सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में पहुंचे कई मंत्री, लालू ने भी दिया आशीर्वाद - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में पहुंचे कई मंत्री, लालू ने भी दिया आशीर्वाद

NULL

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत आज कोलकाता निवासी नवलजी केदारनाथ जी वर्मा की सुपुत्री यामिनी से शादी के बंधन में बंध गये।  वेटनरी कॉलेज मैदान में हो रही इस शादी में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहना कर जीवन साथी बनाया। श्री मोदी के बेटे की शादी समाज में एक संदेश दे रही है। बिहार में इन दिनों बिना दहेज की सादगी से जा रही शादियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Nitish Kumar

इस कड़ी में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी सादगी भरे माहौल में हुई। इसमें शामिल होने देश भर से कई गणमान्य लोग शामिल हुए। यह शादी कई मायनों में जरा हटके होगी। यह शादी बिना दहेज, बैंड.बाजा, बारात, नाच-गाने और भोज के हो रही है। आमंत्रित अतिथियों में कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, बिहार सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधानसभा के अध्यक्ष, विधान परिषद के उपसभापति, राज्य सरकार के मंत्री शादी समारोह में शामिल हुए।

Nitish Kumar

शादी को लेकर वेटनरी कॉलेज मैदान को सजाया गया है। पूरे मैदान पर कारपेट बिछाया गया है। पंडाल में तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। समारोह में आने वाले खास लोगों के लिए वीवीआईपी एरिया बनाया गया है। पंडाल में दो बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए है, ताकि स्टेज से दूर बैठे लोग भी विवाह को देख सकें।

wedding

समारोह के दौरान केवल भजन व शास्त्रीय संगीत बजे। स्टेज को चार हजार किलो फूलों से सजाया गया है। ये फूल सीधे किसानों से खरीदे गए हैं। स्टेज सजाने के लिए बंगाल से कारीगर बुलाए गए हैं। विवाह स्थल पर फूड स्टॉल नहीं लगाए गए हैं। आने वाले लोगों को प्रसाद दिया गया। इसके लिए पटना के महावीर मंदिर में मिलने वाले नैवेद्यम का ऑडर किया गया था। विवाह में आए लोगों को प्रसाद का एक पैकेट मिला, जिसमें चार लडडू हैं।

 Sushil Kumar Modi

शादी समारोह में भाग लेने वाले गणमान्य अतिथियों में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, गोवा की श्रीमती मृदुला सिन्हा और मेघालय के गंगा प्रसाद, केंद्रीय मंत्रियों में वित्तमंत्री अरुण जेटली, उपभोक्ता व सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान, कानून व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश नड्डा, रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनन्त कुमार, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री हर्ष वर्धन, पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी, भाजपा के संगठन मंत्री नागेन्द्र जी, वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला, सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह, खाद्य व प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्रीमती साध्वी निरंजना ज्योति, मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री राजकुमार सिंह, पूर्व सांसद शहनवाज हुसैन, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, सांसद मनोज तिवारी, भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, शिवानंद तिवारी, केसी त्यागी,चिराग पासवान, डा. सीपी ठाकुर, एवं बिहार सरकार के एनडीए के सभी मंत्री भाजपा विधायक, जदयू विधायक, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. अजय यादव हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी, मंत्री सरयु राय, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी विवाह समारोह में उपस्थित थे।

Lalu Prasad Yadav

सुमो ने बेटे की शादी के लिए कोई कार्ड नहीं छपाया है। ई-कार्ड से निमंत्रण भेजा गया है। पहले से ही घोषणा कर दी गई है कि यह दहेज रहित शादी है। अतिथियों को किसी भी तरह का गिफ्ट लाने की मनाही की गई है। आमंत्रित अतिथि दधीचि देहदान समिति और मां वैष्णव देवी सेवा समिति के स्टॉल पर चक्षुदान, अंगदान तथा बाल विवाह निषेध व दहेज रहित शादी का संकल्पपत्र भर सकेंगे। आमंत्रितों को 4-4 लडडू प्रसाद स्वरूप तथा पाणिग्रहण संस्कार की पुस्तिका भेंट स्वरूप दी जाएगी। आमंत्रितों के लिए समारोह स्थल पर चाय-पानी की व्यवस्था रहेगी। अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

– जेपी चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + seventeen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।