दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है और अभी तक के रुझानों से आम आदमी पार्टी का सत्ता में फिर से आना तय है। मतगणना के परिणाम को लेकर हर नेता अपना- अपना मत रख रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अपनी बात रखते हुए यह बता दिया कि उन्हें पहले से मालूम था की आप ही दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी।
कमलनाथ से जब दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में पुछा गया तब उन्होंने इसके जवाब में कहा कि हम पहले से जानते थे कि ऐसा होगा। कमलनाथ ने इस मौके पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में तो वे पहले से जानते थे लेकिन सवाल यह है कि - बीजेपी का क्या हुआ जो बड़े-बड़े दावे कर रही थी? उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता भाजपा का चेहरा पहचान रही है।
CAA से किसी को खतरा नहीं, यह कानून नागरिकता देने के लिए लाया गया : सुनील बंसल
कांग्रेस नेता ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल भाजपा का कोई भी नेता बेरोजगारी को लेकर बात नहीं करता है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और उसका क्या हाल हो रहा है। अब जनता भी भाजपा के असली चेहरे को पहचानने लगाए हैं।