TOP 5 NEWS JANUARY : आज की 5 सबसे बड़ी खबरें - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

TOP 5 NEWS 03 JANUARY : आज की 5 सबसे बड़ी खबरें

वर्तमान में भारत में कोरोना की छह वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल जारी है। इनमें कोवीशिल्ड और कोवैक्सिन भी शामिल है।

1 – कोरोना वैक्सीन : DGCI की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस, वैक्सीन को लेकर होगा बड़ा ऐलान
वर्तमान में भारत में कोरोना की छह वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल जारी है। इनमें कोवीशिल्ड और कोवैक्सिन भी शामिल है। बता दें कि कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को हरी झंडी मिलने के बाद आज कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। दरअसल, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी (DGCI) ने आज सुबह 11 बजे कोविड-19 वैक्सीन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, जिसमें किसी बड़े ऐलान की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इस पर DGCI की आखिरी मंजूरी मिलना बाकी है। वहीं शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सटी और एस्ट्राजेनेका के साथ सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की बनाई कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। शनिवार को देशभर में चले ड्राई रन का जायजा लेने के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भी यह बताया था कि पहले चरण में देशभर के करीब 3 करोड़ लोगों को मुफ्त कोरोना टीका लगाया जाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा था कि इसे मंजूरी देने से पहले किसी भी प्रोटोकॉल के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
2 – दिल्ली-एनसीआर : कुछ इलाकों में हल्की बारिश
रविवार को सुबह दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली, कुछ जगहों पर हल्की गरज भी देखने को मिली। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले चेतावनी दी थी कि दिल्ली में हवाओं की गति बढ़ने के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज चेतावनी दी है कि दक्षिण-दिल्ली के कुछ हिस्सों (अयानगर, डेरामंडी, तुगलकाबाद) और हरियाणा के कुछ जिलों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।
3 – हिमाचल : मनाली में भीषण बर्फबारी से सड़कें बंद, 500 से ज्यादा यात्री फंसे
हिमाचल प्रदेश के मनाली में भीषण बर्फबारी के बीच 500 से ज्यादा पर्यटक फंस गए हैं। शनिवार रात 8 बजे तक इन्हें बचाने के लिए टीम पहुंची है और बचाव कार्य जारी है। हिमाचल प्रदेश में मौसम को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। मनाली के सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट रमन घरसांगी ने बताया कि यातायात को दोबारा चालू करने की कोशिश की जा रही है। शनिवार रात 8 बजे रेसक्यू टीम ढूंढी पहुंची। फंसे हुए लोगों को मदद पहुंचाने के लिए बचाव टीम के साथ करीब 20 रेसक्यू वाहन भी भेजे गए हैं। टैक्सियां और 48 सीटर बस भी कुलांग भेजी गई है ताकि बचाए गए लोगों को दूसरी जगह ले जाया जा सके। बचाव कार्य अभी भी जारी है। बता दें कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए मंगलवार को ‘येलो अलर्ट’ जारी कर यहां भारी बर्फबारी का अनुमान जताया था। 
4 – POLLUTION : अब बिहार के हर प्रमंडल मुख्यालय में खोली जाएगी जांच लैब
बिहार के सभी प्रमंडल मुख्यालयों में राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय कार्यालय और लैब खोले जाने की योजना है। तब प्रदूषण की रोकथाम पर प्रभावी उपाय हो सकेंगे। फिलहाल, राज्य में केवल मुजफ्फरपुर और बरौनी में ही पर्षद का क्षेत्रीय कार्यालय है। जबकि पटना, गया और पूर्णिया के क्षेत्रीय कार्यालय और लैब तो पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पर्षद मुख्यालय में ही चल रहे हैं। प्रदूषण की स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है। बिहार के पटना, गया और मुजफ्फरपुर शहर देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में लगातार शामिल रहे हैं। असल में प्रदूषण की मार तो राज्य के बाकी शहर भी झेल रहे हैं लेकिन वहां इसे नापने की कोई सुविधा नहीं है। हालांकि राज्य सरकार अब विभिन्न जिलों में वायु गुणवत्ता मापने के 24 नए स्टेशन स्थापित करने जा रही है। महज मुख्यालय से राज्यभर में प्रदूषण की स्थिति और उसके रोकथाम के उपायों पर नजर और अमल की स्थिति देख पाना संभव नहीं है।
5 – पाकिस्तान : सरकार के खिलाफ विपक्ष का रैली, इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने की तैयारी
पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने पीटीआई सरकार के खिलाफ विरोध तेज कर दिया है। इसके लिए उन्होंने रविवार को बड़वालपुर में राजनीतिक रैली का नेतृत्व करने का फैसला किया है। पीएमएल-एन के नेता बालिघ-उर-रहमान ने कहा है कि सरकार विपक्ष के आंदोलन का सामना कर रही है। द न्यूज इंटरनेशनल ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता यूसुफ रजा गिलानी भी इस रैली में शामिल होंगे। रैली बांद्रा ब्रिज, मॉडल टाउन सी चौक, फतेह चौक, मॉडल टाउन बी से होकर गुजरेगी और टोल प्लाजा सतलुज ब्रिज तक जाएगी और उम्मीद है कि तीनों – फजलुर रहमान, मरियम नवाज और यूसुफ रजा गिलानी – रैली को चौक सिरैकी में संबोधित करेंगे। हालांकि, जैसा कि द न्यूज इंटरनेशनल ने बताया है कि जिला पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रशासन ने अभी तक रैली के लिए अनुमति नहीं दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।