बंगाल विधानसभा चुनाव में अभी कुछ महीने शेष हैं लेकिन उससे पहले राज्य की सियासत तेज है। बीजेपी के दो सौ से ज्यादा सीटें जीतने के दावे के बीच टीएमसी को जिताने की कवायद में जुटे प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी को दहाई का आंकड़ा पार करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा। किशोर के इस दावे पर बीजेपी ने पलटवार किया।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा, बीजेपी की बंगाल में जो सुनामी चल रही हैं, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा।
पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की मौजूदा सरकार को एक बार फिर सत्ता पर बैठाने की कवायद में जुटे प्रशांत किशोर ने कहा कि 'मीडिया ने बीजेपी को लेकर जरूरत से ज्यादा ही प्रचार प्रसार किया हुआ है। मगर वास्तविकता यह है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दहाई के आंकड़ा पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा।'भाजपा की बंगाल में जो सुनामी चल रही हैं, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 21, 2020
प्रशांत किशोर ने अपने इस ट्वीट को सेव करने की अपील की है और कहा कि अगर बीजेपी का प्रदर्शन इससे बेहतर रहता है तो वह ट्विटर छोड़ देंगे। बता दें कि ममता बनर्जी के खास माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी के टीएमसी से अलग होने की कई वजहों में एक वजह प्रशांत किशोर भी माने जाते हैं।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे के दौरान राज्य कि ममता सरकार पर जमकर वार किया। उन्होंने कहा कि ममता के राज में बंगाल राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार में नंबर वन हो गया है। बंगाल में परिवर्तन निश्चित है और भाजपा की सरकार बनने पर बंगाल का ही धरती पुत्र यहां का अगला मुख्यमंत्री बनेगा।