कारगिल विजय दिवस : कारगिल युद्ध की कहानी , जानें ! भारतीय सैनिक की जुबानी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

कारगिल विजय दिवस : कारगिल युद्ध की कहानी , जानें ! भारतीय सैनिक की जुबानी

कारगिल युद्ध, जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है, भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के करगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है।

कारगिल युद्ध, जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है, भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के करगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है। पाकिस्तान की सेना और कश्मीरी उग्रवादियों ने भारत और पाकिस्तान के बीच की नियंत्रण रेखा पार करके भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की। 
1564103798 kargil war
पाकिस्तान ने दावा किया कि लड़ने वाले सभी कश्मीरी उग्रवादी हैं, लेकिन युद्ध में बरामद हुए दस्तावेज़ों और पाकिस्तानी नेताओं के बयानों से साबित हुआ कि पाकिस्तान की सेना प्रत्यक्ष रूप में इस युद्ध में शामिल थी। लगभग 30,000 भारतीय सैनिक और करीब 5,000 घुसपैठिए इस युद्ध में शामिल थे। 
1564105033 kargil point
भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाली जगहों पर हमला किया और धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से पाकिस्तान को सीमा पार वापिस जाने को मजबूर किया। यह युद्ध ऊँचाई वाले इलाके पर हुआ और दोनों देशों की सेनाओं को लड़ने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। परमाणु बम बनाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ यह पहला सशस्त्र संघर्ष था।
1564103816 kargil war1
तो चलिए जानते है भारतीयों सैनिकों की वीर कथा !
कारगिल युद्ध में राष्ष्ट्रपति द्वारा वीर चक्र से सम्मानित 13 जम्मू और कश्मीर राईफल्स के नायब सूबेदार(तत्कालीन राईफलमैन) मेहर सिंह ने बताया कि प्वाइंट 5140 पर कब्जा करते समय गुत्थम-गुत्था की लड़ाई में भी पाकिस्तानी आर्मी के छह सैनिकों को मार गिराया गया था। 
1564103869 meher singh
नायब सूबेदार(तत्कालीन राईफलमैन) मेहर सिंह ने बुधवार को यहां कारगिल युद्ध जिसे ‘आपरेशन विजय’ के नाम से भी जाना जाता है के अपने अनुभवों को सांझा करते हुये बताया कि 1999 में उनकी यूनिट सोपोर (कश्मीर घाटी)में कार्यरत थी। 
1564103907 kargil war3
अचानक कारगिल में हालात खराब होने के कारण ब्रिगेड कंमाडर ने यूनिट को ऑपरेशन विजय में भाग लेने का हुक्म दिया। इस ऑपरेशन के लिए वे छह जून 1999 को सोपोर से सुबह चलना आरम्भ किया और शाम को गुमरी नामक जगह पर पहुच गये। 
1564103919 kargil war4
उन्होंने बताया कि यहाँ पर बहुत ही कम समय में हमारी यूनिट ने अक्लाईमैटाईजेशन किया और 12 जून 1999 को कमांडिग आफिसर का सैनिक सम्मेलन हुआ। उसमें कहा गया कि हमारी यूनिट को तोलोलिंग के आगे हम्प नम्बर आठ, नौ, दस और रॉकी नॉब तथा प्वाइंट 5140 के उपर कब्जा करना है। 
1564103930 kargil war5
