BREAKING NEWS

सेक्स स्कैंडल मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित गिरफ्तारी के लिए न्यूयार्क में तैयारी◾ Punjab: CM भगवंत मान ने जनता को दिया संदेश, कहा- 'मेरे खून का एक-एक कतरा पंजाब के लिए, राज्य सुरक्षित हाथों में'◾BJP के वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- अपनी गलतियों को छिपाने के लिए केजरीवाल केंद्र व प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे◾Uttar Pradesh: CM योगी ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप का किया उद्घाटन, कहा- सरकारी सेवाओं में 500 खिलाड़ियों की होगी भर्ती◾लोकसभा में कामकाज पर हो चर्चा, अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई◾राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा- यातायात सिग्नल पर कार की तरह दिल्ली का बजट नहीं रोका जा सकता ◾HC कोर्ट ने हड़ताल को लेकर लगाई फटकार, यूपी सरकार से बिजली हड़ताल से हुए नुकसान के बारे में पूछा◾राहुल की टिप्पणी और अडानी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, बैठक दोपहर 2 बजे तक स्थगित◾मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- हमारे लिए ED-CBI, मोदी जी के 'मेहुल भाई' के लिए इंटरपोल से रिहाई!◾जापानी PM किशिदा और पीएम मोदी ने गोलगप्पे और लस्सी का उठाया लुफ्त, वायरल हुई वीडियो ◾दिल्ली के बजट में देरी से गरमाई राजनीति, BJP ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं◾CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे आज विदिशा और सागर जिले के ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा◾श्रद्धा के कत्ल से पहले की ऑडियो क्लिप लगी पुलिस के हाथ, कहा- 'आफताब मुझको ढूंढकर मार डालेगा'◾पंजाब: आज दोपहर तक कुछ जिलों को छोड़कर कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं कर दी जाएंगी बहाल ◾नवरात्रि में इस मंत्र से प्रसन्न होंगी मां दुर्गा, मिलेगा सुख, समृद्धि, संतान का वरदान◾राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर भाजपा का एक बार फिर हमला, कहा- माफी तो मांगनी ही पड़ेगी ◾MP नगर पालिका में सात करोड़ का घोटाला, लोकायुक्त ने किया मामला दर्ज◾Excise policy scam में आज तीसरी बार K. Kavita से ED कर सकती है पूछताछ ◾ Weather : 3 साल बाद राजधानी दिल्ली में पड़ी 24 घंटे जोरदार बारिश, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम◾Delhi Assembly: स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भरद्वाज ने दिया बड़ा बयान, कहा- दिल्ली का बजट रोकना 'शर्मनाक'◾

आज का राशिफल (10 मार्च 2023)

मेष (ARIES) : (21 मार्च -20 अप्रैल) 

आमदनी के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा। ऑफिस के काम से ट्रिप पर जाना पड़ेगा। काम के साथ फिटनेस का भी ध्यान रखें। फैमिली के साथ वक्त बिताएं,प्यार बढ़ेगा। सबआर्डिनेट या सीनियर के भरोसे न बैठें। अकेडमिक असाइनमेंट की तारीफ होगी। पार्टनर से खुलकर बात करें,रास्ता मिलेगा।

लकी नंबर :9 लक्की कलर :ब्राउन

वृष (TAURUS) : (21 अप्रैल-20 मई) 

ट्रांसफर या प्रमोशन जैसी खबर मिल सकती है। फैमिली लेवल पर कुछ परेशानी रहने वाली है। दोस्तों की जिद पर वेकेशन प्लान कर सकते हैं। ट्रांसफर या प्रमोशन जैसी खबर मिल सकती है। फाइनेंस को लेकर कोई अच्छी खबर मिलेगी। आज, प्रॉपर्टी के मामले से दूर रहना ही सही होगा। 

लकी नंबर :11 लकी कलर :सिल्वर

मिथुन (GEMINI) : (21 मई – 21 जून) 

किसी लुभावनी स्किम में पैसा निवेश करेंगे। आपका इन्कम स्टेबल रहेगा,सुकून में रहेंगे। फैमिली का पूरा सपोर्ट मिलने वाला है। जॉब चेंज करने का मन बना सकते हैं। पढ़ाई में पहले से बेहतर स्थिति रहेगी। हेल्थ को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है। 

लकी नंबर :17 लकी कलर : ग्रे

कर्क (CANCER) : (जून 22-जुलाई 22) 

सैलरी ग्रोथ क लिए नेगोशिएशन कर सकते हैं। ट्रैवल पर जाने के लिए सब कुछ अनुकूल रहेगा। फिजिकल हेल्थ पर ध्यान देना शुरु करेंगे। बच्चों के साथ वक्त बिताना सुकून देगा। 

