट्टर

खट्टर ने कहा कि जनता की भलाई के कामों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। केवल नियत और नीति का फर्क है, पिछली सरकार के पास भी सभी संसाधन उपलब्ध थे।

करनाल : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भाजपा की सरकार ने 4 वर्षों के दौरान सबका साथ-सबका विकास की सोच के साथ प्रदेश में रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान जैसी 6 मूलभूत जरूरतों को पूरा करने पर बल दिया है। अब वे सरकार के 5वें वर्ष में प्रवेश होने पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता एवं सद्भावना पद यात्राओं के माध्यम से जनता के बीच जाकर सरकार की इन उपलब्धियों की जानकारी दे रहे है, ताकि प्रदेश का हर गरीब, जरूरतमंद व्यक्ति इनका लाभ उठा सके। मुख्यमंत्री सोमवार को शहर के शहीद मदनलाल ढींगड़ा चौक पर एकत्रित नागरिको को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए और यही से पदयात्रा की शुरूआत की।

प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की सामाजिक व आर्थिक विकास की नीतियों के फलस्वरूप बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन जैसे कार्यक्रम सफलतापूर्वक लागू किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सन् 2022 तक सभी के लिए छत अथवा मकान मुहैया करवाए जाएंगे। खट्टर ने बताया कि हरियाणा में ऐसे साढ़े 3 लाख परिवार चिन्हित किए गए हैं। जिनकी प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रदेश में कई जगहों पर अफोर्डेबल हाऊस बनाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा के द्वारा 7 हजार तथा निकाय विभाग की ओर से 15 हजार मकान बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों के ईलाज के लिए दुनिया की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत देशभर में लागू की गई है।

शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों को शीघ्र मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ : मनोहर लाल

इस योजना की शुरूआत हरियाणा से ही की गई है और इससे साढ़े 14 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। योजना के तहत साल में 5 लाख रूपये तक का ईलाज खर्च सरकार वहन करेगी। करीब एक महीना पहले शुरू हुई इस योजना में अब तक हजारों लोग लाभ उठा चुके हैं। अब ऐेसे परिवारों को भी इस योजना से जोड़ा जा रहा है, जो वर्ष 2011 की सामाजिक आर्थिक जनगणना और बी.पी.एल. की सूची में शामिल नही हैं। लेकिन वे गरीब व जरूरतमंद की श्रेणी में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सरकार की ओर से मुफ्त रसोई गैस कनैक्शन दिए जा रहे हैं। बिजली के बिलों में भारी कटौती कर उपभोक्ताओं को राहत दी गई है। खट्टर ने कहा कि जनता की भलाई के कामों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। केवल नियत और नीति का फर्क है, पिछली सरकार के पास भी सभी संसाधन उपलब्ध थे। लेकिन उन्होंने लोगों के उत्थान के लिए ठोस योजनाएं नही चलाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की कार्यशैली से कुछ लोगो को तकलीफ भी होती है।

क्योंकि अब प्रदेश में दो नम्बर के काम नही होते। मुख्यमंत्री ने बताया कि पद यात्राएं प्रदेश के सभी हल्को में सम्बंधित विधायको के नेतृत्व में की जा रही हैं। करनाल के लोगों ने मुझे विधायक बनाकर जनता की सेवा करने का दायित्व दिया। ग्रामीण क्षेत्रो में पद यात्रा करने के बाद अब द्वितीय चरण में शहर में लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पद यात्राओं का सिलसिला जारी रहेगा, भविष्य में शहर के सैक्टरों इत्यादि में जाकर जन सम्पर्क करेंगे। स्वच्छता एवं सद्ïभावना जनसंदेश यात्रा शहीद मदनलाल ढींगड़ा चौक से प्रारम्भ होकर भगवान परशुराम चौक, कुंजपुरा रोड़ से होकर श्री सनातन धर्म महाबीर दल के समक्ष चार चमन में जाकर समाप्त हुई। यहां भी नागरिको की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया और उन्हे पगड़ी पहनाई गई।

– हरीश चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।