सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण का मतदान जारी, 3 बजे तक औसतन 45% से अधिक मतदान - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण का मतदान जारी, 3 बजे तक औसतन 45% से अधिक मतदान

सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण के चुनाव में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 20 राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों के 91 सीटों पर अपराह्न 3 बजे तक

सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण के चुनाव में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 20 राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों के 91 सीटों पर अपराह्न 3 बजे तक औसत 45 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की खबर है। सभी सीटों पर अभी तक छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और पोलिंग बूथों पर पहले से ही मतदाता कतार में आकर खड़ हो गये। पूर्वाह्न ज्ञारह बजे तक मतदान की गति सामान्यत: अच्छी थी लेकिन धूप और गर्मी की वजह से बाद मतदान धीमा हो गया। त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, मणिपुर और नागालैंड में मतदान की गति अन्य राज्यों की तुलना में तेज रही। कहीं-कहीं 44 फीसदी तक मतदान होने की खबर है।

नागालैंड में शाम चार बजे तक 73 प्रतिशत मतदान

नागालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट और राज्य की अओंग्लेंडेन विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में शाम चार बजे तक 73 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

कोहिमा स्थित मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय को मिली रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में चार बजे तक 73 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के किसी भी हिस्से से अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सूत्रों के अनुसार कोहिमा में कई मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारें लगी हुयी हैं और मत प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार आंग्लेंडेन विधानसभा क्षेत्र में मोकोकचुंग जिले के निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनाव में चार बजे तक लगभग 83 प्रतिशत रहा। मतदान शांतिपूर्ण रहा।

असम में तीन बजे तक 59.5 प्रतिशत मतदान 

असम की पांच लोकसभा सीटों के लिये गुरुवार को हो रहे मतदान में तीन बजे तक 59.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश साहू ने यह जानकारी दी।

साहू ने पीटीआई-भाषा को बताया कि निर्वाचन क्षेत्रों के कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी की खबर आई है लेकिन इनकी सटीक संख्या के बारे में मतदान कर्मियों के मशीन के साथ लौटने के बाद ही पता चलेगा।

तेजपुर, कोलियाबोर, जोरहाट, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 76,03,458 मतदाता हैं जिनमें से 38,65,334 पुरुष और 37,37,970 महिलाएं और 154 तृतीय लिंग के मतदाता हैं जो 41 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

तेजपुर में सबसे अधिक 63.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जिसके बाद जोरहाट में 62 फीसदी और कोलियाबोर में 60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। डिब्रूगढ़ और लखीमपुर में क्रमश: 59.9 और 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

महाराष्ट्र में शाम तीन बजे तक 46. 13 फीसदी मतदान

महाराष्ट्र में प्रथम चरण के लोकसभा चुनावों में बृहस्पतिवार को सात लोकसभा सीटों के लिए दोपहर तीन बजे तक 46.13 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर लोकसभा सीट पर आठ घंटे में 57 प्रतिशत मत डाले गए, जबकि भंडारा-गोंडिया सीट पर 43.45 एवं नागपुर सीट पर 41.25 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा चंद्रपुर में 46.3, रामटेक(अजा) में 44.5, वर्धा में 43.9 और यवतमाल-वाशिम में 43.35 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ये सभी सीटें विदर्भ क्षेत्र में आती हैं।

इन सीटों पर जो धुरंधर चुनाव लड़ रहे हैं उनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वय नागपुर सीट से नितिन गडकरी एवं चंद्रपुर सीट से हंसराज अहीर शामिल हैं।

पश्चिमी उप्र की आठ सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 50 .86 प्रतिशत मतदान 

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आठ सीटों पर 50.86 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।  दोपहर तीन बजे तक सहारनपुर में 54.18 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि गाजियाबाद में 47 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 50. 60 प्रतिशत, बिजनौर में 50 . 80 प्रतिशत, कैराना में 52. 40 प्रतिशत, मेरठ में 51.00 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 49.72 प्रतिशत और बागपत में 51.20 प्रतिशत मतदान हुआ ।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के बयान के मुताबिक मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुए मतदान के प्रति लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं। । मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है । वोट शाम छह बजे तक डाले जाएंगे।

इस चरण में लगभग डेढ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 82, 24, 000 पुरुष तथा 68, 39, 000 महिलाएं शामिल हैं। इस चरण के लिए कुल 6716 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।

इस चरण में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (गाजियाबाद) तथा महेश शर्मा (गौतम बुद्ध नगर) के साथ – साथ रालोद प्रमुख अजित सिंह (मुजफ्फरनगर) और उनके बेटे जयंत चौधरी (बागपत) समेत कई दिग्गजों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

उत्तराखंड में तीन बजे तक 46.59 फीसदी मतदान

उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर आज अपराहन तीन बजे तक 46.59 प्रतिशत मतदान हो चुका है ।