लकी नंबर :6 लकी कलर :ग्रीन

सिंह (LEO) : (23 जुलाई -23 अगस्त) 

पैरेंट्स का गाइडेंस आपको फिसलने नहीं देगा। घर का रेनोवेशन करवा सकते हैं,बिजी रहेंगे। फिजूलखर्ची से बचें,बजट बनाकर चलना होगा। इंक्रिमेंट या प्रमोशन मिलने की संभावना है। योग शुरु करेंगे, तन और मन दोनों मजबूत होगा। पढ़ाई में आ रही समस्या का हल मिल जाएगा। 

लकी नंबर :4 लकी कलर :सिल्वर

कन्या (VIRGO) : (24 अगस्त -23 सितंबर)

यात्रा में हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें। फैमिली में बढ़ रही समस्याओं पर ध्यान दें। अपने स्किल्स पर ध्यान दें और कांफिडेंट रहें। लाइफ स्टाइल में परिवर्तन ला सकते हैं। सेहत को लेकर चल रही चिंता दूर होगी।

​रलेशनशिप में एक दूसरे के प्रति भरोसा बढ़ेगा।

लकी नंबर :6 लकी कलर : पिंक 

तुला (LIBRA) : (24 सितंबर-23 अक्टूबर) 

इन्कम और खर्च का बैलेंस रहेगा, कर्ज मुक्त होंगे। गुण और हुनर के कारण डिमांड में रहने वाले हैं। सेल्फ केयर जरुरी होगा, जरुरत पड़ने पर मदद लें। किसी फन एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं। स्टूडेंट्स एक्सट्रा एक्टिविटीज के लिए समय निकालेंगे। 

लकी नंबर :15 लकी कलर :नेवी ब्लू

वृश्चिक (SCORPIO) : (24 अक्टूबर -22 नवंबर)

सेविंग्स पर फोकस बढ़ेगा, फालतू खर्च से बचेंगे। करियर के रास्ते आने वाली रुकावट दूर होगी। पैरेंट्स को आपकी उपलब्धि पर गर्व होने वाला है। ट्रांसपोर्ट के मामले में दूसरे पर भरोसा न करें। आज एनर्जेटिक और फ्रेश फील करने वाले हैं। साथी का सरप्राइज आपका दिन बना सकता है।

लकी नंबर 2 लकी कलर : पर्पल

धनु (SAGITTARIUS) : (23 नवंबर -21 दिसंबर)

दूर के रिश्तेदार आपसे मिलने आ सकते हैं। सबआर्डिनेट हेल्पफुल रहेगा,टारगेट पूरा कर पाएंगे। फाइनेंशियल स्थिति सुधरने के संकेत हैं, पॉजिटिव रहें। किसी ड्रीम डेस्टिनेशन पर घूमने जा सकते हैं। किसी कमजोर स्टूडेंट को पढ़ाई में मदद करेंगे। पार्टनर के साथ बाहर घूमने का प्लान बन सकता है I 

लकी नंबर :9 लकी कलर :पीच

मकर (CAPRICORN) : (22 दिसंबर–21 जनवरी) 

अपने क्षेत्र में नेटवर्क बढ़ाने का प्रयास करेंगे। किसी रिश्तेदार को आपसे  नाराजगी हो सकती है। आज प्रॉपर्टी संबंधी मामले में हाथ डालने से बचें। हेल्थ को लेकर निश्चिंत रहें,फिट और एनर्जेटिक रहेंगे। आर्थिक उन्नति के लिए सितारे अनुकूल रहेंगे। यात्रा के दौरान कोई आप पर बोझ बन सकता है। 

लकी नंबर :11 लकी कलर :गोल्डन

कुम्भ (AQUARIUS) : (22 जनवरी -19 फरवरी) 

परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।  करीबियों के साथ उपयोगी बातचीत हो सकती है।  प्रॉपर्टी में निवेश के नए मौके मिल सकते हैं।  रूटीन में योग और ध्यान को शामिल करें। सफलता से माता-पिता को ख़ुशी मिलेगी।   

लकी नंबर-6, लकी कलर-पीच 

मीन (PISCES) : (20 फरवरी – 20 मार्च) 

लोन लेना आसान है और वापसी कठिन ! ध्यान रखें। पैरेंट्स की अपेक्षा बढ़ेगी, आपकी कमियां गिना सकते हैं। फोकस और मोटिवेडेट रहें,सक्सेस जरुर मिलगा। घर का पेंडिंग काम या रेनोवेशन शुरु करवा सकते हैं। नए शहर में घूमने जाना काफी रोमांचक रहने वाला है। 

लकी नंबर :3 लकी कलर : मैजेंटा