विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को उनकी ये बातें बनाती है देश का सुपरहीरो - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को उनकी ये बातें बनाती है देश का सुपरहीरो

भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को आज पाकिस्तान वापस भारत भेज देगा। मंगलवार की सुबह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोटा में जैश-ए-मोहम्मद

भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को आज पाकिस्तान वापस भारत भेज देगा। मंगलवार की सुबह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोटा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था उसी कार्रवाई के दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का विमान पाक सीमा के अंदर गिर गया था और उन्हें पाक सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया था। आज हम आपको विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के बारे में कुछ अहम जानकारी बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आपको भी उन पर गर्व होगा।

header twitter 1551375351

भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान भारत के एक ऐसे अधिकारी हैं जो अपनी वर्दी गर्व से पहनते हैं और अपने आदर्शों पर चलते हैं। अभिनंदन एक नेशनल डिफेन्स अकादमी यानी एनडीए खडकवासला अलुम्नूस के पूर्व छात्र हैं, वह भारतीय वायुसेना के 51 स्क्वाड्रन के ऑफिसर हैं, जिसे हम स्वॉर्ड आम्र्स के रूप में भी जानते हैं और यह श्रीनगर में स्थित है।

unnamed

अभिनंदन चेन्नई से आते हैं और वह पिछले 16 सालों से भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर हैं और 51 स्क्वाड्रन में शामिल होने से पहले वह सुखोई-30 में फाइटर पायलट थे। अभिनंदन के पिता भी भारतीय वायुसेना के दिग्गज आफसर रह चुके हैं और वह वायुसेना के सिद्धातों को जानते हैं और उनका सम्मान करते हैं। यही वजह है कि वह भारतीय वायुसेना में भर्ती हुए।

Screenshot 4

यहां पढ़ें ट्विटर पोस्ट:https://twitter.com/amit_oldmonk/status/1100785444562690048

 

विख्यात एयर मार्शल सिम्हाकुट्टी वर्धमान जो 2012 में शिलांग में पूर्वी कमान के एयर-ऑफिसर-कमांडिंग के रूप में जाने जाते हैं। 2011 में अभिनंदन को जय हिंद के एक एपिसोड में दिखाए गए थे।

D0bGcF7WkAElfvg

उस समय अभिनंदन फ्लाइट लेफ्टिनेंट थे और उन्होंने कहा था कि एक अच्छे सुखोई पायलट होने के लिए वह बुरा रवैया अपनाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अंध विश्वास के लिए दो तरीके नहीं होते बस भरोसा होता है जो एक पायलट अपने सह-पायलटों पर करता है और यह हमे हमारे प्रशिक्षण के दौरान सिखाया जाता है।

D0bGcGOW0AEEoiT

पत्नी भी रह चुकी हैं वायुसेना की पायलट

अभिनंदन केवल वायुसेना के एक अधिकारी नहीं हैं, बल्कि वह भारतीय वायुसेना की रिटायर्ड स्क्वाड्रन लीडर तन्वी मरवाहा के पति भी हैं और उनका एक बेटा तविश भी है। अभिनंदन का वायुसेना में सिर्फ एक मजबूत इतिहास ही नहीं है बल्कि उनका वर्तमान और भविष्य भी इसी तरह से दिखता है। अभिनंदन के आसपास ऐसे ही लोग हैं जो देश के ऊपर किसी से प्यार नहीं करते हैं ना सिर्फ अपने काम से बल्कि घर की तरह साथ रहते हैं।

image 2 twitter 1551373466

इसके अलावा उनकी परवरिश और आगे की प्रोप्रोफेशनल ट्रेनिंग ने यह सुनिश्चित किया कि अभिनंदन एक ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आए हैं जो हमारे बलों के मूल्यों और विचारधाराओं के प्रति सच्चा रहते हैं जो अपने देश के कल्याण और सुरक्षा के रास्ते में जीवन की सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना करने से नहीं डरते हैं।

