BREAKING NEWS

सड़क हादसे में 40 यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत; 30 से अधिक घायल◾Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾ओडिशा ट्रेन हादसे मामले में लालू प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की◾

अंकिता भंडारी मर्डर केस : हाई कोर्ट ने SIT से 11 नवंबर तक मांगी जांच की स्थिति रिपोर्ट

उत्तराखंड में सितम्बर महीने में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच समिति (एसआईटी) से नैनीताल हाई कोर्ट ने 11 नवम्बर तक जांच स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की सिंगल बेंच ने हत्या की CBI जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए एसआईटी को 11 नवंबर तक जांच की स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। 

आरोप है कि अंकिता की हत्या के बाद यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट के कहने पर पर पौड़ी जिले के वनंतरा रिजॉर्ट में बुलडोजर चलाकर अपराध से जुड़े अहम सबूत नष्ट कर दिए गए। कोर्ट ने एसआईटी से रिपोर्ट में उन सबूतों का ब्योरा देने को कहा है, जो रिसॉर्ट साइट को बुलडोजर चलाने से पहले एकत्र किए गए थे।  

7 दिनों बाद मिली अंकिता की लाश

गौरतलब है कि पौडी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी गंगा भोगपुर क्षेत्र में वनतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी और बीते 18-19 सितंबर से गायब थी। हत्या के 7 दिनों बाद ऋषिकेश में चिल्ला पावर हाउस के पास से अंकिता का शव बरामद किया गया। 

BJP नेता समेत 3 गिरफ्तार 

अंकिता की हत्या मामले में हरिद्वार के बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। घटना के बाद से पूरे राज्य में अंकिता के लिए न्याय और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग उठ रही है। वहीं अंकिता के चैट से खुलासा हुआ था कि रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य की उस पर बुरी नजर थी। वो बार-बार अंकिता के करीब आने की कोशिश करता था। 

इतना ही नहीं आरोपी ने अंकिता को अपने पास वाले कमरे में शिफ्ट होने के लिए मजबूर किया था। जबकि इससे पहले अंकिता को स्टाफ वाला कमरा दिया गया था। अंकिता ने अपने चैट में दोस्त को बताया है कि पुलकित ने उसे कहा था कि रिजॉर्ट में काफी गेस्ट आने वाले हैं, इसलिए अंकिता कुछ दिनों के लिए उसके साथ वाले कमरे में शिफ्ट हो जाए, ये कमरा जॉइंट था। 

हालांकि, चैट में अंकिता के दोस्त ने उससे साफ पूछा है कि क्या यह सेफ है? जिसपर अंकिता ने जवाब दिया कि "हाँ अभी तक तो सब ठीक है।" एक रिपोर्ट के अनुसार चैट में यह भी खुलासा हुआ हैं की अंकिता को पुलकित ने मोलेस्ट भी किया था। बाद में उसने माफी मांग ली थी।