पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश भर के शहीद पुलिसकर्मियों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कर्तव्य निभाते हुए अपना बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को यह देश कभी नहीं भूलेगा।
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर आज मैं उन सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए प्राणों का बलिदान दिया।’’ उल्लेखनीय है कि यह दिन वर्ष 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग इलाके में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 10 जवानों की शहादत की याद में मनाया जाता है। नायडू ने कहा, ‘‘ राष्ट्र उनके बलिदान, वीरता और प्रतिबद्धता के लिए कृतज्ञ है।’’पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर, उन सभी अमर शहीद पुलिस कर्मियों के शौर्य और समर्पण को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं,जिन्होंने राष्ट्र और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।कृतज्ञ राष्ट्र आपके बलिदान के प्रति सदैव ऋणी रहेगा।#PoliceCommemorationDay @IPS_Association
— Vice President of India (@VPSecretariat) October 21, 2020