BREAKING NEWS

आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾यूपी में बरसात-ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश ◾‘पर्यावरण और वन संबंधी कानूनों को कमजोर कर रही है सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾कर्नाटक चुनाव से पहले IT विभाग का बड़ा एक्शन, JD(S) से जुड़े सहकारी बैंक की तलाशी ली◾West Bengal: BJP बोली- हिंदू खतरे में हैं, महुआ मोइत्रा का पलटवार- 2024 तक यही चलेगा ◾अमृता फडणवीस रिश्वत मामला: सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका◾Udaipur News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में सड़क पर उतरे वकील, कर रहे ये मांग ◾कंझावला कांड : दिल्ली पुलिस सात आरोपियों के खिलाफ 800 पृष्ठों का आरोपपत्र किया दाखिल ◾

आज का राशिफल (08 फरवरी 2023)

मेष (ARIES) : (21 मार्च -20 अप्रैल)

जल्दबाजी में कोई भी फैसला या खरीदारी ना करें।  घर पर  टाइम को एंज्वॉय करें, काम में सहयोग दें। ऑफिस में खुद को लीडर के तौर पर सेटल करें।  नए लोगों,  जगहों, चीज़ों को एक्सप्लोर जरूर करें। एकेडमिक में सफल होने से खुद पर भरोसा बढ़ेगा।

शुभ अंक : 9, शुभ रंग : रेड

वृष (TAURUS) :  (अप्रैल 21-मई 20)

थॉट्स और काम से आसपास के लोगों को इंस्पायर करें। मुश्किल टाइम के लिए फाइनेंशियली स्टेबल बनें।  लैंड इवेंस्टमेंट में जगह की लोकेशन पर ध्यान दें।  प्रोफेशनल लेवल पर आपकी एबिलिटी हाईलाइट होगी। अपने लवर से दूर रहना आपके लिए मुश्किल होगा। 

शुभ अंक : 6, शुभ रंग : क्रीम

मिथुन (GEMINI) : (21 मई – 21 जून)

आपका तेज दिमाग हर मुश्किल से बाहर लाएगा। फाइनेंशियल रिस्क ना उठाएं, रिजल्ट सही नहीं होगा। घर की कंडीशन को संभालने में टाइम लगेगा। पार्टनरशिप प्रॉपटी लेने से पहले, पेपरवर्क जरूर चेक करें।  

शुभ अंक : 2, शुभ रंग :  बेबी पिंक 

कर्क (CANCER) : (जून 22-जुलाई 22)

मेहनत के बल पर प्रमोशन मिलेगा। आपके थॉट्स में क्लैरिटी होगी। शेयर बाजार में अच्छा पैसा कमाएंगे। मेहमानों के साथ शानदार समय बिताएंगे। सिंगल लोग रिश्ते में आने का प्रयास करेंगे।  

शुभ अंक :  8, शुभ रंग : ऑफ व्हाइट 

सिंह (LEO) : (23 जुलाई -23 अगस्त)

इंवेस्टमेंट के लिए मार्केट एक्सपर्ट की सलाह लें। कोई जर्नी करेंगे, तो उसको खूब एंज्वॉय करेंगे।  को-वर्कर से की गई उम्मीद पूरी नहीं होगी।  पर्सनॅलिटी के कारण सबकी नजरों में बने रहेंगे। एकडेमिक लेवल पर मनचाही सफलता मिलेगी।  सिंगल लोग सोशल गैदरिंग में अटेंशन पाएंगे।  

शुभ अंक :  7, शुभ रंग :  व्हाइट 

कन्या (VIRGO) : (24 अगस्त -23 सितंबर)

फाइनेंशियल लेन-देन से फायदा हो सकता है। ट्रैवल से पहले प्लानिंग करें, स्ट्रेस फ्री रहें। सोशली खुद को काफी बिजी महसूस करेंगे।  वर्कप्लेस पर क्रिएटिव एंड प्रोडक्टिव बने रहेंगे।  पॉजिटिव बने रहिए, तभी आप खुश रहेंगे। एक-दूसरे से वादा करने पर रिश्ता मजबूत होगा। 

