BREAKING NEWS

विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की मौजूदगी का राज्यसभा में दिखा असर◾चीन अमेरिका को दी चेतावनी, दक्षिण चीन सागर में विवादित जल क्षेत्र से अमेरिकी युद्धपोत आगे बढ़ते रहे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे◾बीजेपी और विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा सोमवार तक स्थागित◾

रेल रोको आंदोलन से 130 जगहों पर सेवाएं प्रभावित, देखें लिस्ट, किसानों ने दी ये बड़ी चेतावनी

लखीमपुर हिंसा मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रेल रोको आह्वान के बाद करीब 130 जगहों पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। वहीं उत्तर रेलवे के अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन में 50 ट्रेन प्रभावित होने की सूचना है। हालांकि अभी तक मुरादाबाद और लखनऊ डिवीजन पर रेल सेवाएं सामान्य रूप से सुचारू हैं। किसानों ने गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को भारत सरकार में मंत्री पद से हटाकर तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया 

उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेल सेवायें प्रभावित

इसके अलावा किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के चलते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवायें प्रभावित रहेंगी।

इनमें जो रेल सेवायें रद्द हुई हैं-

गाड़ी संख्या 04781, बठिण्डा-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा रद्द 

गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा रद्द रहेगी। साथ ही जो रेलसेवाएं आंशिक रूप से रद्द हुई हैं

गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा भिवानी स्टेशन तक संचालित की गई है।

गाड़ी संख्या 04733, रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर के स्थान पर भिवानी स्टेशन से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 09807, कोटा-हिसार स्पेशल रेलसेवा कोटा से प्रस्थान की गई है वह रेलसेवा सादुलपुर स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है।

गाड़ी संख्या 09808, हिसार-कोटा स्पेशल रेलसेवा हिसार के स्थान पर सादुलपुर स्टेशन से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 04782, रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा रेवाडी से प्रस्थान की है वह रेलसेवा कोसली स्टेशन तक संचालित की गई है।

गाड़ी संख्या 09791, जयपुर-हिसार स्पेशल रेलसेवा जयपुर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा रेवाड़ी स्टेशन तक संचालित की गई है।

गाड़ी संख्या 09792, हिसार-जयपुर स्पेशल रेलसेवा हिसार के स्थान पर रेवाड़ी स्टेशन से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 09749, सूरतगढ़-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा सूरतगढ़ से प्रस्थान की है वह रेलसेवा जो हनुमानगढ़ स्टेशन तक संचालित की गई है।

गाड़ी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ स्टेशन से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल रेलसेवा जो धुरी से प्रस्थान की है वह रेलसेवा सूचन कोटली स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है।

गाड़ी संख्या 04729, रेवाड़ी-फजिल्का स्पेशल रेलसेवा जो रेवाडी से प्रस्थान की है वह रेलसेवा सिरसा स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है।

गाड़ी संख्या 04574 लुधियाना-भिवानी स्पेशल रेलसेवा जो को लुधियाना से प्रस्थान की है वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है।

किसान आंदोलन के कारण इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है

गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी स्पेशल रेलसेवा भिवानी के स्थान पर हिसार स्टेशन से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा जो अहमदाबाद से प्रस्थान की है वह रेलसेवा का परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-दिल्ली-पठानकोट होकर श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा संचालित होगी।

प्रदर्शन लगातार तेज होता जाएगा

हालांकि किसानों ने गाजियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर अपना प्रदर्शन खत्म कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंप दिया है। फिलहाल किसान रेलवे स्टेशन से जा चुके हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने साफ कर दिया है कि, लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड में जब तक न्याय नहीं मिल जाता, प्रदर्शन लगातार तेज होता जाएगा।

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद एक बार फिर चारधाम यात्रा ठप्प, बिगड़े मौसम से जहां-तहां फंसे लोग