आज पूरा देश 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। तो वहीं, राजपथ पर आयोजित समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की टोपी और मणिपुरी स्टोल पहने नजर आए। नेशनल वॉर मेमोरियल पर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने और राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के समय प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के राजकीय फूल ब्रह्मकमल लगी पहाड़ी टोपी और मणिपुर का स्टोल पहने नजर आए। केदारनाथ में पूजा करते समय प्रधानमंत्री हमेशा इसी फूल ( ब्रह्मकमल ) का उपयोग करते हैं।
मैं उत्तराखण्ड की सवा करोड़ जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 26, 2022
पीएम की ऐसी रही वेशभूषा
गणतंत्र दिवस समारोह जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी और मणिपुरी स्टोल पहनकर इन दोनों राज्यों की जनता को पीएम मोदी ने एक भावनात्मक संदेश भी देने का प्रयास किया है, जो इसके बाद आने वाली प्रतिक्रियाओं से भी साफ-साफ नजर आ रहा है।
यूपी: रायबरेली में जहरीली शराब पीने से चार की मौत, 6 लोगों की हालत नाजुक
पीएम ने उत्तराखण्ड की टोपी धारण की, मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त किया आभार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की संस्कृति एवं परंपरा को गौरवान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए ट्वीट कर कहा , आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है। मैं उत्तराखण्ड की सवा करोड़ जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।
Hon'ble PM Shri @narendramodi wears the stole from Manipur on the occasion of 73rd republic day and honours the tradition of the North East.
Much gratitude to Hon'ble Prime Minister for always showering immense affection and blessings on the North East. pic.twitter.com/TyQfwvuS7e
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) January 26, 2022
पीएम ने किया पूर्वोत्तर की परंपरा का सम्मान, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने जताया आभार
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पूर्वोत्तर की परंपरा का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए ट्वीट कर कहा कि 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मणिपुर के स्टोल को पहनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर की परंपरा का सम्मान किया है। मुख्यमंत्री ने पूर्वोत्तर पर हमेशा अपार स्नेह और आशीर्वाद बरसाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार भी जताया।
उत्तराखंड और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश , पंजाब और गोवा के साथ-साथ उत्तराखंड और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। वर्तमान में दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है। उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है जबकि मणिपुर में 2 चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे।