ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एलएसी पर चीन की घुसपैठ और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-29 मैच का भी विरोध किया है।
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को होने वाले टी-20 मैच के खिलाफ भारत में सुर मुखर हो रहे हैं। ओवैसी से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और तारकिशोर प्रसाद इस मैच का विरोध कर चुके हैं। AIMIM प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारे नौ सैनिक मारे गए हैं और भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से टी-20 मैच खेलेगा।
चीन पर बोलने से डरते हैं PM मोदी
चीन मुद्दे और पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री पर हमलावर होते हुए ओवैसी कहा कि पीएम मोदी कभी भी 2 चीजों पर नहीं बोलते हैं, वो हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि और लद्दाख में चीन घुसपैठ। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम चीन पर बोलने से डरते हैं।
बिहार के लोगों पर हमला हुआ लेकिन PM चुप
ओवैसी ने कहा कि जब पाकिस्तान ने पुलवामा पर हमला किया तो मोदी ने कहा कि हम घर में घुसकर मारेंगे तो हमने कहा कि मारो। लेकिन अब जब चीन डोकलाम, डेपसांग में बैठा है और भारत के प्रधानमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। हमारे बिहार के लोगों पर हमला हुआ लेकिन पीएम मोदी चुप रहे।
J&K: 'टारगेट किलिंग' के मद्देनजर इमरजेंसी एडवाइजरी जारी, पुलिस-आर्मी कैंप में लाए जाएंगे बाहरी मजदूर
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। रविवार को कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने दो बिहारी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं अब तक बीते 15 दिनों के अंदर आतंकियों ने 13 आम नागरिकों को निशाना बनाया है। गैर-स्थानीय मजदूरों और कामगारों ने कश्मीर से पलायन शुरू कर दिया है।