मुंबई के हाई प्रोफाइल ड्रग्स मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे एनसीबी के मुंबई इकाई प्रमुख समीर वानखड़े एनसीबी प्रमुख एस एन प्रधान से मुलाकात करने पहुंच गए हैं। क्रूज ड्रग मामले की जांच में समीर वानखड़े ने अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया है। कथित रिश्वतखोरी के आरोप के संबंध में मंगलवार को अधिकारी वानखेड़े एनसीबी के महानिदेशक से मुलाकात करने पहुंचे हुए हैं।
वानखेड़े ने अपने ऊपर सभी आरोप निराधार बताए
बताया जा रहा है कि उनपर लगे आरोपों पर पूछताछ हो सकती है। इसके अलावा समीर वानखड़े एनसीबी के दूसरे गेट से अंदर पहुंचे। वहीं उनके समर्थन में कुछ लोग एनसीबी दफ्तर पहुंचे हुए हैं। हालांकि देर रात दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने ऊपर सभी आरोप निराधार बताए हैं। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के खिलाफ वसूली गिरोह चलाने समेत विभिन्न आरोपों वाला एक पत्र जारी किए जाने के बाद एजेंसी के उप महानिदशेक एम. अशोक जैन ने मंगलवार को कहा कि वे मामले में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के भीतर ‘वसूली का गिरोह’ चलाया जा रहा है
इससे पहले मलिक ने कहा था कि वह ‘‘समीर वानखेड़े की विभिन्न गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में एनसीबी में किसी के’’ लिखे एक पत्र को एजेंसी के डीजी एस एन प्रधान को भेज रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्री ने कहा कि एनसीबी को पत्र में लिखे 26 आरोपों की जांच करनी चाहिए जिसमें आरोप लगाया गया है कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के भीतर ‘वसूली का गिरोह’ चलाया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर एक पत्र मिला है’’ और ‘‘आवश्यक कार्रवाई’’ करेंगे
पत्र के बारे में पूछे जाने पर जैन ने यहां एनसीबी कार्यालय के बाहर पत्रकारों से कहा कि उन्हें ‘‘व्हाट्सएप पर एक पत्र मिला है’’ और वे ‘‘आवश्यक कार्रवाई’’ करेंगे। इस महीने की शुरुआत में एक क्रूज जहाज पर एजेंसी की छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए गए अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका का बंबई उच्च न्यायालय में एनसीबी द्वारा विरोध किए जाने पर जैन ने कहा कि वह मामले के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे। एजेंसी ने जहाज पर मादक पदार्थ जब्त किए जाने का दावा किया है।
BJP खुद को मानती है केंद्रीय जांच एजेंसियों का आका, याद रखें कि लोकतंत्र में हमेशा होता है बदलाव : शिवसेना
