BREAKING NEWS

Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾ओडिशा ट्रेन हादसे मामले में लालू प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की◾भाभी का अपहरण कर देवर ने बंधक बना किया दुष्कर्म , पुलिस ने मेरठ से छुड़ाया◾

आज का राशिफल (05 मई 2023)

मेष (ARIES) : (21 मार्च -20 अप्रैल) 

किसी से मिली सलाह को गंभीरता से लेंगे। बैचलर्स शादी का निर्णय ले सकते हैं। पैसे के मामले में हर किसी को ट्रस्ट न करें। शेयर का काम करने वाले थोड़ा धैर्य रखें। गलत निर्णय का नुकसान उठाना पड़ेगा। 

लकी नंबर : 4 लकी कलर : रॉयल ब्लू

वृष (TAURUS) : (21 अप्रैल -20 मई) 

पढ़ाई और एक्सट्रा करिकुलर में आगे रहेंगे। लंबे समय बाद किसी दोस्त से मिलना होगा। अच्छे बार्गेनिंग स्किल का लाभ मिलने वाला है। बुजुर्ग सदस्य को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी। एक अच्छे अकोमोडेशन की तलाश पूरी होगी।

जीवनसाथी का केयर इमोशनल कर सकता है। 

लकी नंबर : 9 लकीकलर: पर्पल

मिथुन (GEMINI) : (21 मई – 21 जून)

जॉब तलाशने वालो को सफलता मिलेगी। अनअपेक्षित श्रोत से आमदनी होने वाली है। फैमिली के लिए वक्त निकालना कठिन होगा। आध्यात्मिक राह आपको तनावमुक्त रखेगी। प्रॉपर्टी संबंधी कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है। वेकेशन पर हिल स्टेशन जाने का प्लान करेंगे। 

लकी नंबर : 8 लकी कलर : येलो 

कर्क (CANCER) : (जून 22-जुलाई 22) 

कलीग्स या दोस्त की छुपकर मदद कर सकते हैं। किसी को अपनी बातों से प्रभावित कर पाएंगे। एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बिज़नेस वालों का काम बढ़ेगा। जॉब सर्च करने वालों को सफलता मिलेगी। प्रोजेक्ट के लिए ज्यादा टाइम मिल सकता है। अकेडमिक डाउट्स को क्लियर करना जरुरी है। मैरिड लाइफ कोटाइमदेनेका प्रयास करेंगे। 

लकी नंबर : 17 लकी कलर : डार्क ग्रे

सिंह (LEO) : (23 जुलाई-23 अगस्त)

पढ़ाई में फोकस रहना आसान नहीं होगा। विदेश रहने वाले गुड न्यूज दे सकते हैं। करीबी रिश्तेदार से मिलने जा सकते हैं। लुभावने स्कीम के फेर से बचें,नुकसान  होगा। रिश्तों का महत्त्व समझेंगे,मिलकर चलना होगा। दूसरों का मानसिक बोझ संभालनापड़ सकता है। 

लकी नंबर : 8 लकी कल  : व्हाइट

कन्या (VIRGO) : (24 अगस्त -23 सितंबर) 

शेप में बने रहने के लिए वॉकिंग शुरु करेंगे। प्रॉपर्टी के जरिए आमदनी होने वाली है। दूसरों के सामने अपना स्टेटस न दिखाएं। दोस्तों की वजह से सकारात्मकता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में सब अनुकूल रहने की उम्मीद है। पढ़ाई के क्षेत्र में कुछ चुनौतियाँ आने वाली हैं। जीवनसाथी की गलतियों को नजरअंदाज करेंगे।

लकी नंबर : 17 लकीकलर:सैफ्रॉन

तुला (LIBRA) : (24 सितंबर-अक्टूबर 23)

समाजिक जीवन से जुड़े रहने का लाभ मिलेगा। पढ़ाई में किसी को आपकी मदद की जरुरत होगी। आर्थिक मामले में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। लेखन या उससे संबद्ध क्षेत्र वाले अच्छा करेंगे। फिटनेस के प्रति आपकी दिलचस्पी बढ़ने वाली है। प्रॉपर्टी रिलेटेड पेपर वर्क पूरा कर सकते हैं। 

लकी नंबर : 7 लकी कलर : क्रीम

वृश्चिक (SCORPIO) : (24 अक्टूबर -22 नवंबर) 

रुटीन के जरिये अपना टाइम मैनेजमेंट सुधारेंगे। निजी जीवन में किसी की सलाह का लाभ होगा। अपने अनुभव के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। घर का माहौल अच्छा रहेगा,सुकून मिलेगा। स्किन से जुड़ी पुरानी समस्या दूर हो सकती है। 

लकी नंबर : 6 लकीकलर: मैजेंटा

धनु (SAGITTARIUS) : (23 नवंबर -21 दिसंबर) 

फ्रिलांसर या कंसल्टेंट की आमदनी बढ़ेगी। किसी फिटनेस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले हैं। लोन एप्लिकेशन स्वीकार हो जाएगा,धैर्य रखें।  फैमिली में सुख शांति का माहौल रहने वाला है। शॉर्ट वेकेशन पर शहर से बाहर जा सकते हैं। 

लकी नंबर : 4 लकी कलर : ऑरेंज

मकर (CAPRICORN) : (22 दिसंबर–21 जनवरी) 

आगे का सोचकर चलना आपकी ताकत है। प्रोफेशनल्स को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। लग्जरी लाइफ से संबंधित कोई अप्लाइंस लेंगे। पार्लर या स्पा से जुड़े लोगों की आमदनी बढ़ेगी। ट्रैवलर्स के लिए अच्छा दिन रहने वाला है। प्रॉपर्टी में निवेश करना फायदेमंद रहेगा।

लकी नंबर : 9 लकी कलर : रेड

कुम्भ (AQUARIUS) : (22 जनवरी-19 फरवरी) 

डील करने से पहले क्लाइंट का मूड समझें। अपनी गलतियों को स्वीकार करना जरुरी है। दूसरों के मामले में दखल देने से बचना होगा। छोटे से मामले पर घर में बात बढ़ सकती है। काफी सोच समझकर ही किसी को उधार दें। 

लकी नंबर : 3 लकी कलर : ब्राउन

मीन (PISCES) : (20 फरवरी–20 मार्च) 

जॉब बदलने से पहले सभी तथ्य पर गौर करें। शॉपिंग करते समय आत्मनियंत्रण जरुरी होगा। लंबी यात्रा के लिए तैयारी अच्छी होनी चाहिए। पुराना प्रॉपर्टी विवाद कोर्ट तक जा सकता है। स्टूडेंट्स को सीनियर की मदद मिल जाएगी। मैरिड लाइफ को अहमियत देने का प्रयास करेंगे।

लकी नंबर : 15 लकीकलर:मैरून