बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी 'गुपकर घोषणापत्र गठबंधन’ पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ‘गुपकर गठबंधन’ कांग्रेस और गठबंधन के अन्य सहयोगियों के ‘‘वंशवाद और विनाशकारी राजनीति’’ के लिए ‘‘मृत्युपूर्व बयान’’ साबित होगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को वापस विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करने वाली मुख्यधारा की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों का गठबंधन ‘गुपकर घोषणापत्र गठबंधन’ इस पूर्ववर्ती राज्य में कांग्रेस और गठबंधन के अन्य सहयोगियों के ‘‘वंशवाद और विनाशकारी राजनीति’’ के लिए ‘‘मृत्युपूर्व बयान’’ साबित होगा।
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में जिला विकास परिषद चुनाव के लिए एक रैली में नकवी ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 की समाप्ति ने जम्मू-कश्मीर के ऐसे पुराने कानूनों को खत्म करने का रास्ता खोला है जो जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख क्षेत्र की विकास प्रक्रिया में बाधक बने हुए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख के लोगों को केन्द्र सरकार की विभिन्न सामाजिक-आर्थिक-शैक्षणिक कल्याण योजनाओं का लाभ मिल रहा है।’’
उन्होंने कहा कि ‘गुपकर गैंग’ अब ‘गुमराही गैंग’ बन चुका है जो अपने क्षणिक राजनीतिक स्वार्थ के लिए लोगों के बीच भय और भ्रम पैदा कर रहा है। नकवी ने कहा कि कांग्रेस और ‘वंश’ (नेकां) उन लोगों का समर्थन कर रहे हैं जो ‘‘कश्मीर को फिर से अलगाववाद और आतंकवाद की आग में झोंकना चाहते हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस राष्ट्र-विरोधी गुपकर गैंग का समर्थन कर रही है।’’