महाराष्ट्र में उद्भव गुट को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के जाने माने नेता व सांसद संजय राउत का दाहिना हाथ माने जाने वाले भाऊ साहेब चौधरी ' उद्धव बालासाहेब ठाकरे' का दामन छोड़ शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बीते कल मुख्यमंत्री के नागपुर स्थित सरकारी आवास रामगिरी में 'बालासाहेबची शिवसेना' में प्रवेश किया।
भाऊ साहेब चौधरी ने शिंदे सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी के ढाई साल के कार्यकाल के दौरान नासिक जिले में कई कार्य नहीं हुए, जबकि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने पिछले 5 महीनें में काफी अच्छा कार्य किया है। उनके कार्यकाल से प्रभावित होकर ही उन्होंने शिंदे गुट में शामिल होने का फैसला लिया है। उन्होंने पिछले कल मुख्यमंत्री के नागपुर स्थित सरकारी आवास रामगिरी पर एक कार्यक्रम में भाऊ साहेब चौधरी ने शिंदे गुट में प्रवेश किया।
संजय राउत ने किया ट्वीट
बीते कल भाऊ साहेब चौधरी के नागपुर रवाना होने की ख़बरें सामने आईं, तो इस बीच संजय राउत का एक ट्वीट भी सामने आया था, जिसमे उन्होंने लिखा था कि चौधरी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और यह उद्धव ठाकरे के आदेश पर किया गया है।
शिवसेना नाशिक जिल्हा संपर्क प्रमुख भाऊ चौधरी यांची शिवसेना तसेच संपर्क प्रमुख पदावरून हकालपट्टी करण्यात येत आहे.शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे यांच्या आदेशाने ही कारवाई करण्यात येत आहे@OfficeofUT
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 21, 2022
बता दें कि पिछले दिनों ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि चौधरी जल्द उद्धव गुट का दामन छोड़कर शिंदे घुट में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले पात्रा चॉल घोटाले में गिरफ्तार संजय राउत की भाऊ साहेब चौधरी ने ही जमानत दी थी।