BREAKING NEWS

राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾राहुल गांधी की सजा से CM केजरीवाल को भी हो रहा कष्ट, AAP संयोजक ने बताया साजिश◾राहुल गांधी की सजा पर बोलें किरेन रिजिजू, राहुल के बयान के चलते डूब रही है कांग्रेस◾यूपी के करौली बाबा ने किया दावा, स्मृतियों को मिटाकर रोक सकता हूं रूस और यूक्रेन युद्ध◾नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की संसद का पास प्रस्ताव◾ गतिरोध खत्म करने को लेकर राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने बुलाई बैठक◾

आज का राशिफल (12 मार्च 2023)

मेष (ARIES) : (21 मार्च -20 अप्रैल) 

बढ़ता हुआ वजन चिंतित कर सकता है,ध्यान देंगे। इन्कम बढ़ाने के साथ ही सेविंग्स भी जरुरी है। वर्क प्लेस में स्थिति पहले से बेहतर होने के संकेत हैं। घरेलू मामले में पार्टनर की सलाह को वेल्यू देंगे। रात में ड्राइव करना रिस्की हो सकता है,ख्याल रखें। सही टाइम मैनेजमेंट से पढ़ाई में अच्छा करने वाले हैं। 

लकी नंबर : 4 लकी कलर : डार्क ब्लू

वृष (TAURUS) : (21 अप्रैल-20 मई) 

आमदनी का प्रवाह बढ़ेगा,आर्थिक मजबूती आएगी। कोई फिट रहने के लिए मोटिवेट कर सकता है। फ्रेंड्स ग्रुप के साथ आउटिंग पर जा सकते हैं। फैमिली के किसी बच्चे के रिजल्ट से खुश रहेंगे। घर खरीदने या बेचने का प्लान बन सकता है। पढ़ाई में तैयारी और अभ्यास पर ध्यान देना होगा।  

लकी नंबर : 22 लकी कलर : पिंक

मिथुन (GEMINI) : (21 मई – 21 जून) 

हेल्थ रिलेटेड प्रॉबल्म आती- जाती रहेगी। अनुमान से ज्यादा खर्चा परेशान करेगा। प्रोफेशन में प्लान से ज्यादा एक्शन पर जोर दें। किसी टूर पर जाना सपने पूरा होने जैसा लगेगा। कुछ मामले  क्लियर करके ही प्रॉपर्टी साइन करें। सिंग्ल्स को सही रिश्तें के लिए और वेट करना होगा। 

लकी नंबर : 5 लकी कलर : ग्रीन

कर्क (CANCER) : (जून 22-जुलाई 22) 

फिटनेस से असंतुष्ट रहेंगे, कोई रास्ता निकालेंगे। पहले के निवेश से फाइनेंशियल सिक्योरिटी रहेगी। प्रोफेशनल डील में सही जजमेंट करना जरुरी होगा। फैमिली रियूनियन होने वाला है,एक्साइटेड रहेंगे। लकी नंबर : 7 लकी कलर : येलो

सिंह (LEO) : (23 जुलाई -23 अगस्त) 

किसी स्किम में बड़ा निवेश करने से बचना चाहेंगे। ऑफिस के इंटरनल असेसमेंट में अच्छा करेंगे। फैमिली के बड़े बुजुर्ग का बिहैवियर दुखी करेगा। किसी करीबी के टूर ग्रुप में शामिल हो सकते हैं। पढ़ाई में की गई मेहनत ख्वाब पूरा कर सकती है। पार्टनर के लिए सरप्राइज डिनर प्लान करेंगे। 

लकी नंबर : 18 लकी कलर : ब्राउन

कन्या (VIRGO) : (24 अगस्त -23 सितंबर)

हेल्थ कान्शस रहेंगे, फिटनेस पर फोकस बढ़ेगा। बड़े काम के लिए आसानी से पैसे इकट्ठा कर लेंगे।  बिजनेसमैन कोई बड़ी डील कर सकते हैं। फैमिली फंक्शन में आप चर्चा में रहने वाले हैं। आज लोकल ट्रैवल के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेंगे। प्रॉपर्टी को लेकर किसी विवाद में फंस सकते हैं। 

लकी नंबर : 17 लकीकलर: सैफ्रॉन

तुला (LIBRA) : (24 सितंबर-23 अक्टूबर) 

वर्कआउट के लिए समय की कमी रहेगी। प्रॉपर्टी सेल से अच्छा मुनाफा होने वाला है। एम्प्लोयी की गलती का नुकसान उठाना होगा। बच्चे की उपलब्धि पर उत्साहित रहेंगे। फैमिली प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी मिलने वाली है।

लकी नंबर : 18 लकी कलर : रेड

वृश्चिक (SCORPIO) : (24 अक्टूबर -22 नवंबर)

जिम या योगा क्लास ज्वाइन करने वाले हैं। पैसे के मामले में किस्मत बुलंदी पर रहेगी। ऑफिस का माहौल अच्छा रहेगा,काम बनेगा। घर में अपनी बात मनवाने के लिए हावी रहेंगे। किसी से मिलने के लिए यात्रा कर सकते हैं।

प्रॉपर्टी को लेकर विवाद खड़ा हो सकता है।

लकी नंबर : 1 लकीकलर: मैरून

धनु (SAGITTARIUS) : (23 नवंबर -21 दिसंबर)

लेजी पर्सन फिटनेस के लिए मोटिवेट होंगे। आर्थिक मामले में स्थिरता आ सकती है। आज किसी नए काम से बचना चाहेंगे। पैरेंट्स से डिमांड मनवाना टफ होगा। नया घर खरीदने का ड्रीम पूरा होने वाला है। कॉम्पीटीशन में बैठने वाले कांफिडेंट रहेंगे। रिलेशनशिप में किया गया वादा निभाएंगे। 

लकी नंबर : 15 लकी कलर : सिल्वर

मकर (CAPRICORN) : (22 दिसंबर–21 जनवरी) 

रिलेटिव को कठिन समय आर्थिक मदद देंगे। आज आप स्वस्थ और एनर्जेटिक रहेंगे। प्रोफेशनल लेवल पर स्थिति अनुकूल रहेगी। परिवार के लोग आपके व्यवहार से खुश होंगे। आबो-हवा बदलने के लिए ब्रेक ले सकते हैं। पार्टनर के मूडीनेस को स्मार्टली हैंडल करेंगे।

लकी नंबर : 22 लकी कलर : पिंक

कुम्भ (AQUARIUS) : (22 जनवरी -19 फरवरी) 

सेहत का ध्यान रखेंगे, पुरानी समस्या दूर होगी। लॉटरी या गेम्स में पैसा जीतने की उम्मीद है। हाथ में आयी बिज़नेस डील स्लिप हो सकती है। लंबी दूरी के बाद घर के लोगों से मुलाकात होगी। 

लकी नंबर : 4 लकीकलर: पर्पल

मीन (PISCES) : (20 फरवरी – 20 मार्च) 

सिजनल बुखार से राहत मिल सकती है। बढ़े हुए खर्च को लेकर थोड़ा तनाव रहेगा। पेंडिंग काम को पूरा करने का दबाव बढ़ेगा। घर का माहौल पॉजिटिव रखने की जरुरत है। आज अकेले लांग ड्राइव का मजा ले सकते हैं। स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करें। 

लकी नंबर : 11 लकी कलर : लाइट ग्रीन