TOP- 5 NEWS 11 FEBRUARY : आज की 5 बड़ी खबरें - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

TOP- 5 NEWS 11 FEBRUARY : आज की 5 बड़ी खबरें

एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन को अब दुनिया ने भी सलाम कर दिया है। एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी दे दी है।

1 – Oxford-AstraZenecaVaccine : WHO की हरी झंडी, 65 पार और कोरोना के नए वैरिएंट पर भी है असरदार
एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन को अब दुनिया ने भी सलाम कर दिया है। एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी दे दी है। डब्ल्यूएचओ के एक्सपर्ट्स ने इस वैक्सीन पर उठ रहे सभी सवालों-शंकाओं को दूर करते हुए कहा कि 65 साल से अधिक उम्र के लोगों पर इस टीके का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इस वैक्सीन का इस्तेमाल वहां भी किया जा सकता है, जहां कोरोना के नए वैरिएंट सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्ट्रैटेजिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट्स (SAGE) ने दो खुराक वालीं कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल कब और कैसे किया जाए, इसके लिए एक सिफारिश जारी की है। बता दें कि इस वैक्सीन को अभी डब्ल्यूएचओ की ओर से आपात इस्तेमाल की मंजूरी भी लेनी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से यह घोषणा ऐसे वक्त में आई है, जब वैक्सीन को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह अधिक उम्र के लोगों पर प्रभावी होगा, क्या यह साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन पर कारगर साबित होगा? जबकि कोरोना वायरस से सबसे अधिक पूरी दुनिया में बुजुर्ग ही प्रभावित हुए हैं। 
2 – MYANMAR COUP : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिखाई सख्ती, म्यांमार के सैन्य शासन के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के आदेश
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को म्यांमार के सैन्य शासन के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं। दरअसल, अमेरिका की यह सख्ती तब देखने को मिली है, जब इस दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में इस महीने सैन्य तख्तापलट के जरिए सेना ने सत्ता संभाल लिया और आंग सान सू की समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। जो बाइडेन ने कहा कि वह एक कार्यकारी आदेश जारी कर रहे हैं, जिससे म्यांमार के जनरल अमेरिका में एक अरब डॉलर की संपत्ति का उपयोग नहीं कर पायेंगे। बाइडेन ने कहा कि सेना को सत्ता छोड़ देना चाहिए और देश के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। गौरतलब है कि म्यांमार में प्रदर्शन पर लगे प्रतिबंध की अवहेलना करते हुए बुधवार को लोग एक बार फिर देश में सेना के तख्तापलट के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। 
3 – Ministry of Health : भारत में वैक्सीन से अब तक एक भी मौत नहीं हुई, सेफ हैं दोनों टीके
पहले चरण में सफलता पूर्वक हेल्फ वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है. दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जा रहा है और तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि कोविड -19 वैक्सीन पाने वाले व्यक्तियों में भारत की मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है। अब तक टीकाकरण के बाद केवल 23 लोगों की मौत दर्ज की गई है, कुल टीकाकरण से होने वाली मौतों का प्रतिशत 0.0003% है, 23 मौतों में से नौ लोगों की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि 14 की मौत अस्पताल के बाहर दर्ज है। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी मौत को कोविड -19 टीकाकरण से नहीं जोड़ा गया है, इस तथ्य पर प्रकाश डाला गया है कि भारत में उपयोग के लिए स्वीकृत दोनों टीके सर्वोच्च रूप से सुरक्षित हैं।
4 – मेट्रो फेज-4 के लिए डीडीए देगा 1000 करोड़, तीसरे रिंग रोड को मिले 100 करोड़
दिल्ली में मेट्रो फेज-4 के तहत रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा। दिल्ली में मेट्रो फेज के विकास के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 1 हजार करोड़ रुपए देगा। जिनमें से 400 करोड़ रुपए वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिए जाएंगे। इस सेक्शन के बनने से बाहरी दिल्ली के कई इलाके सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे। यह लाइन मौजूदा रेड लाइन के रिठाला स्टेशन से शुरू होगी। यहां एक इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। इस रूट पर कुल 19 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें 14 एलिवेटेड जबकि पांच भूमिगत मेट्रो स्टेशन होंगे। इस पूरे लाइन की लागत करीब 2,714 करोड़ रुपये आएगी। उसमें सबसे बड़े 21.73 किलोमीटर वाले रिठाला-बवाना-नरेला वाले कॉरिडोर पर लाइट मेट्रो चलाई जा सकती है। बजट प्रस्ताव में बाहरी दिल्ली को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले अर्बन एक्सटेंशन रोड -2 (तीसरा रिंग रोड) के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 
5 – 10 साल में सबसे गर्म रहा 10 फरवरी, हवा की हालत ‘बहुत खराब’
अब गर्मी ने भी धीरे धीरे दस्तक देना शुरू कर दिया है। सर्दी के नित नए रिकॉर्ड बनाने के साथ गर्मी की शुरुआत से पहले ही पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है। इस वजह से 10 फरवरी का दिन बढ़े हुए अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म दर्ज किया गया है। इस बीच दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ बनी हुई है। आज दिल्ली का एक्यूआई 320 दर्ज किया गया है। सवेरे राजधानी के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा भी रहा। पिछले कई दिनों से दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। बुधवार को भी तेज धूप के कारण दिन में कई लोग कुछ देर के लिए छाव का भी सहारा लेते दिखे। आने वाले दिनों में दिन के तापमान में और वृद्धि दर्ज होगी और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।