BREAKING NEWS

भारत, फ्रांस और अमीरात की नौसेनाओं के बीच समुद्री अभ्यास संपन्न ◾अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की◾गदर 2 के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे Sunny Deol, फैंस से की मुलाकात◾Manipur: मणिपुर में ताजा हिंसा में महिला सहित तीन की मौत, 2 घायल◾जापानी राजदूत ने पुणे में भारतीय स्ट्रीट फूड का स्वाद चखा◾मणिपुर हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का हुआ गठन, सीबीआई ने दर्ज किए 6 मामले ◾Delhi Liquor Policy Case: राघव मगुंटा को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत की अवधि घटाई◾केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की अटकलों पर किया साफ संकेत, कहा - 'ये सभी अफवाहें हैं ... हम एकजुट होकर लड़ेंगे'◾UP News: योगी सरकार ने वाहन मालिकों को दी बड़ी सौगात, 5 साल के ट्रैफिक चालान माफ◾ JP Nadda ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव की बैठक की अध्यक्षता की◾विवेकानंद हत्याकांड: YSRCP सांसद अविनाश रेड्डी की अग्रिम जमानत के खिलाफ सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट◾ राजेंद्र राठौर ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- "सचिन पायलट का प्लेन ऑटो मोड में उड़ रहा, वह कहां क्रैश......"◾शरद पवार को जान से मारने की धमकी पर फडणवीस बोले- "किसी भी नेता को धमकाना बर्दाश्त नहीं"◾UP: युवक ने मंदिर में पढ़ी नमाज, CCTV फुटेज के जरिए हो रही पहचान ◾संजय राउत ने कोल्हापुर हिंसा को लेकर राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार◾आबकारी विभाग ने तलाशी अभियान के दौरान 320 लीटर बरामद की शराब ◾उत्तराखंड : Love Jihad को लेकर CM धामी सरकार सख्त, अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश◾विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में ईडी के छापे प्रत्याशित थे - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत◾गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खोले जाएंगे 5 नए थाने◾नहीं सुधर रहे... दिल्ली में शोएब ने युवक को सरेआम छुरा घोंपा, वीडियो वायरल◾

कांग्रेस नेता ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले - कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 'इलेक्शन' नहीं 'सलेक्शन' है

कांग्रेस पार्टी अभी सोमनाथ मंदिर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हस्ताक्षर को लेकर शुरू हुए विवाद से निकली नहीं है और इस बीच पार्टी में ही वंशवाद को लेकर बगावत शुरू हो गई है। दरअसल राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की तैयारियां जोरों पर है। माना जा रहा है कि जल्द होने वाले पार्टी अध्यक्ष चुनाव के लिए राहुल नॉमिनेशन भर सकते हैं। लेकिन इससे पहले ही पार्टी में बगावत हो गई है।

आपको बता दे कि राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपे जाने से पहले पार्टी के भीतर से ही उनके खिलाफ आवाज उठने लगी है। राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में 4 दिसंबर को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। लेकिन इसी बीच कांग्रेस के एक बड़े नेता ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है।

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के रिश्तेदार शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया को राहुल गांधी के पक्ष में कर दिया गया है। शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस चुनावों में धांधली का सनसनीखेज आरोप लगते हुए लिखा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया राहुल गांधी के पक्ष में कर दी गई है, क्योंकि वह गांधी परिवार के हैं।

I have got info that the delegates who are going to vote for the party president elections are fixed, its rigged. They have been appointed for their loyalty. Yes It takes courage to speak out, there will be all kinds of attacks against me,but I have facts: Shehzad Poonawalla pic.twitter.com/On13hqIteP

— ANI (@ANI) November 30, 2017

टीवी पर अकसर पार्टी का पक्ष रखते हुए नजर आने वाले शहजाद पूनावाला ने कहा, 'मुझे लगता है कि एक परिवार से किसी एक को ही टिकट मिलना चाहिए, चाहे वह शहजाद पूनावाला हों या राहुल गांधी।' पूनावाला ने चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष के लिए होने वाला चुनाव, चुनाव नहीं चयन है। चुनाव की यह प्रक्रिया पाखंड है।'

पूनावाला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव पूरी तरह फिक्स है। उन्होंने कहा, 'मुझे यह जानकारी मिली है कि जो प्रतिनिधि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोट डालने जा रहे हैं, वे गुप्त रूप से फिक्स हैं। उन्हें उनकी वफादारी के लिए नियुक्त किया गया है।' पूनावाला ने कहा कि वह जानते हैं कि अब उनपर हमले किए जाएंग। उन्होंने कहा, 'हां, इस पर बोलने के लिए हिम्म्त चाहिए। मुझ पर अब सभी तरह के हमले किए जाएंगे पर मेरे पास तथ्य हैं।