Lok Sabha Election 2019: केरल की कुल 20 में से 15 सीटों पर कांग्रेस का कब्ज़ा, रिकॉर्ड मतों से जीते राहुल गांधी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

Lok Sabha Election 2019: केरल की कुल 20 में से 15 सीटों पर कांग्रेस का कब्ज़ा, रिकॉर्ड मतों से जीते राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाकपा के सी. पी. सुनीर से 10,910 वोटों से आगे चल रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाकपा के सी. पी. सुनीर से 10,910 वोटों से आगे चल रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बृहस्पतिवार को केरल की 20 संसदीय सीटों पर मतगणना शुरू हो गई। दक्षिण भारत के राज्य केरल में पिछले 30 वर्षों में इस बार सबसे ज्यादा, 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में सत्तारूढ़ माकपा-नीत एलडीएफ और विपक्षी दल यूडीएफ के बीच कांटे की टक्कर है।
LIVE UPDATES-

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट पर 431,770 मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की। 
-गांधी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पी.पी. सुनीर को पराजित किया, जिन्हें 274,597 वोट मिले, जबकि गांधी को 706,367 वोट हासिल हुए। राज्य में राहुल के जीत का अंतर सर्वाधिक है। 
-केरल की मल्लापुरम लोकसभा सीट से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रत्याशी पी के कुन्हालीकुट्टी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी वी पी सानू को 260153 मतों से पराजित किया। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने यह सीट बरकरार रखी है।
-केरल कोझिकोड केरल की कोझिकोड लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एम के राघवन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी ए। प्रदीप कुमार को 85225 मतों से पराजित किया। कांग्रेस ने यह सीट बरकरार रखी।
-केरल अलाथुर केरल की अलाथुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राम्या हरिदास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रत्याशी के डॉ पी के बीजू को 158968 मतों से पराजित किया। कांग्रेस ने यह सीट माकपा से छीनी।
-केरल एर्नाकुलम केरल की एर्नाकुलम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हीबी इदन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी के पी राजीव को 169153 मतों से पराजित किया। कांग्रेस ने यह सीट बरकरार रखी।
-इदुक्की केरल की इदुक्की लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट डीन कुरियाकोस ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार एडवोकेट जाइस जॉर्ज को 171053 मतों से पराजित किया। कांग्रेस ने यह सीट निर्दलीय प्रत्याशी से छीनी
-केरल कोट्टायम केरल की कोट्टयम लोकसभा सीट से केरल कांग्रेस के प्रत्याशी थॉमस चाझीकदान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी वी एन वसवन को 106,259 मतों से पराजित किया। केरल कांग्रेस ने यह सीट बरकरार रखी।
-कन्नूर केरल की कन्नूर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के सुधाकरन ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की प्रत्याशी पी के श्रीमती को 94559 मतों से पराजित किया। कांग्रेस ने यह सीट माकपा से छीनी।
-केरल चालाकुडी केरल की चालाकुडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बेन्नी बेहानन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी को 132274 मतों से पराजित किया। कांग्रेस ने यह सीट बरकरार रखी।
-कासरगोड केरल की कासरगोड लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजमोहन उन्नीथन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी के पी सतीश चंद्रन को 40,438 मतों से पराजित किया। कांग्रेस ने यह सीट बरकरार रखी।
केरल केअलाथुर संसदीय सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार राम्या हरिदास ने जीत दर्ज कराई है। राम्या हरिदास को 533,815 वोट मिले हैं। 
कांग्रेस के उम्मीदवार वी.के.श्रीकंदन केरल के पलक्कड़ सीट से जीते। श्रीकंदन 399,274 से जीते। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड सीट पर लगातार आगे चल रहे हैं। फिलहाल अभी भी गिनती हो रही है। राहुल को वायनाड सीट पर 8,08346 वोट से आगे हैं। 
-कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरुर ने थिरुवनंतपुरम सीट पर बढ़त बना ली है। इस समय थिरुवनंतपुरम सीट पर 60 हजार वोट से आगे हैं। फिलहाल अभी वहां मतगणना चली रही है। 

कांग्रेस के अध्याक्ष राहुल गांधी ने सभी को पछाड़ते हुए वायनाड सीट पर 3 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर अब तक की यह पहली बड़ी जीत दिखाई दे रही है। 

– कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड लोकसभा सीट से दो लाख से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से वह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से 4674 वोटों से पीछे चल रहे हैं। इस बार दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे श्री गांधी वायनाड सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार पी पी सुनीर से 204533 मतों से आगे हैं। अमेठी से सांसद श्री गांधी हालांकि पार्टी की इस परंपरागत सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी से 4674 मतों से पीछे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को साल 2014 केलोकसभा चुनावों में वायनाड सीट पर सिर्फ 20,870 वोटों के अंतर से वह जीते थे। लेकिन इस साल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस सीट पर 1.5 लाख वोट की बढ़त मिल गई है।  वायनाड सीट पर सीपीआई कैंडिडेट पीपी सुनीर को 105197 वोट मिल चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी लगभग 1.5 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं। 

-कांग्रेस अध्यक्ष जहां अमेठी में पिछड़ रहे हैं वहीं वायनाड में उनका जादू चलता हुआ नजर आ रहा है। राहुल वायनाड सीट से 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं। 
हालांकि भाजपा भी यहां सेंध लगाने की जुगत में है और कम से कम तीन सीटों पर वह अच्छा कर रही है। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे राज्य में 29 जगहों पर बने 140 केन्द्रों पर शुरू हुई। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि पहले डाक मतों की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम के मतों गिनती होगी। राज्य में 2.61 करोड़ मतदाता हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।