प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि अपराहन तीन बजे तक प्रदेश की सभी सीटों पर 46.59 फीसद मतदान दर्ज किया गया।

सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। सुबह मतदान का समय आरंभ होने से पहले ही मतदान केंद्रों के आगे कतारें लगनी शुरू हो गयी थीं जो दिन गुजरने के साथ और लंबी होती गयीं ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है ।

प्रदेश की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सबसे पहले अपना मत डालने वालों में शामिल रहे । राज्यपाल ने देहरादून के गढी कैंट स्थित शहीद मेख बहादुर गुरूंग कन्या इंटर कालेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री रावत ने यहां डिफेंस कालोनी में अपने परिवार के साथ मतदान किया ।

उत्तराखंड में 3711220 महिला मतदाताओं समेत कुल 7856268 वोटर हैं । प्रदेश की पांचों सीटों—टिहरी, पौडी, हरिद्वार, अल्मोडा और नैनीताल—पर कुल 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं ।

पांचों सीटों पर फिलहाल भाजपा काबिज है लेकिन इस बार भी सभी जगह कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है ।

बिहार में अपराह्न तीन बजे तक 42 प्रतिशत पड़े वोट

बिहार की 40 में से प्रथम चरण में उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित चार लोकसभा सीटों के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच कराये जा रहे मतदान के दौरान अपराह्न तीन बजे तक करीब 42 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, अपराह्न तीन बजे तक गया (सु) में सर्वाधिक 44 प्रतिशत वोट पड़ हैं। वहीं, औरंगाबाद में मतदान की रफ्तार सबसे कम है। यहां अभी तक 38.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है जबकि नवादा में 43 और जमुई (सु) में 41.34 फीसदी वोट पड़ हैं। इसके साथ ही नवादा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में अब तक 43 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और कहीं से कोई गड़बड़ की सूचना नहीं है। औरंगाबाद में मतदान की गति दोपहर बाद से थोड़ कम हुई है और इसका कारण लोकआस्था का महापर्व चैती छठ माना जा रहा है। चार दिवसीय महापर्व में आज व्रती डूबते सूर्य को प्रथम अर्घ्य अर्पित करते हैं।

तेलुगू राज्यों की 42 लोकसभा सीटों, आंध्र विधानसभा के लिए मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को तेलुगू राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की 42 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरान आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा के लिए भी मतदान हो रहा है। अधिकारियों ने कहा कि पहले दो घंटों में 10.6 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

तेलंगाना की निजामाबाद को छोड़कर सभी संसदीय सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। निजामाबाद में रिकॉर्ड संख्या में उम्मीदवारों की उपस्थिति के कारण आठ बजे मतदान शुरू हुआ। मतदाता तड़के ही मतदान केंद्रों के खुलने से पहले वहां कतारों में खड़े हो गए थे।

तेलंगाना में मतदान नक्सल प्रभावित पांच लोकसभा सीटों को छोड़कर अन्य स्थानों पर पांच बजे बंद होगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान चार बजे बंद हो जाएगा। निजामाबाद में मतदान छह बजे तक जारी रहेगा।

तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों और आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। दोनों राज्यों के चुनाव अधिकारियों ने कहा कि कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी पाए जाने के अलावा अन्य सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मतदान खत्म होने के समय तक मतदान केंद्रों पर कतारों में लगे सभी मतदाताओं को मतदान कराया जाएगा। आंध्र प्रदेश में छह नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों को छोड़कर अन्य स्थानों पर मतदान छह बजे बंद होगा। मतदान तीन विधानसभा क्षेत्रों में चार बजे तथा तीन अन्य विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे बंद होगा।

आंध्र प्रदेश में 3.93 करोड़ से ज्यादा मतदाता 319 लोकसभा उम्मीदवारों और 2,118 विधानसभा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
प्रशासन ने 46,120 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं जिनमें से 9,000 केंद्रों को संवेदनशील माना गया है।

तेलंगाना में लगभग 2.97 करोड़ मतदाता एक ही चरण के मतदान में 443 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य में कुल 34,603 मतदान केंद्र हैं जिनमें 5,749 संवेदनशील हैं।

हैदराबाद में अधिकारी लगभग 4,000 मतदान केंद्रों से वेब कास्टिंग के जरिए चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं। अन्य मतदान केंद्रों पर मतदान की वीडियो रिकॉर्डिग की जा रही है।

तेलंगाना में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए लगभग एक लाख पुलिस कर्मियों समेत तीन लाख सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि 79,882 इलेक्ट्रॉनिक मशीनों (ईवीएम) के अलावा 42,853 नियंत्रण कक्षों और 46,731 वीवीपीएटी का उपयोग हो रहा है।

