सै-10 ए में बनेगा लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर : खट्टर - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

सै-10 ए में बनेगा लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर : खट्टर

खट्टर ने कहा कि दो साल पहले उन्होंने ही इसी अनाज मंडी में दादरी को जिला बनाने की घोषणा की थी। अब विधिवत रूप से दादरी का समूचित विकास करवाया जाएगा।

चरखी दादरी : दादरी जिला का लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर चिडिया मोड़ के पास कनीना रोड़ पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सैक्टर 10ए की लगभग 50 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। दादरी शहर के सीसीआई परिसर को भी केन्द्र सरकार से स्वीकृति लेकर जिला मुख्यालय के अनुरूप विकसित किया जाएगा। नई अनाज मंडी परिसर में जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह घोषणा की। उन्होंनेे इस मौके पर दादरी विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 80 करोड़ और बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 48 करोड़ सहित कुल 130 करोड़ की नई विकास योजनाओं की घोषणा की।

सांसद धर्मबीर सिंह की मांग पर दो करोड़ की लागत से दस गांवों में अंबेडकर भवन बनवाने की भी उन्होंने घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिला की सात विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कियाए जिनकी लागत लगभग 174 करोड़ रूपए है। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के 48 साल के विकास पर वर्तमान सरकार का 48 माह का कार्यकाल अधिक भारी है। मौजूदा सरकार ने बिना किसी भेदभाव और क्षेत्रवाद के सबका साथ सबका विकास की भावना को बल देते हुए सभी 90 हल्कों में समान रूप से विकास करवाया है।

श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दो साल पहले उन्होंने ही इसी अनाज मंडी में दादरी को जिला बनाने की घोषणा की थी। अब विधिवत रूप से दादरी का समूचित विकास करवाया जाएगा। सरकार के पास विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के क्षेत्र में पानी का प्रबंध करने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल ने नहरों पर 300 टेल का निर्माण करवाया था। पिछले 25.30 सालों से ये नहरें सुखी पड़ी थी। इनमें से 293 टेलों पर पिछले साल पानी पहुंचाया गया। उतराखंडए हिमाचल प्रदेशए पंजाबए राजस्थानए उत्तर प्रदेश के साथ समझौता करके सरकार ने लखवार डैम का 47 प्रतिशत पानी दो साल बाद हरियाणा में लाने का काम किया है। इसी प्रकार रेवाड़ी जिला के मसानी बांध को विकसित करके वहा भूजल स्तर ऊंचा उठाया जाएगा। अब तक करीब 40 फुट पानी का स्तर ऊपर आ चुका है।

अगले लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी सीटें जीतेंगे : खट्टर

सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि पिछली सरकार ने बिजली के 16 सौ करोड़ माफ करके वाहवाही लूटी थीए जबकि वर्तमान सरकार ने चार हजार की राशि के बिजली बिल सुनियोजित तरीके से मुआफ करके ऐतिहासिक काम किया है। कोई भी उपभोक्ता पांच प्रतिशत सरचार्ज राशि 2005 से 2018 तक के बिल की अदा करके पूरा बिल माफी का लाभ ले सकते हैं। विधायक सुखविंद्र सिंह मांढी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को दादरी जिला के निर्माता के तौर पर हमेशा जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने ही बाढड़ा को उपमंडल और दादरी को जिला बनाया। सरकार ने 143 करोड़ की नहरी जल परियोजना शुरू कर बाढड़ा को नया जीवनदान दिया है। मुआवजा देने में सरकार ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

इस रैली में भाजपा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा नेता सोमबीर सांगवान, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा, डा. किरण कलकल, मार्केट कमेटी चेयरमैन चंद्रपाल सांगवान,सुनीता दांगी, राजेंद्र परमार, पूर्व विधायक शशि परमार, रामनिवास पिचौपा, सतेंद्र परमार इत्यादि ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला, महिला आयोग की सदस्य इंदु यादव, उपायुक्त अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त डा.मनोज कुमार, एसडीएम ओमप्रकाश देवराला, नगराधीश मनीष फौगाट, ईत्यादि मौजूद रहे।

(दीपक खंडेलवाल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − eleven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।