12 जून 1999 को हमारी यूनिट ने वहाँ से चलना शुरु किया और शाम को को ही बटालियन टैक हैडक्वाटर (द्रास)में पहुँच गई। यहाँ पर हमारे कैंम्प के ऊपर पाकिस्तान की आर्मी का भारी आर्टी फायर आना शुरू हो गया जहाँ जवानों ने पत्थरों की आड़ लेते हुये पूरी रात काटी।
1564103945 kargil war6
नायब सूबेदार ने बताया कि हमने 13 जून 1999 को सुबह सूर्य उदय होने से पहले तोलोलिंग पहाड़ की ओर चलना आरम्भ कर दिया। रास्ते में पाकिस्तान की आर्मी का भारी आर्टी फायर व समाल आर्मस फायर आने लगा लेकिन हम दृण निश्चय के साथ आगे बढ़ रहे। हम उसी शाम को तोलोलिंग पहाड़ के उपर पहुँच गये। 
1564103985 kargil war7
उन्होंने बताया कि यहाँ कम्पनी और ब कम्पनी को हम्प नम्बर आठ, नौ, दस तथा रॉकी नॅब के उपर कब्जा करने का टास्क मिला था। जब कम्पनी और ब कम्पनी ने अपना टास्क पूरा कर दिया तो हमारे कंमाडिग आफिसर लेफिटनेंट कर्नल योगेश कुमार जोशी ने हमारे कम्पनी कंमाडर कैप्टन विक्रम बत्रा को बताया कि आपकी कंपनी प्वाइंट 5140 पर कब्जा करेगी। 
1564104038 captain batra
वीर चक्र से सम्मानित मेहर सिंह ने बताया कि हमारे कम्पनी कंमाडर कैप्टन विक्रम बत्रा ने पूरी कम्पनी को संगड़ के बीच इकटठा किया और कहा कि ’’डेल्टा कम्पनी के बहादुर जवानों आज यह मौका आ गया है जिसका हमें इंतजार था। अपनी मातृभूमि की रक्षा करने के लिये हमें खून भी बहाना पड़ तो भी हमारी डेल्टा कम्पनी प्वाइंट 5140 के उपर कब्जा करेगी।’’ 
1564104052 kargil war8
19 जून 1999 सुबह चार बजे हमने तोलोलिंग पहाड़ से चढ़ना शुरू किया और तकरीबन सुबह सात बजे हम्प नम्बर आठ के उपर पहुंच गये। यहाँ पर ब कम्पनी पहले से ही कब्जा करके बैठी थी। इसमें 11 प्लाटून, लीडिंग प्लाटून का काम कर रही थी और इसकी नम्बर एक सेक्शन लिडिंग सेक्शन का काम कर रहा था।
1564104063 kargil war9
नायब सूबेदार ने बताया कि इसकी लीडिंग सेक्शन का नम्वर एक स्काउट का काम मैं कर रहा था। हमने हम्प नम्बर आठ पर पूरा दिन निकाला और अंघेरा होते ही प्वाइंट 5140 के लिए मार्च किया। अनजानी जगह और जगह-जगह बर्फीली और पथरीली जमीन थी तथा ऑक्सीजन की भी कमी थी। पाकिस्तान की आर्मी का आर्टी फायर और स्माल आर्मस फायर हमारे उपर कहर बरफा रहा था। लेकिन हम पूरे जोश और निडर होकर उपर चढ़ते रहे। 
1564104080 kargil war11
उन्होंने बताया कि पूरी रात चलने के पश्चात सुबह चार बजे पूर्व दिशा की ओर से मैंने क्रोलिंग करते हुए दुश्मन के बंकर में ग्रेनेड फेंका और कारगर फायर किया। हमारी कम्पनी ने दुर्गे माँ की जयकार पुकारते हुये दुश्मन के साथ गुत्थम-गुत्था की लड़ाई की तथा पाकिस्तानी आर्मी के छह सैनिकों को मार गिराया। 
1564104102 kargil war2
इस प्रकार हमने प्वाइंट 5140 को अपने कब्जे में लिया तथा कैप्टन विक्रम बत्रा साहब ने लेफिटनेंट कर्नल वाई। के। जोशी को सक्सैस सिगनल दिया कि ‘‘ये दिल माँगे मोर’’। 
1564104184 kargil war 12
ऑपरेशन विजय के दौरान इस बहादुरी एवं वीरतापूर्ण कारनामों के लिए राष्ट्पति द्वारा मुझे वीर चक्र से अलंकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।