51661770 120088865792481 139014676686565105 n

 

यहां पढ़ें इंस्टाग्राम पोस्ट:https://www.instagram.com/p/BuagBLxB06i/?utm_source=ig_embed

34 वर्षी विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान वर्तमान में एक मिग-21 बाइसन उड़ाते हैं। पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के दौरान पाकिस्तान के वायुसेना ने अभिनंदन के विमान को क्रैश कर दिया था और उन्हें हिरासत में ले लिया था। उसके बाद बुधवार सुबह पाकिस्तान वायुसेना के विमान भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की जिसमें भारतीय वायुसेना ने उनके एक विमान को क्रैश कर दिया था।

WING

अभिनंदन की कैद की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होना शुरू हो गईं थी। जिसमें पहली वीडियो में दिखाया जा रहा था कि भारतीय पायलट को पाकिस्तान की सेना मार रही है उसके बाद अभिनंद को सुरक्षा से रखा हुआ है। दूसरी वीडियो में दिखाया गया कि घायल पायलट की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी और उसके बाद एक आखिरी वीडियो आई थी जिसमें पाकिस्तान के अधिकारी अभिनंदन से पूछताछ करते हुए दिखार्ई दे रहे थे और वह उनको अपना नाम और नंबर बता रहे थे।

image twitter 1551373510

तीसरी वीडियो में दिखाया गया कि वह अभिनंदन से उनका नाम पूछ रहे हैं और भारत की कार्रवाई के बारे में भी पूछताछ कर रहे हैं जिस पर अभिनंदन ने जवाब देते हुए कहा कि मैं यह आपको नहीं बता सकता हूं।

वीके सिंह ने भी किया था ट्वीट

हम सबको पता ही है कि पाकिस्तान सिर्फ युद्ध के आदर्शों पर ही चलता है और उसके यही सिद्धांत हैं जिनकी वह शिद्दत से मानता है। लेकिन अभिनंदन के प्रति धैर्य देखकर हमे पाकिस्तान सेना पर थोड़ा सा विश्वास हुआ और यह अभिनंदन का धैर्य और शक्ति ही थी जिस पूरे देश को गर्व था उन्होंने अपने आपको ऐसे दिखाया जिसकी वजह से वह पाकिस्तान के सामने मजबूती से खड़े रहे।

Screenshot 3

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/Gen_VKSingh/status/1100966838320619521

कल भारत के विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने अभिनंदन के लिए ट्वीट करते हुए कहा, मानसिक रूप से सख्त, निस्वार्थ और सासही सैनिक का अवतार कहा उसे हम जल्द से जल्द सुरक्षित देश में वापस लाएंगे।

पिता ने दिया था बेटे के लिए भावुक संदेश

image a twitter 1551373403

पिता ने अपने फाइटर बेटे के लिए एक मैसेज भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा है, ‘मेरे दोस्‍तों आपकी चिंता और आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्‍यवाद। मैं ईश्‍वर के आशीर्वाद के लिए उसका शुक्रगुजार हूं। अभि जिंदा हैं और घायल नहीं हैं, पूरे होशो-हवास में हैं। देखिए वह कितनी बहादुरी से बात कर रहे हैं बिल्‍कुल एक सच्‍चे सैनिक की तरह और हम सबको उन पर गवै है। मुझे मालूम है कि आपके हाथ और आर्शीवाद उनके सिर पर हैं और उनकी उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थनाएं भी अभि के साथ हैं।’

Screenshot 5

 

ये बातें बनाती हैं अभिनंदन को हीरो

1.

imagee 1551373823

2.

sllplcpzpwgxhlsldljmdba 1 1551374315

3.

sllplcpzpwgxhlsldljmdba 2 1551374623

4.

sllplcpzpwgxhlsldljmdba 3 1551374768

5.

sllplcpzpwgxhlsldljmdba 1551374019

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।