शुभ अंक: 8, शुभ रंग : गोल्डन 

तुला (LIBRA) : (24 सितंबर -23 अक्टूबर)

नई नॉलेज करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगी। प्राइवेट सेल से घर को बेचना ज्यादा ठीक रहेगा।  आने वाली ऑफिस ट्रिप को कम ना आंकें।  फैमिली इश्यूज का असर डिसीजन पर ना हो।  थैरेपिस्ट से बात करना आपके लिए सही रहेगा। लॉयल्टी प्यार के रिश्ते में नया रंग, एजर्नी भरेगी।  

शुभ अंक : 7, शुभ रंग: येलो

वृश्चिक (SCORPIO) : (24 अक्टूबर -22 नवंबर)

जान-पहचान करियर के लिए फायदेमंद होगी।  लाइफपार्टनर के दूर जाने पर आप उदास रहेंगे। बजट, सेविंग्स को लेकर फैमिली से बात करें।  परिवार में शांति बनाए रखने में आप सफल होंगे।  आप को-वर्कर के साथ अच्छा समय बिताएंगे। प्यार का इजहार करने में जल्दबाजी ना करें।  

शुभ अंक: 17, शुभ रंग : पर्पल 

धनु (SAGITTARIUS) : (23 नवंबर -21 दिसंबर)

फ्यूचर के लिए सेविंग, इंवेस्टमेंट करें।  किसी को सजेशन दें तो न्यूट्रल रहें। कुछ नया करें, मेंटल एनर्जी सही रहेगी। जॉब के लिए प्रोफेशनल्स से कॉन्टैक्ट करें। हेल्दी हैबिट्स को आप हमेशा बनाएं रखें।  रियल एस्टेट में कंडीशन अच्छी रहेगी। पार्टनर के साथ नजदीकी फील करेंगे। 

शुभ अंक : 22, शुभ रंग : व्हाइट 

मकर (CAPRICORN) : (22 दिसंबर – 21 जनवरी)

बिजनेस कॉन्टैक्ट आगे बहुत फायदा देंगे।  पेसिव इनकम वालों को बेनिफिट होगा। पैरेंट्स के खिलाफ जाने पर प्रॉब्लम होगी।  मन पर कंट्रोल करें, तभी आप हेल्दी रहेंगे।  लाइफपार्टनर के लिए कोई ट्रैवल प्लान करें। 

रियल एस्टेट एजेंट से जुड़े हैं तो, उसकी जांच करें। 

शुभ अंक : 15, शुभ रंग : रॉयल ब्लू 

कुम्भ (AQUARIUS) : (22 जनवरी -19 फरवरी)

बिजनेस मैटर को पूरा करने की कोशिश करें।  पर्सनल प्रॉब्लम्स पर फैमिली से बात करें। फाइनेंशियल इश्यूज में लक का साथ मिलेगा। मिलने वाले मौके पहचानें, पैसा खूब मिलेगा।  साथी की खुशी आपकी खुशी की वजह बनेगी। 

शुभ अंक : 1, शुभ रंग : लाइट येलो

मीन (PISCES) : (20 फरवरी-मार्च 20)

लोन लेते या देते वक्त बहुत कॉन्शस रहें। ऑफिस में सिचुएशन कंट्रोल से बाहर हो सकती है। घर के मामलों में आपकी बात सही साबित होगी।  आज कुछ अच्छी डील, पैकेज भी मिल सकते हैं।  वजन कम कर रहे हैं तो उसमें सक्सेस मिलेगी।  कपल्स अपने रिश्ते में स्टेबिलिटी फील करेंगे। 

शुभ अंक : 4, शुभ रंग : ग्रीन