BREAKING NEWS

राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾

Nupur Sharma: बेपरवाह अंदाज में मुस्कुरा रहा चिश्ती..., पुलिस कस्टडी में दिखाया टशन, BJP हमलावर!

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का सिर कलम करने पर इनाम देने वाले खादिम सलमान चिश्ती (Salman Chishti) का पुलिस कस्टडी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान चिश्ती को मुस्कुराते हुए और थंब का निशान दिखते हुए देखा जा सकता है, उसके इस अंदाज ऐसे लगता है कि सलमान चिश्ती को अपनी गलती का बिलकुल अहसास नहीं हुआ है। बता दें कि यह वीडियो बुधवार यानी कल का का बताया जा रहा है, जब उसे जज के आवास पर ले जाया जा रहा था।  

थंब का निशान दिखते हुए मुस्कुरा रहा सलमान चिश्ती 

जज के सामने पेश होने के बाद सलमान चिश्ती ने अपने बेपरवाह तेवर दिखाए और थंब का साइन दिखते हुए मुस्कुराने लगा। बता दें कि कल ही अजमेर पुलिस द्वारा सलमान चिश्ती को बचाने का पुरजोर प्रयास किया गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, इस वीडियो में पुलिस चिश्ती को समझती नजर आ रही है। पुलिस ने चिश्ती से कहा, "तू जज के सामने यही बोलना की तू उस वक्त नशे में था, ताकि तू बच सके।" इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए डीएसपी संदीप सारस्वत को लाइन हाजिर कर दिया है। 

BJP ने साधा अशोक गहलोत सरकार पर निशाना 

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद से भाजपा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "सीएम अशोक गेहलोत की पुलिस नूपुर शर्मा को सरेआम जान से मारने की धमकी देने वाले सलमान चिश्ती को खुद को कानून से बचाने की टिप्स कुछ इस तरह बाट रही है। सलमान चिश्ती ने नशे की हालत में वह भड़काऊ बयान दिया था, ताकि उसे (सलमान) बचाया जा सके। क्या कांग्रेस के शासन में हिंदू जीवन मायने रखता है?' 

Udaipur Murder Case: CCTV फुटेज आया सामने, हत्या के बाद गौस-रियाज ने की थी इस शख्स से मुलाकात