गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से कुछ देर पहले कांग्रेस ने बनासकांठा जिले में भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दांता सीट से कांग्रेस विधायक कांति खराड़ी पर हमला हुआ है। कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लाधू पारघी ने कांति खराड़ी पर हमला किया।
कांति खराड़ी ने कहा कि वह अपने वोटरों के पास जा रहे थे। इसी बीच भाजपा प्रत्याशी लधू पारघी ने लालकृष्ण बराड़ और उनके भाई वदन के साथ मिलकर मुझ पर हमला कर दिया। उनके हाथों में हथियार थे और उन पर तलवारों से हमला किया गया था। उनकी कार बामोदरा चौराहा से जा रही थी, तभी भाजपा प्रत्याशी ने उनका रास्ता रोक लिया। जब उसने लोगों को आते देखा तो लौटने का फैसला किया, लेकिन इसी बीच और लोग उसकी ओर आने लगे और उस पर हमला कर दिया।
कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वो लापता हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 4, 2022
कांग्रेस ने EC के अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा।
भाजपा सुन ले - न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे। #DaroMat
कांति खराड़ी ने आगे कहा कि जो कुछ भी हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है। वह अपने क्षेत्र में हो रहे चुनाव के कारण वहां जा रहे थे। उन्हें पता था कि मलौल यहां गर्म है, इसलिए उन्होंने भागने का फैसला किया। जब उनकी कार वापस जाने लगी तो कार पर पीछे से हमला कर दिया गया।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। राहुल का कहना है कि भाजपा के गुंडों ने कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी कांतिभाई खराड़ी पर बेरहमी से हमला किया है।