निजामाबाद लोकसभा सीट रिकॉर्ड संख्या में उम्मीदवारों और सबसे ज्यादा ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) मशीनों के साथ रिकॉर्ड दर्ज करेगी। 178 किसानों समेत कुल 185 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर 12 ईवीएम लगाई गई हैं। किसानों ने अपने उत्पाद की सही कीमत नहीं मिलने जैसी अन्य समस्याओं पर ध्यान दिलाने के लिए नामांकन किया है।

आपको बता दे कि इससे पहले अपराह्न एक बजे तक पश्चिम बंगाल में 55.95, त्रिपुरा में 53.7, मणिपुर में 53.44 और नागालैंड में 57 प्रतिशत मतदान होने के समाचार हैं। असम में 44.33 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मिजोरम में 43.48, अरुणाचल प्रदेश में 40.95, उत्तर प्रदेश में 38.78 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। उत्तराखंड में 41.27, लक्षद्वीप में 37.7 और बिहार में 33.50 प्रतिशत मतदान अपराह्न एक बजे तक हो चुका है।

आंध प्रदेश में 41, महाराष्ट्र में 34.05, सिक्किम 39.08 और मेघालय में 44.5 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं।

पश्चिम उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट पर 41.60,बिजनौर में 40.80 और मेरठ संसदीय सीट पर 40.60 प्रतिशत मतदाताओं अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

उत्तर प्रदेश की कैराना सीट पर पुलिस गोलीबारी के समाचार हैं। यहां एक बजे तक 39.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। मुजफ्फरनगर में 37.60, बागपत में 38, गाजियाबाद में 33.2 और गौतमबुद्ध नगर से 38.6 प्रतिशत मतदान के समाचार हैं।

लोकसभा के पहले चरण के साथ ही आंध, प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा की सभी सीटों पर भी मतदान प्रारंभ हुआ। इन राज्यों की विधानसभा में क्रमश: 175, 60, और 32 सीटें हैं। इसके अलावा ओडिशा की 147 में से 28 विधानसभा सीटों के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं।

स्मृति ईरानी ने अमेठी से नामांकन किया दाखिल, CM योगी भी रहे मौजूद

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 14 करोड़ 20 लाख 54 हजार 978 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 1279 उम्मीदवारों के भाज्ञ का फैसला करेंगे।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। अधिकतर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक चलेगा लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से कहीं तीन बजे तो कहीं चार बजे तक ही वोट डाले जा सकेंगे। चुनाव आयोग ने सभी राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़ इंतजाम किये हैं। मतदान के लिए एक लाख 70 हजार मतदान केन्द, बनाये गये हैं।

पहले चरण में केन्द्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, वी। के। सिंह, सत्यपाल सिंह और अजय टम्टा के अलावा कांग्रेस के हरीश रावत, प्रदीप टम्टा, लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान, रालोद के अजित सिंह तथा जयंत चौधरी, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, भाजपा के संजीव कुमार बालियान, रमेश पोखरियाल निशंक, तथा हिन्दू-आवामी मोर्चा के जीतन राम मांझी की चुनावी किस्मत को मतदाता ईवीएम में सील कर देंगे। सपा की तबस्सुम बेगम, बसपा के हाजी मोहम्मद याकूब और नेशनल कांफ्रेस के मोहम्मद अकबर लोन जैसे नेताओं का चुनावी भविष्य भी ईवीएम में कैद हो जायेगा।

इस चरण में आंध, प्रदेश की सभी 25, उत्तराखंड की सभी पांच, उत्तर प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की सात, असम की पाँच, बिहार और ओडिशा की चार-चार, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की दो-दो तथा छत्तीसगढ़, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की एक-एक लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय करेगा समुचित कार्रवाई : BJP

कुछ सीटों पर आदर्श चुनाव केन्द, बनाये गये हैं जहां मतदाताओं के बैठने और पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी है। कुछ मतदान केन्द्रों पर सभी कर्मी महिला ही हैं और वहां मतदान की सारी प्रक्रिया पूरी कर रही हैं।

पहले चरण में पुरुष मतदाता सात करोड़ 21 लाख 53 हजार 244 है और महिला मतदाताओं की संख्या छह करोड़ 98 लाख पांच हजार 370 हैं तथा किन्नर मतदाताओं की संख्या 7764 है। इस चरण में आंध्रप्रदेश में सबसे अधिक 3करोड 93 लाख 45 हजार 717 मतदाता हैं जबकि सबसे कम 54 हजार 266 लक्षद्वीप में हैं।

आंध्रप्रदेश में सर्वाधिक 3957 किन्नर मतदाता है जबकि मिजोरम में सबसे कम छह किन्नर मतदाता हैं। अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और लक्ष्यद्वीप में एक भी किन्नर मतदाता नहीं है। इस चरण में तेलंगाना में सर्वाधिक 443 उम्मीदवार हैं जबकि लक्षद्वीप में सबसे कम छह उम्मीदवार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + eight =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।