LIVE लोकसभा चुनाव 2019 :गांधीनगर से अमित शाह की विराट जीत - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

LIVE लोकसभा चुनाव 2019 :गांधीनगर से अमित शाह की विराट जीत

देशभर में लोकसभा चुनाव की मतगणना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की सभी 26 सीटों की भी मतगणना कड़ त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे शुरू हो गयी।

देशभर में लोकसभा चुनाव की मतगणना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के गृह राज्य गुजरात की सभी 26 सीटों की भी मतगणना कड़ त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे शुरू हो गयी। लोकसभा सीटों के साथ ही चार विधानसभा सीटों, माणावदर, जामनगर-ग्राम्य, ऊंझा और ध्रांगध्रा पर हुए उपचुनाव के लिए भी मतगणना आज ही हो रही है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि राज्य भर में बने कुल 28 मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। सबसे पहले घेरे की सुरक्षा केंद्रीय अर्धसैनिक बल कर रहे हैं। 
इस बार हर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच वीवीपैट मशीनों की पर्ची का इवीएम से मिलान करने की व्यवस्था के कारण परिणामों की आधिकारिक घोषणा में कुछ विलंब हो सकता है। 
गुजरात की मतगणना में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (गांधीनगर लोकसभा सीट), राज्य सरकार के मंत्री परबत पटेल (बनासकांठा, भाजपा) के अलावा प्रमुख उम्मीदवारों में चार पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी (कांग्रेस, आणंद), तुषार चौधरी (कांग्रेस,बारडोली), मनसुख वसावा (भाजपा भरूच) और मोहन कुंडारिया (भाजपा राजकोट) और राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता परेश धानाणी के अलावा अन्य सात कांग्रेस विधायकों समेत 371 प्रत्याशियों के भाज्ञ का फैसला होगा। सर्वाधिक 31 उम्मीदवार सुरेन्द्रनगर लोकसभा सीट पर और सबसे कम छह पंचमहाल में हैं। चार विधानसभा सीटों पर कुल 45 प्रत्याशी हैं। 
भाजपा ने चार निवर्तमान सांसदों समेत छह महिलाओं को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने केवल एक महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। भाजपा ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं बनाया है जबकि कांग्रेस ने मात्र एक मुस्लिम को टिकट दिया है। राज्य की दो सीटें अनुसूचित जाति तथा चार अनुसूचति जनजाति के आरक्षित हैं। 
राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को रिकार्ड 64.11 प्रतिशत मतदान हुआ था। राज्य में वलसाड में सर्वाधिक 75.21 प्रतिशत मतदान जबकि सबसे कम 55.75 प्रतिशत अमरेली में हुआ। राज्य की सभी लोकसभा सीटों में मतदान का प्रतिशत-कच्छ (58.22), बनासकांठा ( 64.69 ), पाटन (61.98), महेसाणा (65.37), साबरकांठा (67.24), गांधीनगर (65.57), अहमदाबाद पूर्व (61.32), अहमदाबाद पश्चिम (60.37), सुरेन्द्रनगर (57.85), राजकोट (63.15), पोरबंदर (56.79), जामनगर (60.70), जूनागढ़ (60.74), अमरेली (55.75), भावनगर (58। 41), आणंद (66.79), खेड़ (60.68), पंचमहाल (61.73), दाहोद (66.18), वडोदरा (67.86) छोटाउदेपुर (73.44), भरूच (73.21), बारडोली (73.57), सूरत ( 64.41), नवसारी (66.10), वलसाड (75.21) रहा। 
लोकसभा की 26 सीटों के साथ ही गुजरात में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के कारण चार विधानसभा सीटों जामनगर ग्रामीण, ऊंझा, ध्रांगध्रा और माणावदर में उपचुनाव भी हुआ। 
राज्य में वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 63.7 प्रतिशत मतदान हुआ था। भाजपा ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। उससे पहले 2009 के चुनाव में भाजपा को 14 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं।

LIVE UPDATES : 
-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर सीट से जीत गए हैं।  शाह ने 5,54,568 वोटों से जीत दर्ज की।  इस बड़ी जीत के साथ अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी की जीत भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

-अमित शाह गांधीनगर सीट से साढ़े चार लाख वोटों से अगे चल रहे हैं। 

हाल फिलहाल में गुजरात में बीजेपी को मिले रिकॉर्ड 61.62 प्रतिशत वोट शेयर,वहीं बसपा को 32.70 प्रतिशत वोट शेयर से ही खुश होना पड़ेगा। 

-गुजरात में बीजेपी की सभी 26 सीटों पर बढ़त कांग्रेस और अन्य को एक भी सीट पर बढ़त नहीं हुई नसीब इस प्रकार देखें तो कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है

-आमित शाह को अब मिले चार लाख 64 हजार 971 वोट। वहीं उनके खिलाफ लडऩे वाले कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.सी जी चावड़ा को मिले 1 लाख 43 हजार 862 वोट। इस प्रकार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 3 लाख से अधि वोटों से आगे चल रहे हैं। 

– गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से शुरुआती रुझानों में भाजपा 24 सीटों पर आगे। जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर सिमटी गई है।
-गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर एकतरफा मुकाबला देखने को मिल रहा है बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अभी तक जहां 152186 वोट मिले हैं, वहीं उनके  निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी को 52594 मत मिले हैं इस प्रकार अमित शाह एक लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं
-महाराष्ट्र में बीजेपी को अब तक 37 लोकसभा सीटों पर बढ़त मिल चुकी है।  जबकि कांग्रेस सिर्फ दस सीटों पर ही आगे चल रही है। अन्य को एक सीट पर बढ़त है।
गुजरात की गांधीनगर सीट से बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह 1 लाख 86 हजार 878 वोटों से आगे चल रहे हैं। इससे पहले इस सीट से बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी 483121 वोटों से जीते थे
महाराष्ट्र की कुल 48 में से 39 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है तो आठ सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर अन्य उम्मीदवार को बढ़त मिली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।